ETV Bharat / bharat

बिहार के मंत्री हरि सहनी की लालू यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात! - HARI SAHNI MINISTER BIHAR

ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता बनाने की मांग वाले लालू यादव के बयान पर बिहार के एक मंत्री ने ऐसी प्रतिक्रिया दी है.

Bihar minister Hari Sahni on Lalu Yadav statement of making Mamta Banerjee leader of India Bloc
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 5:38 PM IST

धनबादः बिहार सरकार पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी मंगलवार को धनबाद पहुंचे. वे निजी कार्य से धनबाद पहुंचे और सर्किट हाउस में रुके. मंत्री हरि सहनी ने बिहार और झारखंड के राजनीति पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने देश के साथ-साथ प्रदेश के सियासी मसलों पर खुलकर चर्चा की. इसके अलावा हालिया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के उस पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया हरि सहनी ने प्रकट की है. इसके अलावा बिहार के बीपीएससी अभ्यर्थी या झारखंड के चुनावी नतीजों, इन मुद्दों पर भी मंत्री ने बात की.

बिहार के मंत्री हरि सहनी से ईटीवी भारत की खास बातचीत (ETV Bharat)

लालू यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

इंडिया गठबंधन का नेतृत्व राहुल गांधी को नहीं बल्कि ममता बनर्जी को करनी चाहिए लालू यादव के इस बयान पर मंत्री हरि सहनी ने कहा कि आज लोग बंगाल को अपना नहीं मान रहे हैं और वो सिर्फ ममता बनर्जी के कारण. वो आज पूरे देश को वह पीड़ा देने का काम कर रही हैं. लालू यादव यह बात बोले रहे हैं, लालू यादव को छोड़ दिया जाए तो फिर से जंगल राज आ जाएगा. जंगलराज भाजपा ने नहीं बल्कि अदालत ने कहा था, उस वक्त रोड, नाला, चिकित्सा, हर तरह की चीजें खत्म थीं. यह तो एनडीए का ही कमाल था कि बिहार फिर से अपने अस्तित्व और प्रतिष्ठा को प्राप्त किया, बिहार की जनता एनडीए के साथ है.

'हम झारखंड में जरूर सफल होंगे'

झारखंड विधानसभा चुनाव में मंईयां सम्मान योजना का लाभ जेएमएम को मिला है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. जिस देश की आजादी के लिए दस लाख से अधिक सपूतों ने कुर्बानी दी, उस दस लाख में दस भी ऐसे नहीं थे, जिन्होंने जाति के लिए अपनी कुर्बानी दी. आज हमारी सोच बदल गई है, उसके देश को एक हजार रुपये में बेचने के लिए तैयार है. आज जरूरत है राष्ट्रीयता की अलख जगाने की ना तो यह झारखंड के हित में है और ना ही यह देश के लिए ही हैं.

मंत्री हरि सहनी कहते हैं कि आज लोगों की विचारधारा संकीर्णता की ओर बढ़ी है. पार्टी अपनी असीम ऊर्जा के साथ सभी देशभक्तों और राष्टभक्तों को समेटने का काम करेगी. फिर से झारखंड में सफलता पाएंगे यह हमें विश्वास है.

बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों को पुलिस द्वारा पीटने के सवाल पर मंत्री हरि सहनी ने कहा कि अपनी मांगों लेकर आंदोलन करना बिल्कुल भी अपराध नहीं है. वे अपनी समस्याओं को लेकर आगे आए हैं लेकिन कुछ लोगों के उपद्रवी व्यवहार के कारण पुलिस को ऐसा कदम उठाना पड़ता है. जिसके लिए सरकार को भी बदनाम होना पड़ता है.

'निषाद समाज एनडीए के साथ'

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में मंत्री हरि सहनी ने कहा कि वीआईपी (Vikassheel Insaan Party) वह आम का पेड़ है, जिसमें मंजर तो खूब दिखाई देगा, लेकिन आम एक भी नहीं लगता है. वीआईपी पार्टी निषाद के नाम पर पार्टी को मजबूत बनाते हैं फिर निषाद को एक भी लाभ नहीं लेने देते हैं. मंत्री मुकेश साहनी कहते हैं कि मेरे समाज में टिकट देने के लिए मजबूत आदमी नहीं है.

आखिर भारतीय जनता पार्टी किस चश्मे से देखती है जो कैप्टन जय नारायण निषाद जैसे दिग्गज गार्जियन बिहार को दिया. यही नहीं उनके बेटे को भी भारतीय जनता पार्टी ने जगह दी. मल्लाह जाति को अगर सम्मान देने का काम किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी ने किया. मुकेश सहनी व्यापारी हैं वह व्यापार करते हैं, घाटे का सौदा कभी नहीं करते हैं.

मंत्री ने कहा कि निषाद को ऐसा पेड़ क्यों लगाएंगे, जहां सिर्फ मंजर ही देखने को मिले, म खाने का मौका ही ना मिले. जिसने समाज की रक्षा, देश की रक्षा की बात करेगा निषाद उन्हीं के साथ खड़ा रहेगा. बिहार में होने वाले 2025 के चुनाव में सभी निषाद भाई एनडीए के साथ खड़े रहेंगे और एनडीए का परचम लहराने का काम करेंगे.

इसे भी पढे़ं- ममता को इंडिया गठबंधन की कमान देने वाली मांग पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस को ममता का नेतृत्व नहीं स्वीकार, बोली- सामूहिक लीडरशिप पर चलेगा 'INDIA'

धनबादः बिहार सरकार पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी मंगलवार को धनबाद पहुंचे. वे निजी कार्य से धनबाद पहुंचे और सर्किट हाउस में रुके. मंत्री हरि सहनी ने बिहार और झारखंड के राजनीति पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने देश के साथ-साथ प्रदेश के सियासी मसलों पर खुलकर चर्चा की. इसके अलावा हालिया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के उस पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया हरि सहनी ने प्रकट की है. इसके अलावा बिहार के बीपीएससी अभ्यर्थी या झारखंड के चुनावी नतीजों, इन मुद्दों पर भी मंत्री ने बात की.

बिहार के मंत्री हरि सहनी से ईटीवी भारत की खास बातचीत (ETV Bharat)

लालू यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

इंडिया गठबंधन का नेतृत्व राहुल गांधी को नहीं बल्कि ममता बनर्जी को करनी चाहिए लालू यादव के इस बयान पर मंत्री हरि सहनी ने कहा कि आज लोग बंगाल को अपना नहीं मान रहे हैं और वो सिर्फ ममता बनर्जी के कारण. वो आज पूरे देश को वह पीड़ा देने का काम कर रही हैं. लालू यादव यह बात बोले रहे हैं, लालू यादव को छोड़ दिया जाए तो फिर से जंगल राज आ जाएगा. जंगलराज भाजपा ने नहीं बल्कि अदालत ने कहा था, उस वक्त रोड, नाला, चिकित्सा, हर तरह की चीजें खत्म थीं. यह तो एनडीए का ही कमाल था कि बिहार फिर से अपने अस्तित्व और प्रतिष्ठा को प्राप्त किया, बिहार की जनता एनडीए के साथ है.

'हम झारखंड में जरूर सफल होंगे'

झारखंड विधानसभा चुनाव में मंईयां सम्मान योजना का लाभ जेएमएम को मिला है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. जिस देश की आजादी के लिए दस लाख से अधिक सपूतों ने कुर्बानी दी, उस दस लाख में दस भी ऐसे नहीं थे, जिन्होंने जाति के लिए अपनी कुर्बानी दी. आज हमारी सोच बदल गई है, उसके देश को एक हजार रुपये में बेचने के लिए तैयार है. आज जरूरत है राष्ट्रीयता की अलख जगाने की ना तो यह झारखंड के हित में है और ना ही यह देश के लिए ही हैं.

मंत्री हरि सहनी कहते हैं कि आज लोगों की विचारधारा संकीर्णता की ओर बढ़ी है. पार्टी अपनी असीम ऊर्जा के साथ सभी देशभक्तों और राष्टभक्तों को समेटने का काम करेगी. फिर से झारखंड में सफलता पाएंगे यह हमें विश्वास है.

बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों को पुलिस द्वारा पीटने के सवाल पर मंत्री हरि सहनी ने कहा कि अपनी मांगों लेकर आंदोलन करना बिल्कुल भी अपराध नहीं है. वे अपनी समस्याओं को लेकर आगे आए हैं लेकिन कुछ लोगों के उपद्रवी व्यवहार के कारण पुलिस को ऐसा कदम उठाना पड़ता है. जिसके लिए सरकार को भी बदनाम होना पड़ता है.

'निषाद समाज एनडीए के साथ'

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में मंत्री हरि सहनी ने कहा कि वीआईपी (Vikassheel Insaan Party) वह आम का पेड़ है, जिसमें मंजर तो खूब दिखाई देगा, लेकिन आम एक भी नहीं लगता है. वीआईपी पार्टी निषाद के नाम पर पार्टी को मजबूत बनाते हैं फिर निषाद को एक भी लाभ नहीं लेने देते हैं. मंत्री मुकेश साहनी कहते हैं कि मेरे समाज में टिकट देने के लिए मजबूत आदमी नहीं है.

आखिर भारतीय जनता पार्टी किस चश्मे से देखती है जो कैप्टन जय नारायण निषाद जैसे दिग्गज गार्जियन बिहार को दिया. यही नहीं उनके बेटे को भी भारतीय जनता पार्टी ने जगह दी. मल्लाह जाति को अगर सम्मान देने का काम किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी ने किया. मुकेश सहनी व्यापारी हैं वह व्यापार करते हैं, घाटे का सौदा कभी नहीं करते हैं.

मंत्री ने कहा कि निषाद को ऐसा पेड़ क्यों लगाएंगे, जहां सिर्फ मंजर ही देखने को मिले, म खाने का मौका ही ना मिले. जिसने समाज की रक्षा, देश की रक्षा की बात करेगा निषाद उन्हीं के साथ खड़ा रहेगा. बिहार में होने वाले 2025 के चुनाव में सभी निषाद भाई एनडीए के साथ खड़े रहेंगे और एनडीए का परचम लहराने का काम करेंगे.

इसे भी पढे़ं- ममता को इंडिया गठबंधन की कमान देने वाली मांग पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस को ममता का नेतृत्व नहीं स्वीकार, बोली- सामूहिक लीडरशिप पर चलेगा 'INDIA'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.