सिरसा : हरियाणा के सिरसा से बीजेपी कैंडिडेट अशोक तंवर को एक बार फिर से किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस पर किसानों और ग्रामीणों ने अशोक तंवर के काफिले पर हमला कर दिया और किसानों ने अशोक तंवर के काफिले की गाड़ियों पर डंडे भी मारे.
अशोक तंवर का जबर्दस्त विरोध : आपको बता दें कि रानियां विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर का अलग-अलग गांवों में जनसंपर्क अभियान था. संत नगर गांव में किसानों ने बीजेपी कैंडिडेट अशोक तंवर का जमकर विरोध किया. किसान अपने हाथों में काले झंडे लेकर संत नगर में गांव में अशोक तंवर का इंतज़ार कर रहे थे. जैसे ही तंवर का काफिला गांव से निकलने लगा, तभी आक्रोशित किसान काले झंडे दिखाते हुए उनकी गाड़ी के सामने लेटने लगे. किसानों ने काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.
अशोक तंवर के काफिले पर हमला : अशोक तंवर के काफिले को रोकने की कोशिश की जाने लगी. इस दौरान उनकी गाड़ी पर डंडे भी बरसाए गए. इसके बाद पुलिस के साथ किसानों की झड़प भी देखने को मिली. पुलिस ने किसानों पर हल्का बल प्रयोग भी किया जिसमें कई किसान घायल भी हो गए. किसानों को हटाने के लिए स्थानीय पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किसान आगे-आगे भाग रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है. अशोक तंवर के विरोध का वीडियो अब तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने कई किसानों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सिरसा में सवालों की बौछार पर नौ दो ग्यारह हुए बीजेपी प्रत्याशी, जमकर हुई नारेबाज़ी, नहीं कर पाए चुनाव प्रचार
ये भी पढ़ें : वोट मांगने पहुंचे BJP प्रत्याशी को दिखाए गए काले झंडे, जमकर लगे मुर्दाबाद के नारे
ये भी पढ़ें : मनोहर लाल खट्टर का विरोध से सामना, किसानों ने दिखाए काले झंडे, रास्ता रोकने की भी कोशिश