कांकेर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके उत्तर बस्तर में तैनात एक जवान ने खुदकुशी कर ली है. जवान सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत था. शनिवार की सुबह जवान की लाश बीएसएफ कैंप के शौचालय की छत पर लटकी मिली. पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.
पश्चिम बंगाल का रहने वाला था जवान: खुदकुशी करने वाला जवान पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. यह पूरी घटना कांकेर के रावघाट इलाके की है. जवान की मौत की पुष्टि रावघाट पुलिस ने की है. जावान की उम्र 36 साल थी. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है. इस घटना के पीछे क्या कारण है जांच के बाद पुलिस इसकी पुष्टि करेगी.
"बीएसएफ की 162वीं बटालियन के कांस्टेबल मलय कर्माकर को शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे शिविर के शौचालय की छत से लटका पाया गया. घटना रावघाट पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. वह पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रहने वाले थे. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. कर्माकर के इस कदम के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.": पुलिस अधिकारी, कांकेर पुलिस
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सल मोर्चे पर पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है. बीएसएफ भी अर्धसैनिक बलों में अग्रणी फोर्स में शामिल है. कांकेर के रावघाट इलाके में बीएसएफ की यूनिट और जवानों की तैनाती है. यहां नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.