ETV Bharat / bharat

स्कॉटलैंड की राजनीति में बिहार का जलवा, पार्लियामेंट्री कैंडिडेट बनाए गए मोतिहारी के लाल - Bihari in Scotland election - BIHARI IN SCOTLAND ELECTION

BIHAR DHRUV KUMAR: बिहार में जन्मे ध्रुव कुमार पूरे स्कॉटलैंड में देश का नाम रौशन कर रहे हैं. उन्हें सबसे बड़े शहर ग्लास्गो सिटी से पार्लियामेंट्री उम्मीदवार बनाया गया है. प्रमुख राजनीतिक दल अल्बा पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. ध्रुव का जन्म मोतिहारी के एक छोटे गांव चौड़ादानो में हुआ है.

स्कॉटलैंड की राजनीति में बिहार का जलवा
स्कॉटलैंड की राजनीति में बिहार का जलवा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 3:36 PM IST

Updated : May 22, 2024, 3:51 PM IST

पटना: साल 2024 भारत ही नहीं दुनिया भर के लिए चुनावी वर्ष है. स्कॉटलैंड में भी इस वर्ष पार्लियामेंट के चुनाव होने हैं. स्कॉटलैंड के सबसे बड़े शहर ग्लास्गो सिटी से बिहार में जन्मे ध्रुव कुमार पार्लियामेंट्री सीट के उम्मीदवार बने हैं.

पार्लियामेंट्री कैंडिडेट बनाए गए मोतिहारी के लाल
पार्लियामेंट्री कैंडिडेट बनाए गए मोतिहारी के लाल (ETV Bharat)

स्कॉटलैंड में ध्रुव बने पार्लियामेंट्री सीट के उम्मीदवार : ध्रुव यदि जीतते हैं तो स्कॉटलैंड की पार्लियामेंट में पहले भारतीय मूल के सांसद होंगे जिनका जन्म भारत में हुआ है. ध्रुव कुमार को स्कॉटलैंड की प्रमुख राजनीतिक दल अल्बा पार्टी ने ग्लास्गो सिटी से उम्मीदवार बनाया है.

"शुरुआती शिक्षा दसवीं तक स्थानीय नवोदय विद्यालय से हुई है. 2003 में दसवीं के बाद 12 की शिक्षा स्थान के लिए राजस्थान के कोटा शहर आ गए. 2005 में इंटरमीडिएट के बाद वह स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस मोड में नामांकन कराए और फिर 2006 में स्कॉटलैंड आए उसके बाद से स्कॉटलैंड में ही बस गए."- ध्रुव कुमार, पार्लियामेंट्री कैंडिडेट, ग्लास्गो सिटी

स्कॉटलैंड की राजनीति में बिहार का जलवा
स्कॉटलैंड की राजनीति में बिहार का जलवा (ETV Bharat)

मरीन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एचओडी: उन्होंने बताया कि अभी के समय वह सिटी ऑफ़ ग्लास्गो कॉलेज में मरीन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एचओडी हैं. बीते 8 साल से वह शैक्षणिक कार्य से जुड़े हुए हैं और इससे पहले 5 साल उन्होंने विभिन्न डिपार्टमेंट में इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम किया है.

बिहार के मोतिहारी में ध्रुव का हुआ जन्म: ध्रुव कुमार ने बताया कि उनका जन्म मोतिहारी के एक छोटे गांव चौड़ादानो में हुआ है. 5 नवंबर को पार्लियामेंट्री सीट के लिए चुनाव होना है और उन्हें अल्बा पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने बताया कि अभी के समय वह कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं.

ग्लास्गो सिटी से आजमा रहे किस्मत
ग्लास्गो सिटी से आजमा रहे किस्मत (ETV Bharat)

कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं ध्रुव: ब्रिटिश गांधी फाउंडेशन के ध्रुव प्रेसिडेंट हैं. इसके अलावा भारत और ब्रिटेन की नदियों पर चलने वाले शोध कार्यक्रम, स्कॉटिश गंगा चैप्टर - नमामि गंगे के वह हेड कन्वीनर है. उन्होंने बताया कि चुनाव में उनकी और उनकी पार्टी का प्रमुख एजेंडा है स्कॉटलैंड की आजादी और आवासीय समस्याओं का निदान करना. इसके अलावा क्लाइमेट चेंज की समस्याओं को देखते हुए क्लाइमेट सेंट्रिक सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में वह काम करेंगे.

अल्बा पार्टी ने ग्लास्गो सिटी से दिया टिकट: इसके अलावा स्कॉटलैंड की ऑयल स्कॉटलैंड में ही रिफाइन हो, इसके लिए वह काम करेंगे. ध्रुव कुमार ने बताया कि स्कॉटलैंड के सबसे बड़े शहर ग्लास्गो सिटी से अल्बा पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. कई वर्षों से ग्लास्गो सिटी में रह रहे हैं और शहर की छोटी बड़ी हर समस्याओं जानते हैं.

पढ़ाने के बाद करते हैं चुनाव प्रचार: इसके साथ ही शहर का सारा भौगोलिक और स्थानीय मुद्दों का ज्ञान है. वह शहर में छिपी हुई अवसरों को भी बखूबी समझते हैं कि किस प्रकार इनका उपयोग करके शहर के लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सकता है. स्कॉटलैंड के विकास में ग्लास्गो सिटी की भूमिका को भी वह बखूबी समझते हैं. वह चुनावी कैंपेन में लगे हुए हैं और दिन में यूनिवर्सिटी में कक्षा लेने के बाद कैंपेन में जाते हैं जहां लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- आज विदेश दौरे पर जाएंगे नीतीश कुमार, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में निवेशकों के साथ करेंगे बैठक, एक हफ्ते बाद लौटेंगे CM

Last Updated : May 22, 2024, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.