ETV Bharat / bharat

चाचा-भतीजा एक ही फ्लाइट में, दिल्ली की यात्रा संयोग या फिर..? - NITISH KUMAR DELHI VISIT - NITISH KUMAR DELHI VISIT

लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो गए हैं. बुधवार को पटना से दिल्ली के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट से दिल्ली गए. हैरानी की बात है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों एक ही फ्लाइट में दिल्ली जा रहे हैं. इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.

सीएम नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव
सीएम नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव (File Photo)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 10:38 AM IST

Updated : Jun 5, 2024, 12:16 PM IST

पटनाः मंगलवार को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होते ही दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एनडीए बहुत जल्द सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. इसको लेकर बुधवार को दिल्ली में बैठक आयोजित हो रही है. दिल्ली में एनडीए की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को भी शामिल होना है इसके लिए वे भी दिल्ली रवाना हो गए हैं.

बैठकों का दौर शुरूः दूसरी ओर दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक भी होगी. बिहार से तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों से खबर आयी है कि सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों एक ही फ्लाइट में दिल्ली गए हैं. मंगलवार को रिजल्ट का रूझान आने के बाद से ही चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार इंडिया महागठबंधन में जा सकते हैं. सुबह 10:45 में पटना से दिल्ली के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट है.

एनडीए को देश में 292 सीटः मंगलवार को 543 लोकसभा सीट के लिए परिणाम जारी हो गया है. इसबार एनडीए को 292 सीट से जीत मिली है. इसमें बीजेपी को 240 सीट आयी है. 51 सीट पर अन्य पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली है. एनडीए की सीट की बात करें तो यह सरकार बनाने बहुत से ज्यादा है लेकिन सिर्फ भाजपा सीट की बात करें तो सरकार बनाने के लिए 32 सीट कम है.

इंडिया गठबंधन को देश में 200 सीटः दूसरी ओर इंडिया गठबंधन ने 200 सीट पर जीत हासिल की है. सरकार बनाने से लिए बहुमत से 72 पीछे है. इंडिया गठबंधन की भी बैठक दिल्ली में रखी गयी है. अगर नीतीश कुमार कुछ फैसला लेते हैं तो इंडिया गठबंधन को फायदा हो सकता है. मतलब साफ है कि एनडीए भले ज्यादा सीट लायी है लेकिन बाजी पलट सकती है.

बिहार में एनडीए को 30 सीटः बिहार की बात करें तो एनडीए को 40 में 30 सीट मिली है. 9 सीट पर इंडिया गठबंधन और 1 सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव की जीत हुई है. एनडीए को मिली 30 सीट में बीजेपी और जदयू को 12-12, चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीट, हम पार्टी के जीतन राम मांझी को एक सीट पर जीत मिली है. इंडिया गठबंधन में 9 में राजद को 4, कांग्रेस को 3, CPI (ML) को 2 सीट पर जीत मिली है.

यह भी पढ़ेंः 40 में 40 के दावे का निकला दम, नीतीश के साथ रहने के बावजूद NDA को 9 सीटों का घाटा, जानें कहां हुई चूक? - NDA Lost Nine Seats In Bihar

पटनाः मंगलवार को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होते ही दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एनडीए बहुत जल्द सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. इसको लेकर बुधवार को दिल्ली में बैठक आयोजित हो रही है. दिल्ली में एनडीए की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को भी शामिल होना है इसके लिए वे भी दिल्ली रवाना हो गए हैं.

बैठकों का दौर शुरूः दूसरी ओर दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक भी होगी. बिहार से तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों से खबर आयी है कि सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों एक ही फ्लाइट में दिल्ली गए हैं. मंगलवार को रिजल्ट का रूझान आने के बाद से ही चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार इंडिया महागठबंधन में जा सकते हैं. सुबह 10:45 में पटना से दिल्ली के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट है.

एनडीए को देश में 292 सीटः मंगलवार को 543 लोकसभा सीट के लिए परिणाम जारी हो गया है. इसबार एनडीए को 292 सीट से जीत मिली है. इसमें बीजेपी को 240 सीट आयी है. 51 सीट पर अन्य पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली है. एनडीए की सीट की बात करें तो यह सरकार बनाने बहुत से ज्यादा है लेकिन सिर्फ भाजपा सीट की बात करें तो सरकार बनाने के लिए 32 सीट कम है.

इंडिया गठबंधन को देश में 200 सीटः दूसरी ओर इंडिया गठबंधन ने 200 सीट पर जीत हासिल की है. सरकार बनाने से लिए बहुमत से 72 पीछे है. इंडिया गठबंधन की भी बैठक दिल्ली में रखी गयी है. अगर नीतीश कुमार कुछ फैसला लेते हैं तो इंडिया गठबंधन को फायदा हो सकता है. मतलब साफ है कि एनडीए भले ज्यादा सीट लायी है लेकिन बाजी पलट सकती है.

बिहार में एनडीए को 30 सीटः बिहार की बात करें तो एनडीए को 40 में 30 सीट मिली है. 9 सीट पर इंडिया गठबंधन और 1 सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव की जीत हुई है. एनडीए को मिली 30 सीट में बीजेपी और जदयू को 12-12, चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीट, हम पार्टी के जीतन राम मांझी को एक सीट पर जीत मिली है. इंडिया गठबंधन में 9 में राजद को 4, कांग्रेस को 3, CPI (ML) को 2 सीट पर जीत मिली है.

यह भी पढ़ेंः 40 में 40 के दावे का निकला दम, नीतीश के साथ रहने के बावजूद NDA को 9 सीटों का घाटा, जानें कहां हुई चूक? - NDA Lost Nine Seats In Bihar

Last Updated : Jun 5, 2024, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.