पटनाः बिहार से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. दरअसल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर सीट शेयरिंग को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार 40 सीट भी नहीं जीत पाएगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने तो शुरू से ही कहा था कि ये गठबंधन बालू पर खड़ा है, गिर जाएगा लेकिन इतनी जल्दी गिरेगा ये मालूम नहीं था.
"उनका (राहुल गांधी) गठबंधन टूट रहा है और वे देश जोड़ने चले हैं. नीतीश कुमार चले गए, ममता बनर्जी छोड़ रही हैं. ये देश बदल गया है. ये देश एक स्थायी नेतृत्व चाहता है"- रविशंकर प्रसाद, सांसद भाजपा
'इंडिया गठबंधन तो समाप्त हो गया है': वहीं पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि बीजेपी पर ब्लेम लगाने की आवश्यकता नहीं है. यह सरकार वैसे ही क्षण भंगुर है यह भ्रष्टाचार का पर्याय है. मुख्यमंत्री के यहां बीएमडब्ल्यू मिला. एक-एक बीएमडब्ल्यू का दाम करोड़ों में होता है. राहुल गांधी जी से पूछिए कि भ्रष्ट लोगों और भ्रष्ट सरकारों के पक्ष में क्यों बोलते हैं. ममता बनर्जी के बयान पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन समाप्त हो गया है. हम लोग शुरू से कह रहे थे कि देश में विपक्षी दलों का गठबंधन हो ही नहीं सकता है.
"खुद देख लीजिए कि क्या हाल पूरे देश में विपक्षी दलों का हो रहा है. विपक्षी दलों के लोग आपस में ही बयान बाजी कर रहे हैं ममता दीदी क्या कह रहे हैं अखिलेश सिंह क्या कह रहे हैं. इंडिया गठबंधन तो समाप्त हो गया है. उनके चेहरों पर हताशा ही नजर आती है. यह लड़ाई समाप्त है और हम फिर से सत्ता में आ रहे हैं"- आर.के. सिंह, केंद्रीय मंत्री
बीजेपी सांसद का इंडिया गठबंधन पर निशानाः उधर पटना पहुंचे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा में एक विशेष वर्ग के लोग ही आ रहे हैं. उससे स्पष्ट है कि वह सिर्फ मुसलमान की राजनीति करना चाहते हैं, हिंदुओं को लेकर उनकी कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी से कहना चाहेंगे कि वह तुष्टिकरण की राजनीति को छोड़ दें और हमें लगता है कि जो लोग उनकी न्याय यात्रा या उनकी सभा में आ रहे हैं वह भी वोट देने के समय में उनका साथ नहीं देने वाले हैं.
"देश की जनता सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी के साथ है. उनके नौटंकी करने से या ढोंग करने से कहीं से भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और इस बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी की ही सरकार बनेगी. 40 सीट वे (ममता बनर्जी) ज्यादा कह रही हैं क्योंकि वे कांग्रेस के प्रति थोड़ी भावुक हैं. हम तो कांग्रेस को 10 सीटें देने के लिए भी तैयार नहीं हैं"- निशिकांत दूबे, भाजपा सांसद
ये भी पढ़ेंः इंडिया गठबंधन को झटका, ममता बोलीं- प. बंगाल में टीएमसी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव