ETV Bharat / bharat

छतरपुर की धसान नदी में अचानक आई बाढ़, सभी 48 लोगों का NDRF ने किया सुरक्षित रेस्क्यू - Chhatarpur Dhasan River Flood - CHHATARPUR DHASAN RIVER FLOOD

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में धसान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. जिससे 48 लोग बाढ़ में फंसे गए. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने सभी 48 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है.

CHHATARPUR DHASAN RIVER FLOOD
छतरपुर की धसान नदी में अचानक आई बाढ़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 9:57 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 10:31 PM IST

छतरपुर। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बदरा जमकर बरस रहे हैं. तेज बारिश के चलते कई जिलों में तो बाढ़ जैसे हालात हैं. नदी-नाले उफान पर हैं, तो कई निचली बस्तियों में पानी भर रहा है. ऐसा ही कुछ हाल छतरपुर में देखने मिल रहा है. मंगलवार को धसान नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से करीब 48 चरवाहे और मजदूर नदी के उस पार फंस गए थे. मौके पर पहुंचे प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने सभी का सुरक्षित रेस्क्यू किया.

छतरपुर की धसान नदी में अचानक आई बाढ़ (ETV Bharat)

टापू पर बने मंदिर में काम करने गए थे मजदूर

जानकारी के अनुसार घुवारा थाना क्षेत्र के कुटोरा के पास धसान नदी के एक टापू में लगभग 48 मजदूर एक मंदिर में काम कर रहे थे. इसी तरफ कुछ चरवाहे अपने जानवरों चराने के लिए नदी पार कर गए थे. इसी बीच धसान नदी में उफान आ गया और यह सभी लोग नदी में फंस कर रह गए. दोपहर 1 बजे से लगभग 48 लोग नदी के उस पार टापू नुमा स्थान पर फंस थे. मामले की सूचना प्रशासन को दी गई, लेकिन रेस्क्यू टीम लगभग शाम 5 बजे के बाद घटनास्थल पर पहुंची.

यहां पढ़ें...

वैनगंगा नदी का रौद्र रूप, जलस्तर बढ़ने से डूबे कई गांव, घर छोड़कर भाग रहे हैं लोग

अशोकगनर के मुंगावली में बारिश का कहर, छत पर बैठे लोग, नेशनल हाईवे 346 बंद

सभी 48 लोगों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पहले 30 मजदूर और चरवाहों को नदी के इस पार लाए. इसके बाद 18 लोग नदी के दूसरी ओर फंसे हुए थे. एनडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन बचे हुए 18 लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इस दौरान मौके पर बड़ा मलहरा एसडीएम प्रशांत अग्रवाल और एसडीओपी रोहित के अलावा प्रशासन और NDRF की टीम मौजूद थी. मध्य प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात कई जगहों पर देखने मिल रहे हैं, अशोकनगर में निचली बस्तियों में पानी भरने से लोग घरों के छत पर बैठे हैं. जबकि कई गांवों का शहर से कनेक्शन कट चुका है. वहीं बालाघाट की वैनगंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. पानी भरने से आसपास के ग्रामीण गांव छोड़कर जा रहे हैं.

छतरपुर। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बदरा जमकर बरस रहे हैं. तेज बारिश के चलते कई जिलों में तो बाढ़ जैसे हालात हैं. नदी-नाले उफान पर हैं, तो कई निचली बस्तियों में पानी भर रहा है. ऐसा ही कुछ हाल छतरपुर में देखने मिल रहा है. मंगलवार को धसान नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से करीब 48 चरवाहे और मजदूर नदी के उस पार फंस गए थे. मौके पर पहुंचे प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने सभी का सुरक्षित रेस्क्यू किया.

छतरपुर की धसान नदी में अचानक आई बाढ़ (ETV Bharat)

टापू पर बने मंदिर में काम करने गए थे मजदूर

जानकारी के अनुसार घुवारा थाना क्षेत्र के कुटोरा के पास धसान नदी के एक टापू में लगभग 48 मजदूर एक मंदिर में काम कर रहे थे. इसी तरफ कुछ चरवाहे अपने जानवरों चराने के लिए नदी पार कर गए थे. इसी बीच धसान नदी में उफान आ गया और यह सभी लोग नदी में फंस कर रह गए. दोपहर 1 बजे से लगभग 48 लोग नदी के उस पार टापू नुमा स्थान पर फंस थे. मामले की सूचना प्रशासन को दी गई, लेकिन रेस्क्यू टीम लगभग शाम 5 बजे के बाद घटनास्थल पर पहुंची.

यहां पढ़ें...

वैनगंगा नदी का रौद्र रूप, जलस्तर बढ़ने से डूबे कई गांव, घर छोड़कर भाग रहे हैं लोग

अशोकगनर के मुंगावली में बारिश का कहर, छत पर बैठे लोग, नेशनल हाईवे 346 बंद

सभी 48 लोगों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पहले 30 मजदूर और चरवाहों को नदी के इस पार लाए. इसके बाद 18 लोग नदी के दूसरी ओर फंसे हुए थे. एनडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन बचे हुए 18 लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इस दौरान मौके पर बड़ा मलहरा एसडीएम प्रशांत अग्रवाल और एसडीओपी रोहित के अलावा प्रशासन और NDRF की टीम मौजूद थी. मध्य प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात कई जगहों पर देखने मिल रहे हैं, अशोकनगर में निचली बस्तियों में पानी भरने से लोग घरों के छत पर बैठे हैं. जबकि कई गांवों का शहर से कनेक्शन कट चुका है. वहीं बालाघाट की वैनगंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. पानी भरने से आसपास के ग्रामीण गांव छोड़कर जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 23, 2024, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.