ETV Bharat / bharat

नीट पेपर लीक केस में CBI की कार्रवाई, धनबाद के झरिया से बंटी गिरफ्तार, रिमांड पर लेने की तैयारी - NEET Paper Leak Case

Paper Leak Solver Gang Member : नीट पेपर लीक केस में सीबीआई ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों को आमने सामने बैठकर पूछताछ की तैयारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी में से पहले अमित का मेडिकल टेस्ट होगा फिर उसे कोर्ट में पेश के 5 दिन की रिमांड पर मांगेगी. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
नीट पेपर लीक केस में सीबीआई की कार्रवाई जारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 3:33 PM IST

नीट पेपर लीक केस में सीबीआई की कार्रवाई जारी (Etv Bharat)

पटना : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कार्रवाई तेज कर दी है. सीबीआई की टीम ने पेपर लीक में संलिप्त कई आरोपियों को छापेमारी कर झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीबीआई ने झारखंड के झरिया से अमित सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है.

रिमांड मांगेगी सीबीआई : बंटी को गिरफ्तार करके पटना सीबीआई मुख्यालय लेकर पूछताछ की जा रही है. बंटी उर्फ अमित का सीबीआई पहला मेडिकल कराएगी, उसके बाद कोर्ट में पेश कर 5 दिनों की रिमांड मांगेगी. गौरतलब है की चार दिन पहले झारखंड के धनबाद से बंटी के भाई अमन सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उस समय उसके साथ बंटी भी मौजूद था, लेकिन बंटी फरार हो गया था.

नीट पेपर लीक में मुख्य आरोपी की तलाश : बंटी के बारे में जानकारी सीबीआई को अमन के माध्यम से ही मिली. बंटी को देर रात सीबीआई की टीम पटना लेकर आ गई है. पेपर लीक में बंटी और अमन से अन्य परीक्षा माफिया के बारे में भी सीबीआई सुराग इकट्ठा करेगी. जांच में अब तक यही सामने आया है कि इस पूरे पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया है, जिसने रॉकी के माध्यम से इस पूरे कांड को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार आरोपियों से क्रॉस क्वेश्चनिंग : सीबीआई अब दोनों भाई अमन सिंह और बंटी उर्फ अमित सिंह को आमने-सामने बैठाकर इंटेरोगेशन करेगी. दोनों रॉकी के लिए किस प्रकार काम करते थे और इस पूरे पेपर लीक में दोनों की भूमिका क्या रही यह सीबीआई पता लगाएगी. इसके अलावा ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और अन्य जो अभियुक्त रिमांड पर हैं, उनके सामने भी इन्हें बैठाकर क्रॉस क्वेश्चन किए जाएंगे.

CBI ढूंढ रही नीट लीक केस का 'मुखिया' : सीबीआई अभियुक्तों के बयान के आधार पर दूसरे गुटों से सवाल पूछ कर बयान मिलाएगी. सीबीआई को भी मुख्य अभियुक्त रॉकी और संजीव की तलाश है. इसके लिए सीबीआई की टीम उत्तराखंड, झारखंड, बंगाल जैसे राज्यों में खोजबीन कर रही है. एक टीम नेपाल में भी गई है.

ये भी पढ़ें-

नीट पेपर लीक केस में सीबीआई की कार्रवाई जारी (Etv Bharat)

पटना : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कार्रवाई तेज कर दी है. सीबीआई की टीम ने पेपर लीक में संलिप्त कई आरोपियों को छापेमारी कर झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीबीआई ने झारखंड के झरिया से अमित सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है.

रिमांड मांगेगी सीबीआई : बंटी को गिरफ्तार करके पटना सीबीआई मुख्यालय लेकर पूछताछ की जा रही है. बंटी उर्फ अमित का सीबीआई पहला मेडिकल कराएगी, उसके बाद कोर्ट में पेश कर 5 दिनों की रिमांड मांगेगी. गौरतलब है की चार दिन पहले झारखंड के धनबाद से बंटी के भाई अमन सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उस समय उसके साथ बंटी भी मौजूद था, लेकिन बंटी फरार हो गया था.

नीट पेपर लीक में मुख्य आरोपी की तलाश : बंटी के बारे में जानकारी सीबीआई को अमन के माध्यम से ही मिली. बंटी को देर रात सीबीआई की टीम पटना लेकर आ गई है. पेपर लीक में बंटी और अमन से अन्य परीक्षा माफिया के बारे में भी सीबीआई सुराग इकट्ठा करेगी. जांच में अब तक यही सामने आया है कि इस पूरे पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया है, जिसने रॉकी के माध्यम से इस पूरे कांड को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार आरोपियों से क्रॉस क्वेश्चनिंग : सीबीआई अब दोनों भाई अमन सिंह और बंटी उर्फ अमित सिंह को आमने-सामने बैठाकर इंटेरोगेशन करेगी. दोनों रॉकी के लिए किस प्रकार काम करते थे और इस पूरे पेपर लीक में दोनों की भूमिका क्या रही यह सीबीआई पता लगाएगी. इसके अलावा ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और अन्य जो अभियुक्त रिमांड पर हैं, उनके सामने भी इन्हें बैठाकर क्रॉस क्वेश्चन किए जाएंगे.

CBI ढूंढ रही नीट लीक केस का 'मुखिया' : सीबीआई अभियुक्तों के बयान के आधार पर दूसरे गुटों से सवाल पूछ कर बयान मिलाएगी. सीबीआई को भी मुख्य अभियुक्त रॉकी और संजीव की तलाश है. इसके लिए सीबीआई की टीम उत्तराखंड, झारखंड, बंगाल जैसे राज्यों में खोजबीन कर रही है. एक टीम नेपाल में भी गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 6, 2024, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.