ETV Bharat / bharat

'नवरात्रि के पहले दिन मछली लहराई, आखिरी दिन 'मां' की गाली, यही RJD का संस्कार है' - Abusive Comment On Chirag Paswan

Abusive Comment On Chirag Paswan : चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया और कहा कि जिसे तेजस्वी छोटी बात कहकर तूल न देने की बात कह रहे हैं वास्तव में उसपर खून खौल रहा है. उन्होंने सख्त आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि ये आरजेडी के संस्कारों को दर्शाता है और 1990 के जंगलराज की आहट की याद दिलाता है. पढ़ें पूरी खबर-

Chirag Paswan
Chirag Paswan
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 4:07 PM IST

चिराग पासवान का आरोप और तेजस्वी की प्रतिक्रिया

पटना : एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान की मां को तेजस्वी की चुनावी सभा में गाली विवाद ने तूल पकड़ लिया है. चिराग पासवान ने इस मामले में कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. चिराग पासवान ने कहा कि ये जंगलराज की आहट है. 1990 के दशक में भी कुछ ऐसा ही होता था. तब मां-बहनों का घर से निकला दूभर था. तेजस्वी के सामने ही इस तरह की गाली देना और गाली देने वाले पर कार्रवाई न करना ये आरजेडी के संस्कार को दर्शाता है.

''नवरात्रि के पहले दिन मछली लहराकर शक्ति का अपमान किया और आखिरी दिन मां को गाली देकर उन्होंने अपने संस्कारों का परिचय दे दिया. कार्रवाई करने की बजाय तेजस्वी उस कार्यकर्ता के बचाव में उतर गए हैं. ये जंगलराज की आहट नहीं है तो क्या है?''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

'पहले मछली लहराई अंतिम दिन मां को गाली' : चिराग पासवान ने करारा हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से आरजेडी ने नवरात्रि के पहले दिन मछली लहराकर सनातन शक्ति का अपमान किया. आखिरी दिन उन्हीं की सभा में मां स्वरूपा शक्ति को गाली देकर एक महिला का अपमान किया. यही आरजेडी का संस्कार है. जिसे तेजस्वी छोटी सी बात कहकर इग्नोर कर रहे हैं उसपर मेरा खून खौल रहा है. किसी भी बेटे या बेटी का खून खौलेगा. राबड़ी देवी मेरी मां हैं और मेरी सभा में कोई ऐसा करता तो मैं उसे वहीं मुहंतोड़ जवाब देता.

''आपकी खामोशी मौन समर्थन है, उन लोगों के लिए जो आपके सामने गाली दे रहे हैं. आप कहते है कि मैंने सुना नहीं, भाई खून खौलता है. अगर किसी की मां को गाली दी जाएगी तो हर किसी का खूल खौलेगा. इसे कवरअप किया जा रहा है. सोचिए उस व्यक्ति की हिम्मत कैसी है कि तेजस्वी यादव के सामने चिराग पासवान के परिवार को गाली दी जाती है और वो कुछ नहीं बोलते हैं.''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

तेजस्वी को नहीं सूझ रहा जवाब? : वहीं जब इस मामले में तेजस्वी की प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने सवाल सुनते ही 'कोई और सवाल' पूछने को कह दिया. तेजस्वी ने इतना जरूर कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बिहार से चौंकाने वाला नतीजा आएगा. वहीं चिराग ने तेजस्वी यादव के इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उनके लिए वाकई नतीजे चौंकाने वाले होंगे क्योंकि पिछली बार वो 1 सीट जीतने में कामयाब रहे लेकिन इस बार वो भी सीट हारेंगे. बिहार की 40 की 40 सीट एनडीए जीतेगी.

चुनाव आयोग से गालीकांड की शिकायत : बता दें कि तेजस्वी यादव जमुई में आखिरी दिन पहले चरण के चुनाव प्रचार में गए थे. उनकी सभा में कार्यकर्ता अभद्रता करते हुए चिराग पासवान की मां को गाली दी और अपशब्द कहा. इस मामले में एनडीए के घटक दलों ने चुनाव आयोग से भी शिकायत दर्ज कराई है. अभी तक संबंधित कार्यकर्ता पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-

चिराग पासवान का आरोप और तेजस्वी की प्रतिक्रिया

पटना : एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान की मां को तेजस्वी की चुनावी सभा में गाली विवाद ने तूल पकड़ लिया है. चिराग पासवान ने इस मामले में कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. चिराग पासवान ने कहा कि ये जंगलराज की आहट है. 1990 के दशक में भी कुछ ऐसा ही होता था. तब मां-बहनों का घर से निकला दूभर था. तेजस्वी के सामने ही इस तरह की गाली देना और गाली देने वाले पर कार्रवाई न करना ये आरजेडी के संस्कार को दर्शाता है.

''नवरात्रि के पहले दिन मछली लहराकर शक्ति का अपमान किया और आखिरी दिन मां को गाली देकर उन्होंने अपने संस्कारों का परिचय दे दिया. कार्रवाई करने की बजाय तेजस्वी उस कार्यकर्ता के बचाव में उतर गए हैं. ये जंगलराज की आहट नहीं है तो क्या है?''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

'पहले मछली लहराई अंतिम दिन मां को गाली' : चिराग पासवान ने करारा हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से आरजेडी ने नवरात्रि के पहले दिन मछली लहराकर सनातन शक्ति का अपमान किया. आखिरी दिन उन्हीं की सभा में मां स्वरूपा शक्ति को गाली देकर एक महिला का अपमान किया. यही आरजेडी का संस्कार है. जिसे तेजस्वी छोटी सी बात कहकर इग्नोर कर रहे हैं उसपर मेरा खून खौल रहा है. किसी भी बेटे या बेटी का खून खौलेगा. राबड़ी देवी मेरी मां हैं और मेरी सभा में कोई ऐसा करता तो मैं उसे वहीं मुहंतोड़ जवाब देता.

''आपकी खामोशी मौन समर्थन है, उन लोगों के लिए जो आपके सामने गाली दे रहे हैं. आप कहते है कि मैंने सुना नहीं, भाई खून खौलता है. अगर किसी की मां को गाली दी जाएगी तो हर किसी का खूल खौलेगा. इसे कवरअप किया जा रहा है. सोचिए उस व्यक्ति की हिम्मत कैसी है कि तेजस्वी यादव के सामने चिराग पासवान के परिवार को गाली दी जाती है और वो कुछ नहीं बोलते हैं.''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

तेजस्वी को नहीं सूझ रहा जवाब? : वहीं जब इस मामले में तेजस्वी की प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने सवाल सुनते ही 'कोई और सवाल' पूछने को कह दिया. तेजस्वी ने इतना जरूर कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बिहार से चौंकाने वाला नतीजा आएगा. वहीं चिराग ने तेजस्वी यादव के इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उनके लिए वाकई नतीजे चौंकाने वाले होंगे क्योंकि पिछली बार वो 1 सीट जीतने में कामयाब रहे लेकिन इस बार वो भी सीट हारेंगे. बिहार की 40 की 40 सीट एनडीए जीतेगी.

चुनाव आयोग से गालीकांड की शिकायत : बता दें कि तेजस्वी यादव जमुई में आखिरी दिन पहले चरण के चुनाव प्रचार में गए थे. उनकी सभा में कार्यकर्ता अभद्रता करते हुए चिराग पासवान की मां को गाली दी और अपशब्द कहा. इस मामले में एनडीए के घटक दलों ने चुनाव आयोग से भी शिकायत दर्ज कराई है. अभी तक संबंधित कार्यकर्ता पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 19, 2024, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.