सीतामढ़ी: शनिवार को जॉर्डन से लौटे चार मजदूर जिला मुख्यालय स्थित बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की. मौके पर मजदूरों ने कहा कि सभापति की पहल पर केंद्र सरकार की मदद से वह सकुशल अपने घर लौट पाए हैं नहीं तो उन्हें जॉर्डन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था.
जॉर्डन से सीतामढ़ी लौटे चार मजदूर: मजदूरों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल के जरिए सभापति देवेश चंद्र ठाकुर से संपर्क किया और सभापति की पहल के बाद वह सकुशल अपने घर लौट पाए. चारों मजदूर सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. बथनाहा के जुनैद बैठा ने कहा कि जिन लोगों ने हमें मदद की मैं उनको धन्यवाद देता हूं. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं.
"हमारे दूतावास ने हमारी कोई मदद नहीं की. कॉल करने पर फोन रिसीव नहीं किया जाता था. बोला जाता था कि काम हो रहा है. सैलरी बाकी है बोला तो दूतावास से कहा गया कि यह हमारा काम नहीं है. हमारी मदद सरकार ने की. सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को हम सब शुक्रिया देना चाहते हैं."- जुनैद बैठा, जॉर्डन से लौटा मजदूर
'मुख्यमंत्री ने किया विदेश मंत्री से बात': बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि जब उन्हें पता चला की सीतामढ़ी के चार लोग जॉर्डन में फंसे हुए हैं तो मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से उनकी सकुशल वापसी को लेकर वार्ता की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री जयशंकर से मोबाइल पर बात की और कुछ ही दिनों में जुनैद बैठा, मोहम्मद कुर्बान, राजेश कुमार और राजू कुमार की सकुशल वापसी संभव हो पाई.
"चारों लोगों की सकुशल वापसी को लेकर हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विदेश मंत्री जयशंकर और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं. जन सेवा करना ही मेरा धर्म है. जब-जब बिहार के लोग जरूरत के समय मुझे याद करेंगे तब-तब उन्हें मदद को लेकर सामने खड़े नजर आएंगे."- देवेश चंद्र ठाकुर, सभापति, बिहार विधान परिषद
'जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य': बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार की मदद से ही सभी को सकुशल अपने घर लाये गये हैं. मौके पर जदयू के वरीय नेता विमल शुक्ला अरुण कुमार झा भाजपा नेता देवेंद्र शाह मुखिया राजू सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी से JDU उम्मीदवार होंगे देवेश चंद्र ठाकुर, ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन में बोले- 'मैं लड़ूंगा लोकसभा चुनाव'