पटना: 22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. बड़ी संख्या में कांवरिया जल लेकर बाबा भोले की पूजा अर्चना करते हैं. इस दौरान छोटे-बड़े दुकानदारों की उन्हें सहायता लेनी पड़ती है. ऐसे में यूपी और उत्तराखंड की तर्ज पर अब बिहार में भी कांवर रूट की दुकानों पर नाम और पहचान लिखने की मांग उठ रही है, ताकि कांवरियां जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं. हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सावन से पहले बड़ा बयान दिया है.
बीजेपी विधायक ने उठायी मांग: भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि जिस तरीके से हलाल सर्टिफिकेशन प्रोडक्ट के ऊपर किया जाता है, उसी प्रकार से अगर धार्मिक स्थलों के आसपास में दुकानदार अपना परिचय लिखें. इसमें कोई बुराई नहीं होगी. इससे फायदा होगा.
"कई बार परिचय पूछने पर विवाद हो जाता है और लड़ाई झगड़े की नौबत आ जाती है. उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में भी व्यवस्था लागू की जानी चाहिए. इसमें कोई बुराई नहीं है. ग्राहकों को जहां सुविधा होगी वहीं विवाद भी कम होगा."- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक
इस रूट के लिए उठ रही मांग: भारतीय जनता पार्टी की ओर से मांग की गई है कि दुकानदार अपने दुकान के बाहर अपना परिचय लिखें. उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में भी धार्मिक स्थलों के इर्द-गिर्द दुकानों के बाहर दुकानदार अपना पूरा परिचय लिखे, इस बात की मांग उठने लगी है. खासतौर पर सुल्तानगंज से बाबा धाम के रास्ते में जितनी दुकान हैं, तमाम दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर अपना नाम और परिचय लिखना चाहिए.
क्या यूपी सरकार का आदेश?: बता दें कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में कांवर पथ के रास्ते पर स्थित दुकानों पर परिचय लिखने का आदेश दिया गया है. सीएम योगी ने कांवर यात्रियों के लिए यह कदम उठाया है. यूपी में कहा गया है कि कांवर मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगानी होगी और दुकानों पर संचालन मालिक का नाम और उसकी पहचान भी लिखनी होगी. सीएमओ ने इस फैसले को लेकर कहा है कि कांवर यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है. साथ ही हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचनेवालों पर भी एक्शन की बात कही गई है.