जयपुर. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने तक बाल नहीं कटवाने का संकल्प लेने वाले भाजपा कार्यकर्ता बालकिशन गुलाटी ने आज जयपुर में भाजपा मुख्यालय में बाल कटवाए. उन्होंने अपने संकल्प के चलते चार साल तक बाल नहीं कटवाए. इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर भी मौजूद रहीं. दरअसल, रावतभाटा के निवासी बालकिशन गुलाटी ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने तक बाल नहीं कटवाने का संकल्प लिया था. इसके चलते उन्होंने चार साल तक बाल नहीं कटवाए. अब नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और अपना संकल्प पूरा होने पर उन्होंने जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बाल कटवाए.
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हैं गुलाटी : इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बालकिशन गुलाटी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हैं. इन्होंने संकल्प लिया था कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ही ये बाल कटवाएंगे. सीपी जोशी ने कहा कि इनका संकल्प ही पूरे देश की जनता का संकल्प था. इसलिए नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. उन्होने कहा कि राजस्थान में ऐसे अनेक लोग हैं, जिन्होने लोटन यात्रा, पदयात्रा और अन्य तरह के संकल्प लिए थे. संकल्प पूरा होने पर अब ये प्रभु का धन्यवाद दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लगाई प्रशासन की क्लास, कहा- बंद करें वर्तमान सरकार के मुंह पर कालिख पोतने का काम - Shekhawat In Action
दूसरे कार्यकाल के बाद लिया था संकल्प : बालकिशन गुलाटी ने बताया कि नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं. वे अपने बाल और ढ़ाढी नहीं कटवाएंगे. उन्होने कहा कि उन्होने करीब 4 सालों से अपने बाल और दाढ़ी नहीं कटवाई. बालों का भगवान के सामने अर्पण करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ही हमारे लिए भगवान हैं. उन्होंने अपने दोनों कार्यकाल में जो देश के लिए किया. वो कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं कर पाया.
उपचुनाव में भी खिलेगा कमल : प्रदेश की पांच सीटों पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी भाजपा रणनीति बनाने में जुट गई है. इसे लेकर आज एक अहम बैठक रखी गई. प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि उपचुनाव में अभी तक कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड भले ही कैसा भी रहा हो. लेकिन भाजपा किसी भी चुनाव को छोटा नहीं मानती. प्रदेश की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव पार्टी के लिए काफी अहम है. इस बार उपचुनाव में भी कमल खिलेगा.