तिरुवल्लूर/चेन्नई: तमिलनाडु के तिरुवेरकाडु के निकट स्थित ए.सी.एस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. छानबीन के बाद पुलिस से इस धमकी को फर्जी करार दिया. यह कॉलेज और अस्पताल बीजेपी उम्मीदवार ए. सी. शनमुगम का है.
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित कार्यालय में शनिवार शाम एक पत्र प्राप्त हुआ. पत्र में धमकी दी गई कि अगर एक करोड़ रुपये नहीं दिये तो 24 घंटे के अंदर कॉलेज में बम विस्फोट कर दिया जायेगा. इससे हैरान कर्मचारियों ने तुरंत तिरुवेरकाडु पुलिस को इसकी सूचना दी. इस शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बम निरोधक दस्ते को भी इसकी सूचना दी.
खोजी कुत्तों के साथ पुलिस टीम मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंची. बम निरोधक दस्ते में शामिल विशेषज्ञों ने खोजी कुत्ते की मदद से मेडिकल कॉलेज कार्यालय और पार्किंग स्थल समेत सभी संदिग्ध जगहों की तलाश ली. काफी देर तक खोजबीन के बाद कोई बम नहीं मिला. फिर इस धमकी को अफवाह करार दिया गया. बम निरोधक दस्ते वापस चले गये.
तिरुवेरकाडु पुलिस द्वारा की गई जांच में यह पता चला कि यह पत्र वेल्लोर जिले से डाक द्वारा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. पत्र लक्ष्मणन के नाम पर भेजा गया. इस मेडिकल कॉलेज के संस्थापक ए.सी. षणमुगम हैं. वह वेल्लोर संसदीय सीट पर भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. पुलिस अब पता कर रही है कि क्या षणमुगम को इस संबंध में कोई धमकी भरा पत्र मिला था? या इसके पीछे कोई और कारण है? पुलिस सभी दृष्टिकोण से इसकी जांच कर रही है.