ETV Bharat / bharat

फिलिस्तीन का झंडा लगाने वाले पांच युवकों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया - palestinian flag hoisted - PALESTINIAN FLAG HOISTED

बिलासपुर पुलिस ने फिलिस्तीन देश का झंडा लगाने वाले पांच युवकों को शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि उन्होने फिलिस्तीन देश का झंडा शहर में लगाया. बीते दिनों इसका वीडियो भी सामने आया था. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को पकड़ा है.

Bilaspur police arrested five youths
पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 10:55 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने तारबहार थाना इलाके से पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों पर तारबहार इलाके में फिलिस्तीन देश का झंडा लगाने का आरोप है. हिरासत में लिए गए युवकों के परिजनों का कहना है कि '' उनके बच्चों की कोई गलती नहीं है. अनजाने में उनसे ये काम हो गया है. उनके बच्चे शरीफ हैं.'' हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का आरोप है कि बच्चों ने अनजाने में कोई गलती नहीं की है. उनको पता है कि जो झंडा वो शहर में लगा रहे हैं वो किस देश का है''. हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि ये प्रदेश की और जिले की फिजा बिगाड़ने की कोशिश है.''

पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

फिलिस्तीन का झंडा लगाने वाले पांच युवक हिरासत में: बिलासपुर कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि '' हमें पता चला था कि कुछ युवक शहर के एक इलाके में दूसरे देश का झंडा लगा रहे हैं. हमने शिकायत दर्ज करने के बाद सभी युवकों की पहचान की. युवकों की पहचान मुकम्मल होने के बाद उनको गिरफ्तार किया है. दूसरे देश का झंडा लगाना कानून रुप से गलत है. नियमों के मुताबिक जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जा रही है.''

''सोमवार को तारबहार थाना क्षेत्र के इलाके में एक सड़क पर कुछ युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लगा दिया था. झंडा लगाने का वीडियो सामने आया. बाद में इस बात की शिकायत भी दर्ज कराई गई. शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके में जाकर झंडे को उतरवाया है. पुलिस ने इस झंडा लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है''. - पूजा कुमारी, सीएसपी, कोतवाली बिलासपुर

हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन: मंगलवार को घटना के विरोध में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने तारबहार थाने पहुंचकर नारेबाजी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. हिंदू संगठनों का कहना है कि ये देश में शत्रुता फैलाने का काम है.

बिलासपुर की सड़कों पर दिखा फिलिस्तीन का झंडा, हिंदू जागरण मंच ने जताया विरोध - Palestine flag
श्रीनगर पुलिस ने कई युवाओं को किया गिरफ्तार? मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का आरोप - Muharram procession in Srinagar
फिलिस्तीन का झंडा और ईडन गार्डन्स में क्रिकेट प्रेमी पाक कपल की कहानी

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने तारबहार थाना इलाके से पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों पर तारबहार इलाके में फिलिस्तीन देश का झंडा लगाने का आरोप है. हिरासत में लिए गए युवकों के परिजनों का कहना है कि '' उनके बच्चों की कोई गलती नहीं है. अनजाने में उनसे ये काम हो गया है. उनके बच्चे शरीफ हैं.'' हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का आरोप है कि बच्चों ने अनजाने में कोई गलती नहीं की है. उनको पता है कि जो झंडा वो शहर में लगा रहे हैं वो किस देश का है''. हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि ये प्रदेश की और जिले की फिजा बिगाड़ने की कोशिश है.''

पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

फिलिस्तीन का झंडा लगाने वाले पांच युवक हिरासत में: बिलासपुर कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि '' हमें पता चला था कि कुछ युवक शहर के एक इलाके में दूसरे देश का झंडा लगा रहे हैं. हमने शिकायत दर्ज करने के बाद सभी युवकों की पहचान की. युवकों की पहचान मुकम्मल होने के बाद उनको गिरफ्तार किया है. दूसरे देश का झंडा लगाना कानून रुप से गलत है. नियमों के मुताबिक जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जा रही है.''

''सोमवार को तारबहार थाना क्षेत्र के इलाके में एक सड़क पर कुछ युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लगा दिया था. झंडा लगाने का वीडियो सामने आया. बाद में इस बात की शिकायत भी दर्ज कराई गई. शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके में जाकर झंडे को उतरवाया है. पुलिस ने इस झंडा लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है''. - पूजा कुमारी, सीएसपी, कोतवाली बिलासपुर

हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन: मंगलवार को घटना के विरोध में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने तारबहार थाने पहुंचकर नारेबाजी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. हिंदू संगठनों का कहना है कि ये देश में शत्रुता फैलाने का काम है.

बिलासपुर की सड़कों पर दिखा फिलिस्तीन का झंडा, हिंदू जागरण मंच ने जताया विरोध - Palestine flag
श्रीनगर पुलिस ने कई युवाओं को किया गिरफ्तार? मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का आरोप - Muharram procession in Srinagar
फिलिस्तीन का झंडा और ईडन गार्डन्स में क्रिकेट प्रेमी पाक कपल की कहानी
Last Updated : Sep 17, 2024, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.