ETV Bharat / bharat

छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू की पत्नी ने कराया मुंडन, पति की जीत के लिए मांगी थी मन्नत, सामने आई ये तस्वीर - Chhindwara MPs Wife head shaved - CHHINDWARA MPS WIFE HEAD SHAVED

एक ओर जहां आज पति-पत्नी के रिश्तों में त्याग और समर्पण का भाव कम हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर शालिनी साहू जैसी पत्नी भी हैं, जिन्होंने पति के लिए त्याग और समर्पण की मिसाल पेश की है. हम बात कर रहें छिंदवाड़ा से नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू की पत्नी की, जिन्होंने पति की जीत के बाद मन्नत पूरी होने पर मुंडन करा लिया.

CHINDWARA MPS WIFE SHALINI GOT HER HEAD SHAVED
छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू की पत्नी ने कराया मुंडन (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 6:41 AM IST

छिन्दवाड़ा. बीजेपी के लिए चुनौती साबित होते रही छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कमलनाथ-नकुलनाथ का किला ढहाने वाले बीजेपी सांसद बंटी विवेक साहू फिर चर्चा में हैं. इस बार उनकी चर्चा उनकी पत्नी शालिनी की वजह से हो रही है. शालिनी ने विवेक बंटी साहू की जीत की मन्नत पूरी होने पर मुंडन करवाकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की है. मुंडन कराने के बाद बेटे कृष्णा के साथ शालिनी साहू नजर आईं.

Vivek bunty sahu wife and son
बेटे के साथ शालिनी साहू (ETV BHARAT)

बालाजी में कराया मुंडन

कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के युवा नेता बंटी विवेक साहू ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हराकर सबको चौंका दिया था. विवेक बंटी साहू की जीत के लिए उनकी पत्नी शालिनी साहू ने प्रण किया था कि अगर उनके पति नकुलनाथ को चुनाव हराकर छिंदवाड़ा के सांसद बन जाएंगे तो वह बालाजीपुरम में जाकर अपना मुंडन कराएंगी. प्रतिज्ञा के मुताबिक सांसद बंटी विवेक साहू की पत्नी बालाजीपुरम पहुंचीं और उन्होंने अपना मुंडन कराया है.

Vivek bunty sahu wife
छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू और उनकी पत्नी (ETV BHARAT)

पति के लिए किया था प्रचार, सास ने की दंडवत यात्रा

बंटी विवेक साहू के चुनाव जीतने के लिए पत्नी शालिनी साहू ने लोकसभा चुनाव के दौरान पूरी छिंदवाड़ा लोकसभा में घूम-घूम कर महिलाओं के साथ वोट मांगे थे. इसके साथ ही लगातार वे भगवान से मन्नतें भी कर रही थीं. इतना ही नहीं बंटी विवेक साहू की सास यानी शालिनी साहू की मां ने भी अपने दामाद के लिए मन्नत मांग रखी थी कि अगर उनके दामाद चुनाव जीत जाएंगे तो वह हनुमान मंदिर तक दंडवत यात्रा करेंगी. चुनाव परिणाम आने के बाद तुरंत उनकी सास जमीन पर लुढ़कते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंचीं थीं.

Read more -

शपथ लेते ही एक्शन में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, रेल व सड़क मंत्री से की नई मांग

1 लाख से ज्यादा वोटों से नकुलनाथ को हराया

छिंदवाड़ा लोकसभा से नौ बार सांसद रहने के बाद 2019 के चुनाव में जब कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे तो अपने बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से लोकसभा का चुनाव लड़ाया था और नकुलनाथ चुनाव जीत गए थे. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट बीजेपी के लिए हमेशा चुनौती साबित होती रही लेकिन बंटी विवेक साहू ने 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया और फिर उनकी पत्नी ने मन्नत के अनुसार अपना मुंडन कराया है.

छिन्दवाड़ा. बीजेपी के लिए चुनौती साबित होते रही छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कमलनाथ-नकुलनाथ का किला ढहाने वाले बीजेपी सांसद बंटी विवेक साहू फिर चर्चा में हैं. इस बार उनकी चर्चा उनकी पत्नी शालिनी की वजह से हो रही है. शालिनी ने विवेक बंटी साहू की जीत की मन्नत पूरी होने पर मुंडन करवाकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की है. मुंडन कराने के बाद बेटे कृष्णा के साथ शालिनी साहू नजर आईं.

Vivek bunty sahu wife and son
बेटे के साथ शालिनी साहू (ETV BHARAT)

बालाजी में कराया मुंडन

कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के युवा नेता बंटी विवेक साहू ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हराकर सबको चौंका दिया था. विवेक बंटी साहू की जीत के लिए उनकी पत्नी शालिनी साहू ने प्रण किया था कि अगर उनके पति नकुलनाथ को चुनाव हराकर छिंदवाड़ा के सांसद बन जाएंगे तो वह बालाजीपुरम में जाकर अपना मुंडन कराएंगी. प्रतिज्ञा के मुताबिक सांसद बंटी विवेक साहू की पत्नी बालाजीपुरम पहुंचीं और उन्होंने अपना मुंडन कराया है.

Vivek bunty sahu wife
छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू और उनकी पत्नी (ETV BHARAT)

पति के लिए किया था प्रचार, सास ने की दंडवत यात्रा

बंटी विवेक साहू के चुनाव जीतने के लिए पत्नी शालिनी साहू ने लोकसभा चुनाव के दौरान पूरी छिंदवाड़ा लोकसभा में घूम-घूम कर महिलाओं के साथ वोट मांगे थे. इसके साथ ही लगातार वे भगवान से मन्नतें भी कर रही थीं. इतना ही नहीं बंटी विवेक साहू की सास यानी शालिनी साहू की मां ने भी अपने दामाद के लिए मन्नत मांग रखी थी कि अगर उनके दामाद चुनाव जीत जाएंगे तो वह हनुमान मंदिर तक दंडवत यात्रा करेंगी. चुनाव परिणाम आने के बाद तुरंत उनकी सास जमीन पर लुढ़कते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंचीं थीं.

Read more -

शपथ लेते ही एक्शन में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, रेल व सड़क मंत्री से की नई मांग

1 लाख से ज्यादा वोटों से नकुलनाथ को हराया

छिंदवाड़ा लोकसभा से नौ बार सांसद रहने के बाद 2019 के चुनाव में जब कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे तो अपने बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से लोकसभा का चुनाव लड़ाया था और नकुलनाथ चुनाव जीत गए थे. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट बीजेपी के लिए हमेशा चुनौती साबित होती रही लेकिन बंटी विवेक साहू ने 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया और फिर उनकी पत्नी ने मन्नत के अनुसार अपना मुंडन कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.