बलरामपुर: कोतवाली पुलिस की कस्टडी में बीते दिनों गुरुचरण मंडल की मौत हुई थी. मौत के पहले से ही गुरुचरण मंडल की पत्नी रीना मंडल लापता थी. महीनेभर पहले झारखंड के गढ़वा जिले में कोयल नदी में एक महिला की लाश मिली. संदेह जताया जा रहा है कि वह लाश रीना मंडल की है और उसकी हत्या करने के बाद लाश को नदी में फेंक दिया गया है.
झारखंड पुलिस ने अज्ञात महिला के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया. जिसकी जानकारी बलरामपुर पुलिस को लगी. बलरामपुर एसपी ने बताया कि शव मिलने की खबर झारखंड पुलिस की तरफ से दी गई है. गढ़वा पुलिस की ओर से घटना के संबंध में और ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. पूरी जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस कुछ कह पाएगी की लाश किसकी है.
हम लोग गढ़वा पुलिस के संपर्क में हैं. हम ऑफिसियली कम्युनिकेट कर रहे हैं. शव रीना मंडल का है या नहीं इसकी पुष्टि ऑफिसियल डीटेल्स मिलने के बाद ही कर पाएंगे. :वैभव बेंकर, SP, बलरामपुर
गुरुचरण मंडल की हुई थी थाने में मौत: पुलिस के मुताबिक गुरुचरण मंडल की पत्नी रीना मंडल 29 सितंबर से ही घर से गायब थी. बलरामपुर कोतवाली की कस्टडी में उसके बाद गुरुचरण मंडल की लाश मिली. पुलिस हिरासत में गुरुचरण की मौत के बाद भीड़ ने जमकर बवाल काटा. थाने पर प्रदर्शन हुआ. नाराज भीड़ ने थाने पर पथराव कर नारेबाजी और हंगामा खड़ा किया. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कुछ पुलिस वालों पर गाज भी गिरी.
रीना मंडल के पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट: रीना मंडल के गायब होने के बाद उसके पति गुरुचरण मंडल और भाई ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. रीना के भाई ने शक जताया था कि उसके गायब होने में उसके पति का हाथ हो सकता है. पुलिस अधीक्षक से बहन को खोजने की अपील भी की थी. पुलिस गुरुचरण मंडल को रीना की गुमशुदगी को लेकर पूछताछ कर रही थी. इसी बीच 24 अक्टूबर को गुरुचरण मंडल की लाश थाने में लटकी मिली. जिसके बाद खूब बवाल हुआ.