ETV Bharat / state

न्यू ईयर पर थी शराब पार्टी की प्लानिंग, पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को धर दबोचा - LIQUOR SEIZED IN PUNPUN

पुनपुन पुलिस ने शराब के साथ दो बाइक सवार को गिरफ्तार किया है. इन लोगों की नए साल पर दारू पार्टी की प्लानिंग थी.

Liquor seized in Punpun
पुनपुन में शराब के साथ गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2024, 10:53 AM IST

पटना: न्यू ईयर 2025 के लिए हर तरफ जश्न की तैयारी चल रही है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद लोग चोरी-छिपे दारू पार्टी की भी प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण जगह-जगह पर शराब जब्त हो रही है और लोग गिरफ्तार भी हो रहे हैं. इसी क्रम में पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो बाइक सवार को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार: जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है, वह देसी शराब की डिलीवरी करने जा रहे थे. एक्साइज विभाग की पुलिस ने दोनों को धर दबोचा है. बाइक के साथ बोरे में बंद पॉलिथीन भरी शराब भी जब्त की गई है. इसके अलावा नदौल में भी 29 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. एक्साइज सुपरिटेंडेंट ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.

न्यू ईयर पर थी शराब पार्टी की प्लानिंग: एक्साइज सुपरिटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया परसा बाजार में किसी कम्युनिटी हॉल में जश्न मनाने की तैयारी चल रही थी. उसी में इसे डिलीवरी करने जाना था. दोनों युवक परसा बाजार के ही रहने वाले बताए जाते हैं. साल के अंतिम दिन और 1 जनवरी को भी कार्यक्रम होना था, उसी को लेकर शराब ले जा रहे थे. पुनपुन थाना क्षेत्र के पुनपुन बांध के पास से दोनों को गिरफ्तार किया दया है.

"साल का अंतिम दिन और न्यू ईयर की पार्टी मनाने को लेकर लोग शराब की शौकीन इधर-उधर शराब की डिलीवरी कर रहे हैं. जहां-जहां से जानकारी मिल रही है, वहां लगातार छापेमारी हो रही है. इसी क्रम में पुनपुन बांध के समीप सुबह तड़के बाइक पर बोरे में बंद कर पॉलिथीन शराब ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी." संजय कुमार चौधरी, एक्साइज सुपरिटेंडेंट

शराब के खिलाफ अभियान जारी: एक्साइज सुपरिटेंडेंट ने कहा कि पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 41 शराब जोन को चिह्नित किया गया है. ड्रोन कैमरे और स्क्वाड डॉग के सहारे लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि साल 2024 में 5264 पियक्कड़ों और 2264 शराब बनाने वाले धंधेबाजों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं 2174 बड़ी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जा चुका है. इसके अलावा 34 मिनी शराब की फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया है.

ये भी पढ़ें:

मसौढ़ी में मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ायी, जमीन के अंदर गाड़कर छुपाई गई थी देसी शराब

मसौढ़ी में भारी मात्रा में जावा महुआ और देसी शराब जब्त, कई लोग गिरफ्तार - liquor ban in bihar

Masaurhi News: 'शराब के खिलाफ छापेमारी की आड़ में मारपीट और बदसलूकी करती है आबकारी पुलिस', ग्रामीणों का आरोप

पटना: न्यू ईयर 2025 के लिए हर तरफ जश्न की तैयारी चल रही है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद लोग चोरी-छिपे दारू पार्टी की भी प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण जगह-जगह पर शराब जब्त हो रही है और लोग गिरफ्तार भी हो रहे हैं. इसी क्रम में पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो बाइक सवार को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार: जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है, वह देसी शराब की डिलीवरी करने जा रहे थे. एक्साइज विभाग की पुलिस ने दोनों को धर दबोचा है. बाइक के साथ बोरे में बंद पॉलिथीन भरी शराब भी जब्त की गई है. इसके अलावा नदौल में भी 29 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. एक्साइज सुपरिटेंडेंट ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.

न्यू ईयर पर थी शराब पार्टी की प्लानिंग: एक्साइज सुपरिटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया परसा बाजार में किसी कम्युनिटी हॉल में जश्न मनाने की तैयारी चल रही थी. उसी में इसे डिलीवरी करने जाना था. दोनों युवक परसा बाजार के ही रहने वाले बताए जाते हैं. साल के अंतिम दिन और 1 जनवरी को भी कार्यक्रम होना था, उसी को लेकर शराब ले जा रहे थे. पुनपुन थाना क्षेत्र के पुनपुन बांध के पास से दोनों को गिरफ्तार किया दया है.

"साल का अंतिम दिन और न्यू ईयर की पार्टी मनाने को लेकर लोग शराब की शौकीन इधर-उधर शराब की डिलीवरी कर रहे हैं. जहां-जहां से जानकारी मिल रही है, वहां लगातार छापेमारी हो रही है. इसी क्रम में पुनपुन बांध के समीप सुबह तड़के बाइक पर बोरे में बंद कर पॉलिथीन शराब ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी." संजय कुमार चौधरी, एक्साइज सुपरिटेंडेंट

शराब के खिलाफ अभियान जारी: एक्साइज सुपरिटेंडेंट ने कहा कि पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 41 शराब जोन को चिह्नित किया गया है. ड्रोन कैमरे और स्क्वाड डॉग के सहारे लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि साल 2024 में 5264 पियक्कड़ों और 2264 शराब बनाने वाले धंधेबाजों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं 2174 बड़ी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जा चुका है. इसके अलावा 34 मिनी शराब की फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया है.

ये भी पढ़ें:

मसौढ़ी में मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ायी, जमीन के अंदर गाड़कर छुपाई गई थी देसी शराब

मसौढ़ी में भारी मात्रा में जावा महुआ और देसी शराब जब्त, कई लोग गिरफ्तार - liquor ban in bihar

Masaurhi News: 'शराब के खिलाफ छापेमारी की आड़ में मारपीट और बदसलूकी करती है आबकारी पुलिस', ग्रामीणों का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.