गया: बिहार की राजनीति में अभी 'खेला होने' को लेकर काफी सस्पेंस है. सत्ता में आई एनडीए और विपक्ष का महागठबंधन दोनों के अपने-अपने दावे हैं. 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट के पहले संशय की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि दोनों ओर से तरह-तरह के बयान और दावे आ रहे हैं.
नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी सतर्क: जदयू और भाजपा के विधायकों पर भी महागठबंधन की नजर है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी भी जदयू विधायकों के पाला बदलने का दावा कर चुकी हैं. बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे.
10 और 11 फरवरी को बोधगया में रहेंगे बीजेपी विधायक: पीएम मोदी से नीतीश के मिलने के बाद अब केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बिहार के भाजपा के सभी विधायकों को बोधगया बुलाया गया है. पार्टी के प्रशिक्षण के बहाने ये 10 और 11 फरवरी को बोधगया में रहेंगे. बिहार में एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट 12 फरवरी को होना है.
फ्लोर टेस्ट के एक दिन पहले लौटेंगे पटना: बिहार में एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट 12 फरवरी को होना है. फ्लोर टेस्ट को लेकर कई तरह के सस्पेंस बने हुए हैं. कभी जदयू तो कभी बीजेपी के विधायकों को तोड़े जाने की चर्चा और दावे किए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा खतरा जदयू विधायकों को लेकर है. बताया जाता है, कि कुछ जदयू विधायक लगातार महागठबंधन के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं. ऐसे में एनडीए सरकार फ्लोर टेस्ट में धराशायी हो सकती है.
केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश: बताया जा रहा है कि संभवत इसी उथल-पुथल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे और अब पीएम से मिलने के बाद फ्लोर टेस्ट से पहले केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के अनुसार भाजपा के सभी विधायक 10 और 11 फरवरी को एक साथ रहेंगे. बोधगया में प्रशिक्षण के बहाने इन्हें एक साथ रखा जाएगा और फ्लोर टेस्ट होने के ठीक पहले सभी एक साथ विधानसभा पहुंचेंगे.
कल से आने लगेंगे भाजपा के सभी विधायक: इस संबंध में भाजपा नेता ने बताया कि बोधगया कन्वेंशन सेंटर में 10 और 11 फरवरी को बिहार के सभी भाजपा विधायकों का प्रशिक्षण संबंधी कार्यक्रम है. इसमें सभी विधायक शामिल होंगे. वैसे 9 तारीख को गांव चलो अभियान भी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल है
"डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी आएंगे. सम्राट चौधरी 10 फरवरी को पहुंचेंगे. वहीं, भाजपा के विधायकों का कल से बोधगया आना शुरू हो जाएगा. सभी 78 विधायक कन्वेंशन सेंटर में पहुंचेंगे और यहीं कार्यक्रम आयोजित है. 10 फरवरी और 11 फरवरी को यह कार्यक्रम चलेगा. 11 फरवरी की संध्या को सभी विधायक एक साथ पटना के लिए रवाना होंगे, क्योंकि 12 फरवरी को पटना में फ्लोर टेस्ट होना है."- भाजपा नेता
बोधगया के होटल में रहेंगे सभी 78 विधायक: बताया जा रहा है कि बोधगया के होटल में सभी 78 विधायक रहेंगे. हालांकि कुछ के सर्किट हाउस में भी ठहराव की सूचना है. इस तरह सर्किट हाउस और बोधगया के होटल में भाजपा विधायकों का पूरा खेमा रहेगा. इस तरह फ्लोर टेस्ट से पहले भाजपा ने एक बड़ी रणनीति बनाई है, ताकि फ्लोर टेस्ट की बाधा को आसानी से पार कर लिया जा सके.
बिहार सियासी घमासान: फिलहाल भाजपा ने तो सभी विधायकों को एकजुट करने की बड़ी रणनीति तैयार कर ली है. फ्लोर टेस्ट से पहले भाजपा के कुछ विधायकों की इधर-उधर होने को लेकर चर्चा के मद्देनजर इस तरह का कदम उठाया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नीतीश की मुलाकात के बाद संभवत इस प्रकार की बड़ी रणनीति फ्लोर टेस्ट के संदर्भ में तैयार की गई.