ETV Bharat / bharat

BJP सांसद रमेश बिंद ने थामा सपा का दामन, मिर्जापुर से लड़ेंगे चुनाव, रॉबर्ट्सगंज से भी पुराने भाजपाई छोटेलाल खरवार उम्मीदवार - Ramesh Bind SP candidate Mirzapur - RAMESH BIND SP CANDIDATE MIRZAPUR

समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर टिकट बदला है. सातवें चरण में मिर्जापुर सीट पर चुनाव होना है. सपा ने यहां से पहले राजेंद्र एस बिंद को उम्मीदवार बनाया था. जिनका टिकट काटकर अब भदोही से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिंद को प्रत्याशी बनाया गया है.

BJP सांसद रमेश बिंद ने थामा सपा का दामन.
BJP सांसद रमेश बिंद ने थामा सपा का दामन. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 3:37 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर टिकट बदला है. सातवें चरण में मिर्जापुर सीट पर चुनाव होना है. सपा ने यहां से पहले राजेंद्र एस बिंद को उम्मीदवार बनाया था. जिनका टिकट काटकर अब भदोही से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिंद को प्रत्याशी बनाया गया है. रमेश बिंद ने टिकट कटने की वजह से समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है. मिर्जापुर में उनके सामने NDA में सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल हैं. दूसरी ओर सपा ने रॉबर्ट्सगंज सीट पर भी टिकट घोषित किया है. यहां भी सपा ने पुराने भाजपाई पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को उम्मीदवार बनाया है.

पूर्वांचल की भदोही लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद रमेश बिंद भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर सपा की साइकिल पर सवार हो गए हैं. बीजेपी ने इस बार भदोही लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी के चयन में बदलाव किया है और रमेश बिंद की जगह अब विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी के तौर पर भदोही लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. टिकट कटने से रमेश में नाराज चल रहे थे और अपनी नाराजगी अपने व्हाट्सएप डीपी पर दिखाते नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी डीपी पर कुछ समय पहले साइकिल लगा ली थी. ETV BHARAT ने दो दिन पहले ही इससे संबंधित खबर प्रकाशित की थी.

मंझवां विधायक विनोद बिंद को भाजपा ने दिया है टिकट

2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले रमेश बिंद को भाजपा ने भदोही से प्रत्याशी बनाया था, जहां से रमेश ने बसपा से रंगनाथ मिश्र को हराया और पहली बार सांसद चुने गए थे. मिर्जापुर के रहने वाले रमेश चंद्र 2002 से लेकर 2017 तक मिर्जापुर की ही मंडावा विधानसभा से तीन बार विधायक रहे, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भदोही से रमेश बिंद की जगह डॉक्टर विनोद बिंद को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है. विनोद बिंद वर्तमान समय में निषाद पार्टी से मिर्जापुर की मंझवा विधानसभा सीट से विधायक हैं.

मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी ने बनाया प्रत्याशी

दो दिन पहले रमेश चंद्र ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पिक्चर को हटाते हुए साइकिल की पिक्चर लगा दी थी. जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था कि रमेश चंद बिन जल्द ही साइकिल पर सवार हो सकते हैं. सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 1 जून को भदोही लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है. इसके बाद रमेश बिंद को सपा ने उम्मीदवार बना दिया.

सपा ने मिर्जापुर प्रत्याशी के नामांकन करने पर लगाई थी रोक

भदोही लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत तृणमूल कांग्रेस को दी है, जहां से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पोते ललितेश पतित त्रिपाठी को ममता बनर्जी ने उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, सपा ने मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को प्रत्याशी के तौर पर टिकट दिया था. राजेंद्र आज अपना नामांकन भी करने वाले थे, लेकिन पार्टी के द्वारा नामांकन करने पर रोक लगा दी गई थी.

यूपी के पूर्वांचल में बिंद जाति सबसे ज्यादा प्रभावशाली जातियों में से एक है. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बिंदी समाज से आने वाली संगीता बलवंत को राज्यसभा सांसद बनाया था. इससे पहले वह गाजीपुर की सदर सीट से 2017 से 22 तक विधायक भी थीं, जबकि रमेश बिंद की जगह पर विनोद को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में रमेश बिंद के भाजपा छोड़ने से सपा को फायदा मिलने के आसार भी नजर आ रहे हैं.

दूसरी ओर रॉबर्ट्सगंज सीट पर भी पुराने भाजपाई को ही समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को टिकट दिया है. भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं छोटेलाल खरवार. भाजपा से वर्ष 2014 से 2019 तक रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट पर सांसद रह चुके हैं छोटेलाल खरवार.

यह भी पढ़ें :भदोही में भाजपा ने सांसद रमेश बिंद का टिकट काटकर निषाद पार्टी के विधायक विनोद बिंद को बनाया उम्मीदवार - Lok Sabha Election 2024

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर टिकट बदला है. सातवें चरण में मिर्जापुर सीट पर चुनाव होना है. सपा ने यहां से पहले राजेंद्र एस बिंद को उम्मीदवार बनाया था. जिनका टिकट काटकर अब भदोही से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिंद को प्रत्याशी बनाया गया है. रमेश बिंद ने टिकट कटने की वजह से समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है. मिर्जापुर में उनके सामने NDA में सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल हैं. दूसरी ओर सपा ने रॉबर्ट्सगंज सीट पर भी टिकट घोषित किया है. यहां भी सपा ने पुराने भाजपाई पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को उम्मीदवार बनाया है.

पूर्वांचल की भदोही लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद रमेश बिंद भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर सपा की साइकिल पर सवार हो गए हैं. बीजेपी ने इस बार भदोही लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी के चयन में बदलाव किया है और रमेश बिंद की जगह अब विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी के तौर पर भदोही लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. टिकट कटने से रमेश में नाराज चल रहे थे और अपनी नाराजगी अपने व्हाट्सएप डीपी पर दिखाते नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी डीपी पर कुछ समय पहले साइकिल लगा ली थी. ETV BHARAT ने दो दिन पहले ही इससे संबंधित खबर प्रकाशित की थी.

मंझवां विधायक विनोद बिंद को भाजपा ने दिया है टिकट

2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले रमेश बिंद को भाजपा ने भदोही से प्रत्याशी बनाया था, जहां से रमेश ने बसपा से रंगनाथ मिश्र को हराया और पहली बार सांसद चुने गए थे. मिर्जापुर के रहने वाले रमेश चंद्र 2002 से लेकर 2017 तक मिर्जापुर की ही मंडावा विधानसभा से तीन बार विधायक रहे, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भदोही से रमेश बिंद की जगह डॉक्टर विनोद बिंद को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है. विनोद बिंद वर्तमान समय में निषाद पार्टी से मिर्जापुर की मंझवा विधानसभा सीट से विधायक हैं.

मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी ने बनाया प्रत्याशी

दो दिन पहले रमेश चंद्र ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पिक्चर को हटाते हुए साइकिल की पिक्चर लगा दी थी. जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था कि रमेश चंद बिन जल्द ही साइकिल पर सवार हो सकते हैं. सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 1 जून को भदोही लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है. इसके बाद रमेश बिंद को सपा ने उम्मीदवार बना दिया.

सपा ने मिर्जापुर प्रत्याशी के नामांकन करने पर लगाई थी रोक

भदोही लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत तृणमूल कांग्रेस को दी है, जहां से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पोते ललितेश पतित त्रिपाठी को ममता बनर्जी ने उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, सपा ने मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को प्रत्याशी के तौर पर टिकट दिया था. राजेंद्र आज अपना नामांकन भी करने वाले थे, लेकिन पार्टी के द्वारा नामांकन करने पर रोक लगा दी गई थी.

यूपी के पूर्वांचल में बिंद जाति सबसे ज्यादा प्रभावशाली जातियों में से एक है. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बिंदी समाज से आने वाली संगीता बलवंत को राज्यसभा सांसद बनाया था. इससे पहले वह गाजीपुर की सदर सीट से 2017 से 22 तक विधायक भी थीं, जबकि रमेश बिंद की जगह पर विनोद को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में रमेश बिंद के भाजपा छोड़ने से सपा को फायदा मिलने के आसार भी नजर आ रहे हैं.

दूसरी ओर रॉबर्ट्सगंज सीट पर भी पुराने भाजपाई को ही समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को टिकट दिया है. भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं छोटेलाल खरवार. भाजपा से वर्ष 2014 से 2019 तक रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट पर सांसद रह चुके हैं छोटेलाल खरवार.

यह भी पढ़ें :भदोही में भाजपा ने सांसद रमेश बिंद का टिकट काटकर निषाद पार्टी के विधायक विनोद बिंद को बनाया उम्मीदवार - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.