ETV Bharat / bharat

'कांवर रूट की दुकानों के बाहर नाम-पहचान लिखना चाहिए', BJP MLA की बिहार सरकार से बड़ी मांग - bjp mla haribhushan thakur bachaul - BJP MLA HARIBHUSHAN THAKUR BACHAUL

KANWAR YATRA 2024: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी धार्मिक स्थलों के इर्द-गिर्द दुकानों के बाहर दुकानदार का पूरा परिचय लिखने की मांग उठने लगी है. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि इससे विवाद का खात्मा होगा, नाम लिखने में कोई बुराई नहीं है. इससे लोगों के बीच खाना खाने के बाद जो मनमुटाव होता है, उसपर अंकुश लग पाएगा.

हरिभूषण ठाकुर बचौल
हरिभूषण ठाकुर बचौल (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 20, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 4:02 PM IST

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Video Credit: ETV Bharat)

पटना: 22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. बड़ी संख्या में कांवरिया जल लेकर बाबा भोले की पूजा अर्चना करते हैं. इस दौरान छोटे-बड़े दुकानदारों की उन्हें सहायता लेनी पड़ती है. ऐसे में यूपी और उत्तराखंड की तर्ज पर अब बिहार में भी कांवर रूट की दुकानों पर नाम और पहचान लिखने की मांग उठ रही है, ताकि कांवरियां जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं. हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सावन से पहले बड़ा बयान दिया है.

बीजेपी विधायक ने उठायी मांग: भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि जिस तरीके से हलाल सर्टिफिकेशन प्रोडक्ट के ऊपर किया जाता है, उसी प्रकार से अगर धार्मिक स्थलों के आसपास में दुकानदार अपना परिचय लिखें. इसमें कोई बुराई नहीं होगी. इससे फायदा होगा.

"कई बार परिचय पूछने पर विवाद हो जाता है और लड़ाई झगड़े की नौबत आ जाती है. उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में भी व्यवस्था लागू की जानी चाहिए. इसमें कोई बुराई नहीं है. ग्राहकों को जहां सुविधा होगी वहीं विवाद भी कम होगा."- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

इस रूट के लिए उठ रही मांग: भारतीय जनता पार्टी की ओर से मांग की गई है कि दुकानदार अपने दुकान के बाहर अपना परिचय लिखें. उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में भी धार्मिक स्थलों के इर्द-गिर्द दुकानों के बाहर दुकानदार अपना पूरा परिचय लिखे, इस बात की मांग उठने लगी है. खासतौर पर सुल्तानगंज से बाबा धाम के रास्ते में जितनी दुकान हैं, तमाम दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर अपना नाम और परिचय लिखना चाहिए.

क्या यूपी सरकार का आदेश?: बता दें कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में कांवर पथ के रास्ते पर स्थित दुकानों पर परिचय लिखने का आदेश दिया गया है. सीएम योगी ने कांवर यात्रियों के लिए यह कदम उठाया है. यूपी में कहा गया है कि कांवर मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगानी होगी और दुकानों पर संचालन मालिक का नाम और उसकी पहचान भी लिखनी होगी. सीएमओ ने इस फैसले को लेकर कहा है कि कांवर यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है. साथ ही हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचनेवालों पर भी एक्शन की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- ' हिंदुओं के धार्मिक स्थलों और कांवर यात्रा में बंद होनी चाहिए मुसलमानों की दुकान' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान - GIRIRAJ SINGH

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Video Credit: ETV Bharat)

पटना: 22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. बड़ी संख्या में कांवरिया जल लेकर बाबा भोले की पूजा अर्चना करते हैं. इस दौरान छोटे-बड़े दुकानदारों की उन्हें सहायता लेनी पड़ती है. ऐसे में यूपी और उत्तराखंड की तर्ज पर अब बिहार में भी कांवर रूट की दुकानों पर नाम और पहचान लिखने की मांग उठ रही है, ताकि कांवरियां जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं. हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सावन से पहले बड़ा बयान दिया है.

बीजेपी विधायक ने उठायी मांग: भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि जिस तरीके से हलाल सर्टिफिकेशन प्रोडक्ट के ऊपर किया जाता है, उसी प्रकार से अगर धार्मिक स्थलों के आसपास में दुकानदार अपना परिचय लिखें. इसमें कोई बुराई नहीं होगी. इससे फायदा होगा.

"कई बार परिचय पूछने पर विवाद हो जाता है और लड़ाई झगड़े की नौबत आ जाती है. उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में भी व्यवस्था लागू की जानी चाहिए. इसमें कोई बुराई नहीं है. ग्राहकों को जहां सुविधा होगी वहीं विवाद भी कम होगा."- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

इस रूट के लिए उठ रही मांग: भारतीय जनता पार्टी की ओर से मांग की गई है कि दुकानदार अपने दुकान के बाहर अपना परिचय लिखें. उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में भी धार्मिक स्थलों के इर्द-गिर्द दुकानों के बाहर दुकानदार अपना पूरा परिचय लिखे, इस बात की मांग उठने लगी है. खासतौर पर सुल्तानगंज से बाबा धाम के रास्ते में जितनी दुकान हैं, तमाम दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर अपना नाम और परिचय लिखना चाहिए.

क्या यूपी सरकार का आदेश?: बता दें कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में कांवर पथ के रास्ते पर स्थित दुकानों पर परिचय लिखने का आदेश दिया गया है. सीएम योगी ने कांवर यात्रियों के लिए यह कदम उठाया है. यूपी में कहा गया है कि कांवर मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगानी होगी और दुकानों पर संचालन मालिक का नाम और उसकी पहचान भी लिखनी होगी. सीएमओ ने इस फैसले को लेकर कहा है कि कांवर यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है. साथ ही हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचनेवालों पर भी एक्शन की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- ' हिंदुओं के धार्मिक स्थलों और कांवर यात्रा में बंद होनी चाहिए मुसलमानों की दुकान' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान - GIRIRAJ SINGH

Last Updated : Jul 20, 2024, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.