ETV Bharat / bharat

हरियाणा सीएम बोले- कांग्रेस ने अन्याय किया, PM मोदी ने देश को सुरक्षित माहौल दिया - Lok Sabha Election 2024

BJP Vijaya Sankalpa Sabha, आमेर में विजय संकल्प सभा में मंगलपार को हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 55 साल तक कांग्रेस ने देश के लोगों के साथ अन्याय किया, जबकि नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित माहौल दिया.

Haryana CM Nayab Singh Saini
हरियाणा सीएम का कांग्रेस पर निशाना...
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 10:16 PM IST

हरियाणा सीएम का कांग्रेस पर निशाना...

जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा के आमेर में भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में विजय संकल्प सभा आयोजित की गई. मंगलवार शाम को आमेर की पीली की तलाई में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विजय संकल्प सभा में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सैनी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील की.

पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान फलता-फूलता रहेगा. राजस्थान से एक ही आवाज आ रही है कि 25 सीटें जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर चीज से ऊंचे उठकर राष्ट्र प्रथम को आगे रखकर दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. देश के विकास के साथ ही देश के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है.

मोदी के नेतृत्व में लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ : नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले दिल्ली से 1 रुपया भेजते थे और जनता के पास 15 पैसे पहुंचते थे, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार बनने से जनता के पास पूरे पैसे पहुंचते हैं. पहले जिन समस्याओं को लेकर लोग संघर्ष करते रहते थे, उन समस्याओं का इन 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाधान हुआ है. पीएम मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं की पीड़ा को समझा है. पहले परीक्षाओं के पेपर लीक होते थे. उस पीड़ा को तैयारी करने वाले युवा ही जानते थे. नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि अगर पेपर लीक होगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान होगा, ताकि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो सके.

पढ़ें : 55 साल एक परिवार ने किया राज, लेकिन जनता का भला नहीं किया, मोदी करते सबकी चिंता: नायब सिंह सैनी - Haryana CM In Alwar

अनुच्छेद 370 का बिल आया तो सबसे ज्यादा पीड़ा कांग्रेस के लोगों को हुई : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित माहौल दिया है. झूठ का सहारा लेने वाले लोगों से हमें बचना है. कांग्रेसियों की ओर से पहले तो भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि भारत टूटा कब था और किन लोगों ने तोड़ा. उनके पूर्वजों ने ही भारत को तोड़ने का काम किया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने भारत को जोड़ने का काम किया. जब अनुच्छेद 370 का बिल आया तो सबसे ज्यादा पीड़ा कांग्रेस के लोगों को हुई.

55 साल तक कांग्रेस ने देश के लोगों के साथ अन्याय किया है : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मेनिफेस्टो में न्याय करने की बात करती है, लेकिन यह 55 साल तक कहां थे. देश ने कांग्रेस का शासन देखा है. 55 साल तक कांग्रेस ने देश के लोगों के साथ अन्याय किया है. न्याय तो नरेंद्र मोदी ने दिया है. कांग्रेस से बचना चाहिए.

Haryana CM Nayab Singh Saini
कार्यक्रम के दौरान सीएम नायब सैनी...

कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर वोट लेने का काम करते हैं : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर वोट लेने का काम करते हैं. झूठ बोलने में जोड़ नहीं आता, करने में पता चलता है. राहुल गांधी ने पहले बोला था कि किसानों का कर्ज माफ होगा. लोगों ने कांग्रेस को वोट दे दिए, सरकार बना दी, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. पूरे राजस्थान के लोगों को गुमराह कर कर वोट ले लिया. राजस्थान की किसानों के साथ अन्याय का काम कांग्रेस पार्टी ने किया.

अब तो कांग्रेस के लोग भी '400 पार' की बात बोल रहे हैं : नायब सैनी ने कहा कि जयपुर ग्रामीण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राव राजेंद्र सिंह को कमल का फूल देकर भेजा है. आप सभी कमल का बटन दबाकर राव राजेंद्र सिंह को सबसे ज्यादा मतों से विजयी बनाकर भेजें. आप सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने का काम करें. अब तो कांग्रेस के लोग भी '400 पार' की बात बोल रहे हैं. मोदी ने गरीब आदमी की चिंता की है. 5 लाख रुपये का आयुष्मान कार्ड दिया है. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी है. महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है. कांग्रेस ने सिर्फ वोट लेने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में 'नारी वंदन बिल' लाकर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है. बीजेपी ने हर वर्ग को आगे बढ़ने का काम किया है.

हरियाणा सीएम का कांग्रेस पर निशाना...

जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा के आमेर में भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में विजय संकल्प सभा आयोजित की गई. मंगलवार शाम को आमेर की पीली की तलाई में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विजय संकल्प सभा में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सैनी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील की.

पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान फलता-फूलता रहेगा. राजस्थान से एक ही आवाज आ रही है कि 25 सीटें जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर चीज से ऊंचे उठकर राष्ट्र प्रथम को आगे रखकर दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. देश के विकास के साथ ही देश के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है.

मोदी के नेतृत्व में लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ : नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले दिल्ली से 1 रुपया भेजते थे और जनता के पास 15 पैसे पहुंचते थे, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार बनने से जनता के पास पूरे पैसे पहुंचते हैं. पहले जिन समस्याओं को लेकर लोग संघर्ष करते रहते थे, उन समस्याओं का इन 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाधान हुआ है. पीएम मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं की पीड़ा को समझा है. पहले परीक्षाओं के पेपर लीक होते थे. उस पीड़ा को तैयारी करने वाले युवा ही जानते थे. नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि अगर पेपर लीक होगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान होगा, ताकि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो सके.

पढ़ें : 55 साल एक परिवार ने किया राज, लेकिन जनता का भला नहीं किया, मोदी करते सबकी चिंता: नायब सिंह सैनी - Haryana CM In Alwar

अनुच्छेद 370 का बिल आया तो सबसे ज्यादा पीड़ा कांग्रेस के लोगों को हुई : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित माहौल दिया है. झूठ का सहारा लेने वाले लोगों से हमें बचना है. कांग्रेसियों की ओर से पहले तो भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि भारत टूटा कब था और किन लोगों ने तोड़ा. उनके पूर्वजों ने ही भारत को तोड़ने का काम किया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने भारत को जोड़ने का काम किया. जब अनुच्छेद 370 का बिल आया तो सबसे ज्यादा पीड़ा कांग्रेस के लोगों को हुई.

55 साल तक कांग्रेस ने देश के लोगों के साथ अन्याय किया है : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मेनिफेस्टो में न्याय करने की बात करती है, लेकिन यह 55 साल तक कहां थे. देश ने कांग्रेस का शासन देखा है. 55 साल तक कांग्रेस ने देश के लोगों के साथ अन्याय किया है. न्याय तो नरेंद्र मोदी ने दिया है. कांग्रेस से बचना चाहिए.

Haryana CM Nayab Singh Saini
कार्यक्रम के दौरान सीएम नायब सैनी...

कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर वोट लेने का काम करते हैं : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर वोट लेने का काम करते हैं. झूठ बोलने में जोड़ नहीं आता, करने में पता चलता है. राहुल गांधी ने पहले बोला था कि किसानों का कर्ज माफ होगा. लोगों ने कांग्रेस को वोट दे दिए, सरकार बना दी, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. पूरे राजस्थान के लोगों को गुमराह कर कर वोट ले लिया. राजस्थान की किसानों के साथ अन्याय का काम कांग्रेस पार्टी ने किया.

अब तो कांग्रेस के लोग भी '400 पार' की बात बोल रहे हैं : नायब सैनी ने कहा कि जयपुर ग्रामीण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राव राजेंद्र सिंह को कमल का फूल देकर भेजा है. आप सभी कमल का बटन दबाकर राव राजेंद्र सिंह को सबसे ज्यादा मतों से विजयी बनाकर भेजें. आप सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने का काम करें. अब तो कांग्रेस के लोग भी '400 पार' की बात बोल रहे हैं. मोदी ने गरीब आदमी की चिंता की है. 5 लाख रुपये का आयुष्मान कार्ड दिया है. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी है. महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है. कांग्रेस ने सिर्फ वोट लेने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में 'नारी वंदन बिल' लाकर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है. बीजेपी ने हर वर्ग को आगे बढ़ने का काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.