अंबाला: हरियाणा के अंबाला में रेलवे मंडल ने धुंध के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. हालांकि अंबाला में अभी धुंध नहीं है, लेकिन पंजाब और गंगा-यमुना के बेल्ट में यूपी बिहार में धुंध पड़ रही है. जिसका असर ट्रेनों के परिचालन में पड़ रहा है. उसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं, कोविड के समय में जब ट्रेन को रिस्टोर किया गया था. तब नंबर के साथ उनको चलाया गया था. जिसमें उनको मेल एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया था. अब जनवरी से वो अपने पुराने नंबर के साथ चलेगा. हालांकि यात्रियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
धुंध में ट्रेनें प्रभावित: दिसंबर का महीना खत्म होने को है और अभी तक अंबाला रेलवे मंडल में धुंध नहीं पड़ी. हालांकि पंजाब और गंगा-यमुना बेल्ट में UP-बिहार और असम की तरफ फॉग पड़ रही हैं. जिसके चलते रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ गाड़ियों को कैंसिल करना पड़ा है. वहीं, जब कोविड के समय गाड़ियों को रिस्टोर किया गया था, तो उनको 0 नंबर के साथ चलाया गया था.
ट्रेन कैंसिल के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि हालांकि हमारे क्षेत्र हरियाणा में अभी धुंध नहीं है. लेकिन पंजाब और गंगा-यमुना बेल्ट में UP-बिहार और बंगाल में धुंध पड़ रही है. जिसका असर रेल के परिचालन में पड़ रहा है. उसी प्रकोशन में कुछ ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है.
पुराने नंबर के साथ चलेंगी ट्रेनें: वहीं, उन्होंने बताया कि कोविड के समय में जब ट्रेनों को रिस्टोर किया गया था, तो उनको 0 नंबर के साथ चलाया गया था और उन्हें मेल एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया था. अब नोटिफिकेशन आया है कि एक जनवरी से उन्हें पुराने नंबर के साथ चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हालांकि यात्रियों को इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन जो नंबर को लेकर कन्फ्यूजन रहता था वो दूर होगा.
ये भी पढ़ें: झज्जर के गन हाउस में ब्लास्ट, दुकान के उड़े परखच्चे, संचालक की मौत
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बीमार करने वाली हवा, संस्थानों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश, ग्रेप -4 लागू