पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल करने के दौरान बिहार विधानसभा में संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन से अलग होने के कई कारण गिनवाए. नीतीश कुमार ने आरजेडी पर पैसा कमाने का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमको पता चला कि ये लोग कमा रहे हैं. एक ही जगह सबको रखे हुए थे. कितना लाख-लाख दे रहे थे सबको इधर-उधर करवाने के लिए. अब हम इनके पास कहां से पैसा आया इसकी जांच कराएंगे.
सीएम नीतीश कुमार का आरजेडी पर बड़ा हमला: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं है. हमें बीच में तकलीफ हो गई कि हम इन लोगों को इज्जत दिए हुए थे और हमको पता चला कि ये लोग कमा रहे हैं. आज तक जब ये पार्टी (बीजेपी) हमारे साथ थी कभी इधर-उधर नहीं की. आप (आरजेडी) एक ही जगह सबको रखे हुए थे. फिर हमें पता चला कि लाख-लाख रुपया दे रहे थे.
"कहां से पैसा आया, हम जांच करवाएंगे. सबका जांच करवाएंगे, याद रखिएगा आपकी पार्टी ठीक नहीं कर रही है. इधर वाला सब आपका साथ देगा. आपको कोई समस्या हो तो आकर हम से मिलिएगा. आपकी समस्या का भी समाधान हम करेंगे."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
बिहार विधानसभा में हंगामा: नीतीश कुमार ने कहा कि हम सबका ख्याल रखेंगे. राज्य के हित में काम होगा. अब हम तीनों एक साथ रहेंगे. वहीं नीतीश कुमार के पैसा कमाने के आरोप के बाद सदन में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया.
इसे भी पढ़ें-
'मेरे अंदर लालू का खून' बोले तेजस्वी यादव- 'मोदी जी के खिलाफ अकेले झंडा उठाकर लड़ेंगे'
बिहार में नहीं हुआ खेला! नीतीश कुमार ने जीता विश्वासमत, 129 विधायकों का मिला समर्थन
Bihar Assembly Session LIVE: फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार को बहुमत, पक्ष में पड़े 130 वोट