ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिला नवजात का शव, लड़की होने पर हत्या की आशंका

धमतरी में नवजात का शव झाड़ियों में मिला है. शव नवजात बच्ची का है.

Dead body of newborn baby girl
लड़की होने पर हत्या की आशंका (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2024, 9:29 PM IST

धमतरी : धमतरी में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है.यहां झाड़ियों के अंदर एक नवजात बच्ची का शव मिला है.बच्ची पूरी तरह से विकसित थी.जिसे किसी ने पॉलिथीन में लपेटकर झाड़ियों में फेंक दिया. कोतवाली थाना क्षेत्र के महिमा सागर वार्ड में जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई.स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना : महिमा सागर वार्ड में रहने वाले व्यक्ति ने शीतला मंदिर के सामने अंबेडकर भवन के पास झाड़ियों के खून से लथपथ एक नवजात का शव देखा. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस अब बच्ची के माता पिता की जानकारी जुटाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

झाड़ियों में मिला नवजात शिशु का शव (ETV Bharat Chhattisgarh)

दानीटोला के पास नवजात शिशु के शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कौन नवजात शिशु के शव को फेंककर गया है इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शिशु के माता पिता के पता चलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी- राजेश कुमार, कोतवाली प्रभारी

कई तरह के उठ रहे हैं सवाल : नवजात शिशु के मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. नवजात शिशु को लगभग दो बजे के आसपास फेंका गया होगा, क्योंकि जिस वक्त लोगों ने देखा उस वक्त पॉलिथीन और बच्ची के शरीर में खून लगा हुआ था. कई लोग इसे अवैध संबंध से जोड़कर देख रहे हैं.वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने घर में बेटी होने की सजा नवजात को दी है.फिलहाल बच्ची के शव को वक्त रहते स्थानीय लोगों ने देख लिया,नहीं तो वो किसी जानवर का निवाला बन सकती थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर गुनाहगारों तक पहुंचने में जुटी है.

ईटीवी भारत की खबर का असर, बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र में जवान हुए तैनात

अमित जोश एनकाउंटर केस, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए गए सबूत,शव परिजनों के सुपुर्द

गमछा वाला चोर की दहशत, दुकान से उड़ाया लाखों का माल, सीसीटीवी में कैद चोर

धमतरी : धमतरी में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है.यहां झाड़ियों के अंदर एक नवजात बच्ची का शव मिला है.बच्ची पूरी तरह से विकसित थी.जिसे किसी ने पॉलिथीन में लपेटकर झाड़ियों में फेंक दिया. कोतवाली थाना क्षेत्र के महिमा सागर वार्ड में जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई.स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना : महिमा सागर वार्ड में रहने वाले व्यक्ति ने शीतला मंदिर के सामने अंबेडकर भवन के पास झाड़ियों के खून से लथपथ एक नवजात का शव देखा. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस अब बच्ची के माता पिता की जानकारी जुटाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

झाड़ियों में मिला नवजात शिशु का शव (ETV Bharat Chhattisgarh)

दानीटोला के पास नवजात शिशु के शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कौन नवजात शिशु के शव को फेंककर गया है इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शिशु के माता पिता के पता चलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी- राजेश कुमार, कोतवाली प्रभारी

कई तरह के उठ रहे हैं सवाल : नवजात शिशु के मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. नवजात शिशु को लगभग दो बजे के आसपास फेंका गया होगा, क्योंकि जिस वक्त लोगों ने देखा उस वक्त पॉलिथीन और बच्ची के शरीर में खून लगा हुआ था. कई लोग इसे अवैध संबंध से जोड़कर देख रहे हैं.वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने घर में बेटी होने की सजा नवजात को दी है.फिलहाल बच्ची के शव को वक्त रहते स्थानीय लोगों ने देख लिया,नहीं तो वो किसी जानवर का निवाला बन सकती थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर गुनाहगारों तक पहुंचने में जुटी है.

ईटीवी भारत की खबर का असर, बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र में जवान हुए तैनात

अमित जोश एनकाउंटर केस, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए गए सबूत,शव परिजनों के सुपुर्द

गमछा वाला चोर की दहशत, दुकान से उड़ाया लाखों का माल, सीसीटीवी में कैद चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.