ETV Bharat / bharat

'राहुल न्याय यात्रा नही इंडी एलायंस तोड़ो यात्रा कर रहे हैं'- पटना में बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े का तंज - पटना में बीजेपी की बैठक

Bihar Political Crisis: बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े दिल्ली से पटना पहुंचे. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी की ये भारत जोड़ो यात्रा नहीं है, यह INDI गठबंधन तोड़ो यात्रा है तावड़े ने कहा कि पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता दीदी को तोड़ा, अब वे बिहार में नीतीश कुमार को तोड़ रहे हैं क्या ?"

बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े
बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 2:29 PM IST

विनोद तावड़े, प्रभारी, बिहार बीजेपी

पटनाः बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच आज बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा प्रवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक है और इस बैठक में भाग लेने के लिए यहां पर हम आए हैं. जब उनसे सवाल किया गया क्या बिहार में आप लोग नीतीश कुमार को फिर से अपने साथ ला रहे हैं, तो इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

राहुल गांधी की यात्रा पर कसा तंजः वहीं उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर नहीं है. लगता है कि वह इंडी एलाइंस को तोड़ने की यात्रा पर निकले हुए हैं. यही कारण है कि ममता बनर्जी की पार्टी को भी उन्होंने तोड़ने की कोशिश की और कुछ ऐसी हालत बिहार में नीतीश कुमार के साथ भी हुआ है. नीतीश कुमार की पार्टी को भी तोड़ने की कोशिश की गई है.

"राहुल गांधी की जो यात्रा है, वह इंडी गठबंधन को तोड़ने की यात्रा ह. अब आप देख लीजिए इनकी यात्रा के दौरान किस तरह की घटनाएं हो रही हैं. किस तरह से इंडी गठबंधन एक-एक कर बिखर रहा है. उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता दीदी को तोड़ा, अब वे बिहार में नीतीश कुमार को तोड़ रहे हैं"- विनोद तावड़े, प्रभारी, बिहार बीजेपी

पटना में बीजेपी विधान पार्षदों की बैठकः आपको बता दें कि तमाम राजनीतिक हलचल के बीच आज बिहार बीजेपी के विधायकों सांसदों के साथ-साथ विधान पार्षदों की एक बैठक भाजपा कार्यालय में होनी है और इसको लेकर ही आज बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ेंः

विनोद तावड़े, प्रभारी, बिहार बीजेपी

पटनाः बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच आज बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा प्रवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक है और इस बैठक में भाग लेने के लिए यहां पर हम आए हैं. जब उनसे सवाल किया गया क्या बिहार में आप लोग नीतीश कुमार को फिर से अपने साथ ला रहे हैं, तो इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

राहुल गांधी की यात्रा पर कसा तंजः वहीं उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर नहीं है. लगता है कि वह इंडी एलाइंस को तोड़ने की यात्रा पर निकले हुए हैं. यही कारण है कि ममता बनर्जी की पार्टी को भी उन्होंने तोड़ने की कोशिश की और कुछ ऐसी हालत बिहार में नीतीश कुमार के साथ भी हुआ है. नीतीश कुमार की पार्टी को भी तोड़ने की कोशिश की गई है.

"राहुल गांधी की जो यात्रा है, वह इंडी गठबंधन को तोड़ने की यात्रा ह. अब आप देख लीजिए इनकी यात्रा के दौरान किस तरह की घटनाएं हो रही हैं. किस तरह से इंडी गठबंधन एक-एक कर बिखर रहा है. उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता दीदी को तोड़ा, अब वे बिहार में नीतीश कुमार को तोड़ रहे हैं"- विनोद तावड़े, प्रभारी, बिहार बीजेपी

पटना में बीजेपी विधान पार्षदों की बैठकः आपको बता दें कि तमाम राजनीतिक हलचल के बीच आज बिहार बीजेपी के विधायकों सांसदों के साथ-साथ विधान पार्षदों की एक बैठक भाजपा कार्यालय में होनी है और इसको लेकर ही आज बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ेंः

'बिहार में BJP-JDU के बीच सब कुछ तय, 28 जनवरी को बदल जाएगी सरकार'

'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते'

'इंडिया गठबंधन एकजुट, न्याय यात्रा में नीतीश शामिल होंगे इसपर सस्पेंस, नहीं मिला सहमति पत्र'- कांग्रेस

'लोकसभा चुनाव के बाद क्या गारंटी है कि नीतीश महागठबंधन में नहीं जाएंगे', उपेंद्र कुशवाहा ने जतायी चिंता

कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली गए चिराग, बोले- 'NDA की मीटिंग के बाद होगा फैसला, चंद घंटे में पलटी मारेंगे नीतीश'

बिहार की राजनीति में अगला 48 घंटा अहम, जानें किस पार्टी ने कब बुलाई विधानमंडल दल की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.