ETV Bharat / bharat

'रेस्ट इन पीस कर देंगे..' Pappu Yadav को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकाया

बाहुबली सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी दी गयी है. लॉरेंस बिश्नोई सहित दो-दो गैंग ने 'रेस्ट इन पीस' की धमकी दी है.

Pappu Yadav gets death threat
सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

Updated : 23 minutes ago

पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी मिलने से बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है. सांसद को हत्या की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो-दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से इसकी शिकायत की है. इसके साथ पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी है.

'मैं धमकी से आहत हूं': इस मामले में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है. इसको लेकर बिहार के डीजीपी और आईजी से शिकायत की गयी है. गृह मंत्री अमित शाह से भी अपनी बात मैंने साझा किया है. पप्पू यादव ने कहा कि 'लगातार मिल रही धमकी से मैं आहत हूं. मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है. सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की दरकार है.'

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा (ETV Bharat)

"लॉरेंस का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है. इस बाबत मैंने बिहार के डीजीपी और आईजी से शिकायत दर्ज कराई है. गृह मंत्री अमित शाह से भी अपनी बात मैंने साझा किया है. लगातार मिल रही धमकी से मैं आहत हूं. मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है. लिहाजा सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की जरूरत है."- राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

पप्पू यादव द्वारा गृह मंत्री को लिखा गया पत्र
पप्पू यादव द्वारा गृह मंत्री को लिखा गया पत्र (ETV Bharat)

अज्जू लॉरेंस ने दी धमकी: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस गैंस का सदस्य बता रहा है. उसने वाट्सएप के माध्यम से कॉल कर हत्या की धमकी दी है. वह एक बिजनेस अकाउंट है और उसका नंबर 9399508089 है. धमकी देने वाला का नाम अज्जू लॉरेंस लिखा हुआ है. पप्पू यादव ने इसकी पूरी जानकारी बिहार पुलिस के डीजीपी को दे दी है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.

पप्पू यादव को हत्या की धमकी इसी नंबर से दी गयी
पप्पू यादव को हत्या की धमकी इसी नंबर से दी गयी (Etv Bharat)

अमन गैंगस्टर से भी धमकीः पप्पू यादव को झारखंड जेल में बंद एक अमन गैंगस्टर के करीबी मयंक नामक शख्स ने भी धमकी दी है. बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्य मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर आपराधिक घटना को अंजाम देता है. इस शख्स ने 26 अक्टूबर को फेसबुक पर लिखा है.

'समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के द्वारा लॉरेंस बिश्नोई भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया गया था. मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि पप्पू यादव तुम अपनी औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करने में ध्यान दो. ज्यादा इधर-उधर तीन पांच करते टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे.'

पप्पू यादव को हत्या की धमकी देने वाला फेसबुक पोस्ट का अंश
पप्पू यादव को हत्या की धमकी देने वाला फेसबुक पोस्ट का अंश (Social Media)

12 बाबा सिद्दीकी की हत्याः बता दें कि पिछले दिनों 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंग गैंग ने ही ली थी. इसके बाद पप्पू यादव ने इस गैंग के खिलाफ कई बयान दिए थे. पप्प यादव ने कहा था कि '24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंग को खत्म कर दूंगा.' बाबा सिद्दीकी की हत्या की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी.

मुंबई भी पहुंचे थे पप्पू यादवः घटना के बाद पप्पू यादव मुंबई गए थे. वहां उन्होंने सलमान खान से फोन पर बात की थी और बाबा सिद्दीकी के परिजनों से मुलाकात की थी. कहा था कि बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले. हत्यारों और साज़िशकर्ताओं का खात्मा हो. कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं है. इसकी जानकारी पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी थी.

पप्पू यादव की बढ़ाई गयी सुरक्षाः पप्पू यादव को मिली धमकी के बाद पूर्णिया पुलिस भी पुरे तरीके से अलर्ट हो गयी है. इस मामले में पूर्णिया एसपी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

"इसकी जानकारी मिली है. हमलोग इसकी जांच करा रहे हैं. उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. आसपास के पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गयी है. इस घटना की जांच की जा रही है." -कार्तिकेय शर्मा, एसपी, पूर्णिया

ये भी पढ़ेंः

पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी मिलने से बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है. सांसद को हत्या की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो-दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से इसकी शिकायत की है. इसके साथ पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी है.

'मैं धमकी से आहत हूं': इस मामले में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है. इसको लेकर बिहार के डीजीपी और आईजी से शिकायत की गयी है. गृह मंत्री अमित शाह से भी अपनी बात मैंने साझा किया है. पप्पू यादव ने कहा कि 'लगातार मिल रही धमकी से मैं आहत हूं. मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है. सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की दरकार है.'

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा (ETV Bharat)

"लॉरेंस का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है. इस बाबत मैंने बिहार के डीजीपी और आईजी से शिकायत दर्ज कराई है. गृह मंत्री अमित शाह से भी अपनी बात मैंने साझा किया है. लगातार मिल रही धमकी से मैं आहत हूं. मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है. लिहाजा सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की जरूरत है."- राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

पप्पू यादव द्वारा गृह मंत्री को लिखा गया पत्र
पप्पू यादव द्वारा गृह मंत्री को लिखा गया पत्र (ETV Bharat)

अज्जू लॉरेंस ने दी धमकी: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस गैंस का सदस्य बता रहा है. उसने वाट्सएप के माध्यम से कॉल कर हत्या की धमकी दी है. वह एक बिजनेस अकाउंट है और उसका नंबर 9399508089 है. धमकी देने वाला का नाम अज्जू लॉरेंस लिखा हुआ है. पप्पू यादव ने इसकी पूरी जानकारी बिहार पुलिस के डीजीपी को दे दी है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.

पप्पू यादव को हत्या की धमकी इसी नंबर से दी गयी
पप्पू यादव को हत्या की धमकी इसी नंबर से दी गयी (Etv Bharat)

अमन गैंगस्टर से भी धमकीः पप्पू यादव को झारखंड जेल में बंद एक अमन गैंगस्टर के करीबी मयंक नामक शख्स ने भी धमकी दी है. बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्य मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर आपराधिक घटना को अंजाम देता है. इस शख्स ने 26 अक्टूबर को फेसबुक पर लिखा है.

'समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के द्वारा लॉरेंस बिश्नोई भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया गया था. मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि पप्पू यादव तुम अपनी औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करने में ध्यान दो. ज्यादा इधर-उधर तीन पांच करते टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे.'

पप्पू यादव को हत्या की धमकी देने वाला फेसबुक पोस्ट का अंश
पप्पू यादव को हत्या की धमकी देने वाला फेसबुक पोस्ट का अंश (Social Media)

12 बाबा सिद्दीकी की हत्याः बता दें कि पिछले दिनों 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंग गैंग ने ही ली थी. इसके बाद पप्पू यादव ने इस गैंग के खिलाफ कई बयान दिए थे. पप्प यादव ने कहा था कि '24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंग को खत्म कर दूंगा.' बाबा सिद्दीकी की हत्या की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी.

मुंबई भी पहुंचे थे पप्पू यादवः घटना के बाद पप्पू यादव मुंबई गए थे. वहां उन्होंने सलमान खान से फोन पर बात की थी और बाबा सिद्दीकी के परिजनों से मुलाकात की थी. कहा था कि बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले. हत्यारों और साज़िशकर्ताओं का खात्मा हो. कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं है. इसकी जानकारी पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी थी.

पप्पू यादव की बढ़ाई गयी सुरक्षाः पप्पू यादव को मिली धमकी के बाद पूर्णिया पुलिस भी पुरे तरीके से अलर्ट हो गयी है. इस मामले में पूर्णिया एसपी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

"इसकी जानकारी मिली है. हमलोग इसकी जांच करा रहे हैं. उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. आसपास के पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गयी है. इस घटना की जांच की जा रही है." -कार्तिकेय शर्मा, एसपी, पूर्णिया

ये भी पढ़ेंः

Last Updated : 23 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.