ETV Bharat / bharat

'तू आशिकी मारता है'....कहते हुए टीचर ने डंडे से 7वीं के छात्र की बेरहमी से कर दी पिटाई - Student Beaten by Teacher

Charkhi Dadri Student of Private School Brutally Beaten By Teacher : हरियाणा के चरखी दादरी में टीचर का टॉर्चर देखने को मिला है. आरोपों के मुताबिक टीचर ने 7वीं क्लास के बच्चे से कहा कि तू आशिकी मारता है और फिर उसकी बेरहमी से डंडे से पिटाई की गई. परिजनों के मुताबिक बच्चे की हालत ऐसी हो गई है कि वो ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा है. नाराज़ परिजनों ने लोगों के साथ मिलकर स्कूल के गेट पर हंगामा किया और ताला जड़ दिया.

Charkhi Dadri Student of Private School Brutally Beaten By Teacher Police investigating Case
टीचर ने डंडे से 7वीं के छात्र की बेरहमी से कर दी पिटाई
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 20, 2024, 9:34 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 9:48 PM IST

टीचर ने डंडे से 7वीं के छात्र की बेरहमी से कर दी पिटाई

चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी में छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. घटना के बाद पैरेंट्स ने लोगों के साथ मिलकर हंगामा किया और स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया. परिजनों ने पुलिस से पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

"तेरी हेयर स्टाइल देख, तेरी शर्ट के बटन खुले होते हैं"

निजी स्कूल में पिटाई के बाद छात्र को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे ने बताया कि टीचर ने उससे कहा कि तेरी हेयर स्टाइल देख, तेरी शर्ट के बटन खुले होते हैं. तू ऐसा ही करता है. इसके बाद उसे किसी ने पकड़ा और टीचर ने उसे लेटा कर डंडे से पीटा. वहीं स्टूडेंट के पिता के मुताबिक पिटाई के बाद बच्चे को बैठने में भी दिक्कत पेश आ रही है और उसे बुखार आ गया था. इसके बाद जब उन्होंने बच्चे पर ज़ोर डाला तब बच्चे ने स्कूल में घटी पूरी घटना बताई. उनके मुताबिक पिटाई के बाद टीचर ने बच्चे को पिटाई के बारे में किसी को ना बताने की धमकी दी थी और कहा था कि अगर इस बारे में उसने किसी को बताया तो बच्चे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : खेल के मैदान में जाने से रोकने पर स्कूली छात्र पर सवार हुआ हैवान, हेडमास्टर पर रॉड से दनादन वार कर फोड़ डाला सिर

ये भी पढ़ें : हरियाणा में स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले, मिड-डे मील में मिलेगी ताजी सब्जियां और सलाद

"तू आशिकी मारता है"

बच्चे के पिता ने आगे बताया कि उनका बेटा किसी लड़की के साथ खड़ा था. टीचर ने कहा कि तू आशिकी मारता है, फिर किसी ने उसको पकड़ा और फिर उसकी पिटाई कर दी गई. बाद में जब बच्चे के पिता ने स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की तो उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला और साथ ही राजनीतिक पहुंच की धमकी दी गई. इसके बाद वे ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ स्कूल पहुंचे और स्कूल गेट बंद कर अपना नाराज़गी जताई. हंगामे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. वहीं इस बारे में स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है. उनका पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बच्चों के माता-पिता को बड़ी राहत, दाखिले का टेस्ट नहीं ले सकेंगे स्कूल, नियम तोड़ने पर 25-50 हजार जुर्माना

टीचर ने डंडे से 7वीं के छात्र की बेरहमी से कर दी पिटाई

चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी में छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. घटना के बाद पैरेंट्स ने लोगों के साथ मिलकर हंगामा किया और स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया. परिजनों ने पुलिस से पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

"तेरी हेयर स्टाइल देख, तेरी शर्ट के बटन खुले होते हैं"

निजी स्कूल में पिटाई के बाद छात्र को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे ने बताया कि टीचर ने उससे कहा कि तेरी हेयर स्टाइल देख, तेरी शर्ट के बटन खुले होते हैं. तू ऐसा ही करता है. इसके बाद उसे किसी ने पकड़ा और टीचर ने उसे लेटा कर डंडे से पीटा. वहीं स्टूडेंट के पिता के मुताबिक पिटाई के बाद बच्चे को बैठने में भी दिक्कत पेश आ रही है और उसे बुखार आ गया था. इसके बाद जब उन्होंने बच्चे पर ज़ोर डाला तब बच्चे ने स्कूल में घटी पूरी घटना बताई. उनके मुताबिक पिटाई के बाद टीचर ने बच्चे को पिटाई के बारे में किसी को ना बताने की धमकी दी थी और कहा था कि अगर इस बारे में उसने किसी को बताया तो बच्चे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : खेल के मैदान में जाने से रोकने पर स्कूली छात्र पर सवार हुआ हैवान, हेडमास्टर पर रॉड से दनादन वार कर फोड़ डाला सिर

ये भी पढ़ें : हरियाणा में स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले, मिड-डे मील में मिलेगी ताजी सब्जियां और सलाद

"तू आशिकी मारता है"

बच्चे के पिता ने आगे बताया कि उनका बेटा किसी लड़की के साथ खड़ा था. टीचर ने कहा कि तू आशिकी मारता है, फिर किसी ने उसको पकड़ा और फिर उसकी पिटाई कर दी गई. बाद में जब बच्चे के पिता ने स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की तो उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला और साथ ही राजनीतिक पहुंच की धमकी दी गई. इसके बाद वे ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ स्कूल पहुंचे और स्कूल गेट बंद कर अपना नाराज़गी जताई. हंगामे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. वहीं इस बारे में स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है. उनका पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बच्चों के माता-पिता को बड़ी राहत, दाखिले का टेस्ट नहीं ले सकेंगे स्कूल, नियम तोड़ने पर 25-50 हजार जुर्माना

Last Updated : Apr 20, 2024, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.