चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने पहले हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है. अब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली कूच किया. दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे हैं. वहीं, आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए.
पुलिस हिरासत में हरियाणा आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता: चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में दिल्ली बीजेपी कार्यालय के धरने में शामिल होने जा रहे हरियाणा आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सुशील गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने सुशील गुप्ता को दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार किया है.
दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात: दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से अब तक 25 आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. ये सभी पंजाब और हरियाणा के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हैं. पुलिस को शक है कि वे आज पार्टी के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले थे. इसके अलावा कुछ अन्य कर्मियों को भी रोका गया है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों को बॉर्डर पर हिरासत में लिया गया है, उन्हें सत्यापन के बाद जाने की अनुमति दी जाएगी. बॉर्डर पर वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है.
दिल्ली में AAP का प्रदर्शन : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कथित धांधली के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी आज (शुक्रवार, 2 फरवरी को) दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
बीजेपी पर बरसे आप नेता गोपाल राय: वहीं, इस मामले में दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय का कहना है 'चंडीगढ़ में जिस तरह से भारतीय बेनकाब हुई है और जिस तरह से उन्होंने साजिश रची है, हम आज उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से पहले, उनकी पार्टी के विधायकों और पार्षदों को नजरबंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि उसका असली चेहरा जनता के सामने उजागर हो.
क्या है पूरा मामला?: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप टीटा को हराया. 16 वोट मिलने के साथ बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार ने जीत हासिल कर ली. INDIA गठबंधन उम्मीदवार कुलदीप को 12 वोट मिले. वहीं, 8 वोटों को इनवैलिड करार दिया गया.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम विवाद: हाई कोर्ट की शरण में INDIA गठबंधन, UT प्रशासन को 3 सप्ताह में देना होगा जवाब