नई दिल्ली: केंद्र ने पूर्व एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 'Z+' कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की है. यह सुरक्षा पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली सीआरपीएफ देगी. सरकार ने फैसला भारतीय अधिकारियों को खालिस्तानी आतंकवादी समूहों से बढ़ते खतरों को देखते हुए लिया है.
हाल ही में एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी के विश्लेषण में पाया कि कुछ अधिकारियों को खालिस्तानी समूहों से निशाना बना रहा है. इसलिए उन्होंने दिनकर गुप्ता को Z श्रेणी सुरक्षा कवर दिया गया है. इससे पहले पूर्व R&AW प्रमुख सामंत कुमार गोयल को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी.
अधिकारियों को मिल रही धमकी
इसके साथ ही सीआरपीएफ अब इन दो पूर्व शीर्ष अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान कर रही है. दोनों अधिकारी कुछ सप्ताह पहले रिटायर हुए थे. दोनों शीर्ष अधिकारियों को धमकी की रिपोर्टों के बाद सुरक्षा कवर दिया गया है. इन रिपोर्टों से सामने आया है कि अहम पदों पर काम कर चुके अधिकारियों को आतंकवादी समूहों से खतरा है.
खालिस्तानी समर्थक संस्थाएं पहले से ही कनाडा, ब्रिटेन में विभिन्न भारतीय राजनयिकों को धमकी दे रही हैं और हिंसक विरोध प्रदर्शन और सोशल मीडिया के माध्यम से चेतावनी जारी कर रही हैं.
निज्जर की हत्या के बाद आक्रमक हुए खालिस्तान समर्थक ग्रुप
ये संस्थाएं वॉन्टिड आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद और अधिक आक्रामक हो गई हैं, जिनकी पिछले साल जून में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पन्नून की हत्या के कथित प्रयास के लिए पूर्व रॉ प्रमुख का नाम पहले ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा घसीटा जा चुका है.
यह भी पढ़ें- गुवाहाटी एयरपोर्ट से ड्रग तस्कर गिरफ्तार, चकमा देने के लिए निकाली ऐसे तरकीब, जांच अधिकारी हैरान!