पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी मिलने से बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है. सांसद को हत्या की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो-दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से इसकी शिकायत की है. इसके साथ पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी है.
'मैं धमकी से आहत हूं': इस मामले में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है. इसको लेकर बिहार के डीजीपी और आईजी से शिकायत की गयी है. गृह मंत्री अमित शाह से भी अपनी बात मैंने साझा किया है. पप्पू यादव ने कहा कि 'लगातार मिल रही धमकी से मैं आहत हूं. मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है. सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की दरकार है.'
"लॉरेंस का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है. इस बाबत मैंने बिहार के डीजीपी और आईजी से शिकायत दर्ज कराई है. गृह मंत्री अमित शाह से भी अपनी बात मैंने साझा किया है. लगातार मिल रही धमकी से मैं आहत हूं. मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है. लिहाजा सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की जरूरत है."- राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
अज्जू लॉरेंस ने दी धमकी: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस गैंस का सदस्य बता रहा है. उसने वाट्सएप के माध्यम से कॉल कर हत्या की धमकी दी है. वह एक बिजनेस अकाउंट है और उसका नंबर 9399508089 है. धमकी देने वाला का नाम अज्जू लॉरेंस लिखा हुआ है. पप्पू यादव ने इसकी पूरी जानकारी बिहार पुलिस के डीजीपी को दे दी है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.
अमन गैंगस्टर से भी धमकीः पप्पू यादव को झारखंड जेल में बंद एक अमन गैंगस्टर के करीबी मयंक नामक शख्स ने भी धमकी दी है. बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्य मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर आपराधिक घटना को अंजाम देता है. इस शख्स ने 26 अक्टूबर को फेसबुक पर लिखा है.
'समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के द्वारा लॉरेंस बिश्नोई भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया गया था. मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि पप्पू यादव तुम अपनी औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करने में ध्यान दो. ज्यादा इधर-उधर तीन पांच करते टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे.'
12 बाबा सिद्दीकी की हत्याः बता दें कि पिछले दिनों 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंग गैंग ने ही ली थी. इसके बाद पप्पू यादव ने इस गैंग के खिलाफ कई बयान दिए थे. पप्प यादव ने कहा था कि '24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंग को खत्म कर दूंगा.' बाबा सिद्दीकी की हत्या की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी.
यह देश है या हिजड़ों की फौज
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं
कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला
कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा
मुंबई भी पहुंचे थे पप्पू यादवः घटना के बाद पप्पू यादव मुंबई गए थे. वहां उन्होंने सलमान खान से फोन पर बात की थी और बाबा सिद्दीकी के परिजनों से मुलाकात की थी. कहा था कि बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले. हत्यारों और साज़िशकर्ताओं का खात्मा हो. कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं है. इसकी जानकारी पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी थी.
बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीक़ी साहब के
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 24, 2024
सुपुत्र जिशान जी से मिला! मैं हर परिस्थिति में
उनके परिवार के साथ हूं।
बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले
उनके हत्यारों और साज़िशकर्ताओं का ख़ात्मा हो
क़ानून संविधान से ऊपर कोई नहीं! pic.twitter.com/Zidqf3KOlN
पप्पू यादव की बढ़ाई गयी सुरक्षाः पप्पू यादव को मिली धमकी के बाद पूर्णिया पुलिस भी पुरे तरीके से अलर्ट हो गयी है. इस मामले में पूर्णिया एसपी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
"इसकी जानकारी मिली है. हमलोग इसकी जांच करा रहे हैं. उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. आसपास के पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गयी है. इस घटना की जांच की जा रही है." -कार्तिकेय शर्मा, एसपी, पूर्णिया
ये भी पढ़ेंः
- लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव का खुला चैलेंज, कहा- '24 घंटे में तबाह कर दूंगा नेटवर्क'
- 'ज्यादा तेज मत बनिए..' गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही भड़के पप्पू यादव
- मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में
- बिहार से लगाव.. पैतृक गांव से जुड़ाव, सभी दलों के नेताओं से बाबा सिद्दीकी के थे गहरे ताल्लुकात
- गोपालगंज टू मायानगरी : मुंबई से बिहार में जगाते रहे शिक्षा की अलख, बाबा सिद्दीकी की हत्या से गांव में मायूसी