पटना: IPS काम्या मिश्रा के इस्तीफे के बाद एक और आईपीएस अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में पूर्णिया के आईजी बने आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है.
IPS शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा: शिवदीप लांडे ने कहा कि इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं. मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी. जय हिन्द.
"मैंने अपने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. मैंने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है."- शिवदीप लांडे, आईजी, पूर्णिया
पूर्णिया के आईजी शिवदीप लांडे: सितंबर में ही बिहार में पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया गया था और कुल 14 आईपीएस अधिरकारियों का तबादला किया गया. इनमें शिवदीप लांडे भी शामिल थे. उन्हें पूर्णिया रेंज का आईजी बनाया गया है. इसके पहले वो तिरहुत रेंज के आईजी थे. शिवदीप लांडे 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे हैं.
'बिहार ही मेरी कर्मभूमि रहेगी': सीनियर आईपीएस अधिकारी शिवदीप वमनराव लांडे महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं और वह बीच में अपने राज्य भी गए थे. बिहार वापस आने के बाद उन्हें कई स्थानों पर पोस्टिंग मिली. वहीं इस्तीफा देने के बावजूद बिहार में रहने की बात कहकर उन्होंने कयासों के बाजार को गर्म कर दिया है. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. शिवदीप लांडे की पूरे बिहार में बड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि अगर वे राजनीति में उतरते हैं तो उसका निश्चित रूप से उन्हें फायदा होगा. हालांकि यह अभी भविष्य के गर्भ में है.
क्या दलों से मिल रहा ऑफर?: शिवदीप लांडे के इस्तीफे के साथ ही अब चर्चाएं हो रही हैं कि वो किस दल का रुख करेंगे. उनके पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट करके पूछा है कि आप अब कहां ज रहे हैं? वहीं उनके कई फैन्स इस्तीफे से मायूस हैं. एक यूजर बिहारी बैठा ने कहा है कि सर आपने किस परिस्थिति में ये कदम उठाया ये तो मालूम नहीं है? लेकिन आपके इस फैसले से मेरे जैसे बहुत से बिहारवासी बहुत दुःखी हैं. यूजर पप्पू जायसवाल ने पूछा है कि कौन सी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं आप? कुछ तो प्रशांत किशोर की 'जन सुराज' में जाने की सलाह दे रहे हैं. वहीं, कई यूजर उन्हें अभी से ही चुनाव लड़ने की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
IPS काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा ! दरभंगा ग्रामीण एसपी के पद पर हैं तैनात, जानें कारण