मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में देर रात नशे में धुत कार सवार शराबियों का तांडव देखने को मिला. कार सवार ने नगर थानेदार विजय सिंह और सिपाही मृत्युंजय कुमार को रौंदने का प्रयास किया, फिर जवान का राइफल छीनकर फरार हो गये. जिसके बाद उन लोगों ने थानेदार और सिपाही को रौंदने का प्रयास किया. वहीं भागने के दौरान कार सवार ने तीन सब्जी दुकानदारों को कुचल दिया. घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
मुजफ्फरपुर में कार सवार का तांडव : मामला शहर के अंडीगोला स्थित सब्जी मंडी के पास का है. गुरुवार की रात सब्जी मंडी के पास तीन कार सवार की चपेट में तीन सब्जी विक्रेता आ गए. कार सवार अंडी गोला की तरफ जाने वाले सड़क की ओर मुड़ना चाह रहे थे. इस बीच एक युवक कार से उतरा और ठेला को हटाने लगा. इसी दौरान पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई.
तीन को कुचला, पुलिस की राइफल छीनी : गश्ती टीम में शामिल नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने कार सवार को रुकने के लिए कहा. सिपाही मृत्युंजय कुमार कार के आगे कुछ दूर बढ़े लेकिन कार चालक ने गाड़ी पीछे किया और तेजी से दूसरी तरफ जवाहरलाल रोड की ओर भागने लगे. इसी दौरान सिपाही की राइफल का फीता फंस गया. लेकिन कार नहीं रुकी और युवक कार लेकर फरार हो गए.
बाल-बाल बचे थानेदार और सिपाही : भागने के क्रम में कार सवार ने थानेदार और सिपाही को रौंदने का प्रयास किया, जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ दूर तक कार सवार ने सिपाही को घसीटा. घटना के बाद मामले की सूचना पर कार सवार नशेड़ियों को पकड़ने के लिए देर रात तक एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
दुकानदारों ने भाग कर बचाई जान : इस बीच पुलिस ने बताया कि कार सवार युवकों ने भागने के दौरान तीन सब्जी दुकानदार आकाश कुमार, रोहित कुमार व रोहन कुमार को ठोकर मार दी. जिस तरह से वे कार चला रहे थे, इससे सड़क पर भय का माहौल कायम हो गया. कई सब्जी दुकानदारों ने मौके से भागकर अपनी जान बचायी. हालांकि स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर कार में सवार एक नशेड़ी को पकड़ लिया. जिससे पूछताछ के आधार पर करीब आठ किमी पीछा करके पुलिस ने बैरिया इलाके से राइफल बरामद कर लिया. नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने राइफल बरामद होने की पुष्टि की है.
"कल्याणी के तरफ से एक लग्जरी कार तेज गति से आयी. कार को अंडी गोला मोड़ से गरीब स्थान मंदिर की तरफ जाना था. आगे ठेला लगे होने के कारण गाड़ी रुक गयी और सब्जी वाले से हटने को कहा, जिसके बाद पुलिस पहुंची और फिर कार सवार लोग भागने लगे. भागने के क्रम में सब्जी दुकान पर बैठे तीन दुकानदारों को ठोकर मारते हुए कार सवार लड़के फरार हो गए."- आकाश कुमार, दुकानदार
"कार सवार एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ कर राइफल की बरामदगी की गई. भागने के दौरान कार का नंबर प्लेट भी टूटकर गिर गया. इसके आधार पर उसके मालिक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चट्टी निवासी के रूप में की गयी है. आगे की जांच की जा रही है." - विजय कुमार सिंह, नगर थानेदार
ये भी पढ़ें: पटना में अपराध की योजना बना रहे थे, पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार