ETV Bharat / bharat

पियक्कड़ों का ग्रैंड वेलकम: तिलक लगा, आरती उतार इस गांव में सुबह-शाम होता है शराबियों का सम्मान - drunkers welcome in chhindwara

छिंदवाड़ा जिले के सौसर तहसील के रंगारी गांव में शराबियों का तिलक लगाकर सम्मान किया जा रहा है. आखिर क्यों शराबियों का सम्मान किया जा रहा है? तिलक लगाकर क्यों आवभगत हो रही है? जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

drunkers welcome in chhindwara
छिंदवाड़ा में शराबियों का सम्मान (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 11:43 AM IST

Updated : May 23, 2024, 1:32 PM IST

छिंदवाड़ा। सामने शराब की दुकान, हाथों में पूजा की थाल लेकर खड़े ग्रामीण, मतलब किसी का सम्मान किया जा रहा है. लेकिन सम्मान किसका हो रहा यह जानकर आज हैरान रह जाएंगे. जी हां छिंदवाड़ा के रंगारी गांव में शराबियों का शाही वेलकम हो रहा है. आखिर क्यों ग्रामीणों ने शराबियों को गुड फील कराने का जिम्मा उठा रखा है. दरअसल यह विरोध का एक तरीका है. ग्रामीणों ने शराब दुकान हटाने के लिए विरोध का नया तरीका इजाद किया है, ताकि शर्मिदा होकर लोग शराब खरीदने दुकान तक न जाएं.

drunkers welcome in chhindwara
तिलक लगाकर किया शराबियों का सम्मान (Etv Bharat)

तिलक लगाकर, आरती उतारकर शराबियों का स्वागत

सौसर तहसील के रंगारी गांव में कंपोजिट शराब दुकान हटाने के लिए ग्रामीण करीब 15 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार को ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में आंदोलन किया. मंगलवार रात को ग्रामीणों ने शराब दुकान के सामने भजन कीर्तन भी किया, ताकि गांव की शराब दुकान कहीं दूसरी जगह खोल दी जाए. लेकिन जब ठेकेदार और प्रशासन नहीं माने तो अब शराब दुकान हटाने के लिए ग्रामीणों ने अनोखा तरीका अपनाया है. जिसमें शराब खरीदने आ रहे लोगों को तिलक लगाकर आरती उतारी जा रही है, ताकि वे शर्मिंदगी महसूस करें और शराब दुकान तक ना आए.

drunkers welcome in chhindwara
रंगारी गांव में शराब दुकान को हटाने की मांग (Etv Bharat)

गांव में नशा मुक्ति अभियान, पूजा की थाल देखकर भागे शराबी

कांग्रेस नेता भागवत महाजन में बताया कि ''रंगारी आध्यात्मिक विचारधारा वाला गांव है. यहां लंबे समय से नशा मुक्ति अभियान ग्रामीण चला रहे हैं. गांव में शराब दुकान खुलने से ग्रामीणों में गुस्सा है. इसे किसी दूसरी जगह खोलने के लिए कई बार आवेदन भी किया गया लेकिन प्रशासन ने नहीं सुनी. इसके लिए अब ग्रामीण ही अनोखा विरोध अपना रहे हैं. शराब दुकान के सामने जैसे ही ग्रामीण पूजा की थाली लेकर पहुंचे जो भी शराबी बोतल खरीद कर दुकान से बाहर आ रहा था उसे तिलक लगाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों के स्वागत से शराबी खुद को शर्मिंदा महसूस करने लगे और दुकान के सामने से तो कई शराबी भागते भी दिखाई दिए.

Rangari village People protest against liquor shop
शराब दुकान के विरोध में रंगारी गांव के लोग (Etv Bharat)

Also Read:

पूरा परिवार ही शराबी, ज्यादा सेवन करने से पति-पत्नी की मौत, दोनों बेटे भी नशे में बेसुध मिले - Couple Died Too Much Alcohol

शराबी हैडमास्टर नशे में धुत होकर पहुंचता है स्कूल, ब्लैकबोर्ड पर खुद नहीं लिख पाता 'सिंगरौली'

'तेरी आंख्या का यो काजल' शिक्षा के मंदिर में अश्लील गाने पर झूमी शिक्षिका, वीडियो वायरल

विधायक भी ग्रामीणों के समर्थन में, एसडीएम को दी थी चेतावनी

रंगारी और सौंसर में दो शराब दुकान खोले जाने का लगातार विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों के समर्थन में सौसर के विधायक विजय चौरे भी सड़कों पर उतरे थे दो दिन पहले ही ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय में विधायक ने प्रदर्शन किया. जब ज्ञापन लेने एसडीएम लेने नहीं पहुंचे थे तो विधायक ने एसडीएम को चेतावनी भी दी थी कि जो एसडीएम ढाई लाख लोगों के चुने हुए प्रतिनिधि से नहीं मिल सकता उसे उसके पद से हटा देना चाहिए. सौंसर आबकारी विभाग के एडीओ जीएल मरावी ने बताया कि ''गांव में शराब की कंपोजिट दुकान विभाग के तय मापदंडों के तहत खोली गई है. ग्रामीणों के विरोध के दौरान कोई भी घटना ना हो इस पर नजर रखी जा रही है.''

छिंदवाड़ा। सामने शराब की दुकान, हाथों में पूजा की थाल लेकर खड़े ग्रामीण, मतलब किसी का सम्मान किया जा रहा है. लेकिन सम्मान किसका हो रहा यह जानकर आज हैरान रह जाएंगे. जी हां छिंदवाड़ा के रंगारी गांव में शराबियों का शाही वेलकम हो रहा है. आखिर क्यों ग्रामीणों ने शराबियों को गुड फील कराने का जिम्मा उठा रखा है. दरअसल यह विरोध का एक तरीका है. ग्रामीणों ने शराब दुकान हटाने के लिए विरोध का नया तरीका इजाद किया है, ताकि शर्मिदा होकर लोग शराब खरीदने दुकान तक न जाएं.

drunkers welcome in chhindwara
तिलक लगाकर किया शराबियों का सम्मान (Etv Bharat)

तिलक लगाकर, आरती उतारकर शराबियों का स्वागत

सौसर तहसील के रंगारी गांव में कंपोजिट शराब दुकान हटाने के लिए ग्रामीण करीब 15 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार को ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में आंदोलन किया. मंगलवार रात को ग्रामीणों ने शराब दुकान के सामने भजन कीर्तन भी किया, ताकि गांव की शराब दुकान कहीं दूसरी जगह खोल दी जाए. लेकिन जब ठेकेदार और प्रशासन नहीं माने तो अब शराब दुकान हटाने के लिए ग्रामीणों ने अनोखा तरीका अपनाया है. जिसमें शराब खरीदने आ रहे लोगों को तिलक लगाकर आरती उतारी जा रही है, ताकि वे शर्मिंदगी महसूस करें और शराब दुकान तक ना आए.

drunkers welcome in chhindwara
रंगारी गांव में शराब दुकान को हटाने की मांग (Etv Bharat)

गांव में नशा मुक्ति अभियान, पूजा की थाल देखकर भागे शराबी

कांग्रेस नेता भागवत महाजन में बताया कि ''रंगारी आध्यात्मिक विचारधारा वाला गांव है. यहां लंबे समय से नशा मुक्ति अभियान ग्रामीण चला रहे हैं. गांव में शराब दुकान खुलने से ग्रामीणों में गुस्सा है. इसे किसी दूसरी जगह खोलने के लिए कई बार आवेदन भी किया गया लेकिन प्रशासन ने नहीं सुनी. इसके लिए अब ग्रामीण ही अनोखा विरोध अपना रहे हैं. शराब दुकान के सामने जैसे ही ग्रामीण पूजा की थाली लेकर पहुंचे जो भी शराबी बोतल खरीद कर दुकान से बाहर आ रहा था उसे तिलक लगाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों के स्वागत से शराबी खुद को शर्मिंदा महसूस करने लगे और दुकान के सामने से तो कई शराबी भागते भी दिखाई दिए.

Rangari village People protest against liquor shop
शराब दुकान के विरोध में रंगारी गांव के लोग (Etv Bharat)

Also Read:

पूरा परिवार ही शराबी, ज्यादा सेवन करने से पति-पत्नी की मौत, दोनों बेटे भी नशे में बेसुध मिले - Couple Died Too Much Alcohol

शराबी हैडमास्टर नशे में धुत होकर पहुंचता है स्कूल, ब्लैकबोर्ड पर खुद नहीं लिख पाता 'सिंगरौली'

'तेरी आंख्या का यो काजल' शिक्षा के मंदिर में अश्लील गाने पर झूमी शिक्षिका, वीडियो वायरल

विधायक भी ग्रामीणों के समर्थन में, एसडीएम को दी थी चेतावनी

रंगारी और सौंसर में दो शराब दुकान खोले जाने का लगातार विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों के समर्थन में सौसर के विधायक विजय चौरे भी सड़कों पर उतरे थे दो दिन पहले ही ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय में विधायक ने प्रदर्शन किया. जब ज्ञापन लेने एसडीएम लेने नहीं पहुंचे थे तो विधायक ने एसडीएम को चेतावनी भी दी थी कि जो एसडीएम ढाई लाख लोगों के चुने हुए प्रतिनिधि से नहीं मिल सकता उसे उसके पद से हटा देना चाहिए. सौंसर आबकारी विभाग के एडीओ जीएल मरावी ने बताया कि ''गांव में शराब की कंपोजिट दुकान विभाग के तय मापदंडों के तहत खोली गई है. ग्रामीणों के विरोध के दौरान कोई भी घटना ना हो इस पर नजर रखी जा रही है.''

Last Updated : May 23, 2024, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.