पटना : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कार्रवाई तेज कर दी है. सीबीआई की टीम ने पेपर लीक में संलिप्त कई आरोपियों को छापेमारी कर झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीबीआई ने झारखंड के झरिया से अमित सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है.
रिमांड मांगेगी सीबीआई : बंटी को गिरफ्तार करके पटना सीबीआई मुख्यालय लेकर पूछताछ की जा रही है. बंटी उर्फ अमित का सीबीआई पहला मेडिकल कराएगी, उसके बाद कोर्ट में पेश कर 5 दिनों की रिमांड मांगेगी. गौरतलब है की चार दिन पहले झारखंड के धनबाद से बंटी के भाई अमन सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उस समय उसके साथ बंटी भी मौजूद था, लेकिन बंटी फरार हो गया था.
नीट पेपर लीक में मुख्य आरोपी की तलाश : बंटी के बारे में जानकारी सीबीआई को अमन के माध्यम से ही मिली. बंटी को देर रात सीबीआई की टीम पटना लेकर आ गई है. पेपर लीक में बंटी और अमन से अन्य परीक्षा माफिया के बारे में भी सीबीआई सुराग इकट्ठा करेगी. जांच में अब तक यही सामने आया है कि इस पूरे पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया है, जिसने रॉकी के माध्यम से इस पूरे कांड को अंजाम दिया था.
गिरफ्तार आरोपियों से क्रॉस क्वेश्चनिंग : सीबीआई अब दोनों भाई अमन सिंह और बंटी उर्फ अमित सिंह को आमने-सामने बैठाकर इंटेरोगेशन करेगी. दोनों रॉकी के लिए किस प्रकार काम करते थे और इस पूरे पेपर लीक में दोनों की भूमिका क्या रही यह सीबीआई पता लगाएगी. इसके अलावा ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और अन्य जो अभियुक्त रिमांड पर हैं, उनके सामने भी इन्हें बैठाकर क्रॉस क्वेश्चन किए जाएंगे.
CBI ढूंढ रही नीट लीक केस का 'मुखिया' : सीबीआई अभियुक्तों के बयान के आधार पर दूसरे गुटों से सवाल पूछ कर बयान मिलाएगी. सीबीआई को भी मुख्य अभियुक्त रॉकी और संजीव की तलाश है. इसके लिए सीबीआई की टीम उत्तराखंड, झारखंड, बंगाल जैसे राज्यों में खोजबीन कर रही है. एक टीम नेपाल में भी गई है.
ये भी पढ़ें-
- EOU के ADG नैयर हसनैन खान ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जांच रिपोर्ट, परीक्षा से पहले नीट पेपर लीक होने के दिए साक्ष्य - NEET Paper Leak Case
- 'परीक्षा रद्द करने से लाखों ईमानदार...', NEET-UG 2024 पर सुप्रीम कोर्ट से बोला केंद्र - Supreme Court
- NEET पेपर लीक के 7 आरोपियों की पटना के CBI कोर्ट में पेशी, 4 आरोपियों की रिमांड बढ़ी - NEET leak paper case