देहरादून: बॉडी बिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग में सतीश भंडारी कई मुकाम हासिल कर चुके हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर मिस्टर इंडिया का खिताब जीता है तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग किया है. इतना ही नहीं उम्र के इस पड़ाव में जब लोगों को बीमारियां घेर लेती है, तब भी सतीश भंडारी बॉडी बिल्डिंग के जरिए लोगों को चौंकाने का काम कर रहे हैं. सतीश की उम्र 50 साल है, लेकिन इस उम्र में उनकी बॉडी लोहे जैसी है. यही वजह है कि उन्होंने हाल ही में यानी 23 और 24 फरवरी को हुई मिस्टर एंड मिस एशिया चैंपियनशिप 2024 में मास्टर कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया. अब उन्होंने ईटीवी भारत पर अपने खास सीक्रेट साझा किए.
मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप का खिताब जीता: बता दें कि बॉडी बिल्डर सतीश भंडारी ने अपना पूरा जीवन बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के क्षेत्र में समर्पित किया है. बीती साल दिसंबर महीने में उन्होंने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर इंडिया का खिताब यानी मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप 2023 जीता. इसके बाद मिस्टर एंड मिस एशिया चैंपियनशिप 2024 के मास्टर कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं, सतीश भंडारी देहरादून लौट आए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में बॉडी बिल्डर सतीश भंडारी बताया कि इससे पहले दिसंबर में मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप हुआ था. जिसमें उन्होंने प्रतिभाग कर पहला स्थान हासिल किया था यानी मिस्टर इंडिया जीत कर आए थे.
शरीर पर बेहद ज्यादा मेहनत करने की जरूरत: इसके अलावा कई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है. उन्होंने हाल ही में स्टेट लेबल पर मिस्टर उत्तराखंड समेत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब जीते हैं. सतीश भंडारी ने बताया कि वो अब उम्र के ऐसे पड़ाव में है, जब उन्हें अपने शरीर पर बेहद ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ती है, लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक उनका शरीर साथ देगा, वो लगातार बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के क्षेत्र में काम करते रहेंगे.
स्लिप डिस्क की हुई थी समस्या: उन्होंने बताया कि उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था और वो पहले स्लिप डिस्क की प्रॉब्लम से ग्रसित थे. जिसमें उनके डॉक्टर संदीप ने उनकी काफी मदद की. जिससे वो इस गेम में आगे बढ़ पाए. बॉडी बिल्डर सतीश भंडारी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में समर्पित किया है. वो अभी भी लगातार इस क्षेत्र में लगे हैं. उन्होंने बताया कि दौरान उन्होंने कई युवाओं को नशे से दूर कर फिटनेस की ओर मोड़ा है.
जब तक शरीर में है जान, युवाओं को करते रहेंगे प्रेरित: बॉडी बिल्डर सतीश भंडारी ने कहा है कि उनका मकसद है कि जब तक उनके शरीर में जान है, वो युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे. साथ ही कहा कि वो गेम छोड़ने के बाद भी लगातार युवाओं को नशे से दूर रखने और बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. इसके लिए वो लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में युवाओं को प्रेरित करते हैं. साथ ही उनकी पूरी कोशिश है कि वो अपने माध्यम से युवाओं को नशे से दूर कर सकें.
ये भी पढ़ें-