ETV Bharat / bharat

21 अप्रैल को रांची में जेएमएम की उलगुलान रैली, राहुल गांधी-उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

India alliance rally in Ranchi. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से 21 अप्रैल को रांची में उलगुलान रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

India alliance rally in Ranchi
India alliance rally in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 4:52 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 7:47 PM IST

जानकारी देते जेएमएम के नेता

रांची: झारखंड में जेएमएम 21 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद करेगा. रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, आप के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, उद्धव ठाकरे समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा.

दरअसल, शुक्रवार को रांची में जेएमएम की विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ झारखंड की राजनीति हालात पर पर चर्चा हुई. बैठक में सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन के साथ-साथ सभी विधायक और संसाद मौजूद थे. बैठक में 21 अप्रैल को उलगुलान रैली करने का निर्णय लिया गया.

विधायकों और सांसदों को मिला टास्क

वहीं, बैठक में सभी विधायकों को लोकसभा चुनाव को लेकर टास्क सौंपा गया. जिस क्षेत्र से हैं विधायक उस लोकसभा क्षेत्र और आसपास के लोकसभा क्षेत्र में INDIA गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने का टास्क दिया गया है. बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि हेमंत सोरेन पर हुए अत्याचार और संविधान बचाने के लिए उलगुलान महारैली का आयोजन किया जाएगा.


सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि जिन पांच लोकसभा सीट पर झामुमो के उम्मीदवार खड़े होंगे और बाकी के 09 लोकसभा सीट पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बैठक में विस्तृत चर्चा हुई और सभी को टास्क दिया गया है. उन्होंने कहा कि शेष बचे 03 लोकसभा सीट और गांडेय विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा पार्टी जल्द कर देगी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला संगठन को लेना होता है.

मुम्बई और दिल्ली के बाद अब झारखंड की राजधानी में दिखेगी INDIA की ताकत

झामुमो के नेता मथुरा महतो ने कहा कि मुम्बई में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर हुई रैली और दिल्ली के रामलीला मैदान में मार्च में हुई आम आदमी पार्टी की लोकतंत्र बचाव महारैली के बाद 21 अप्रैल को तीसरा मौका होगा जब देशभर के INDIA ब्लॉक के सभी बड़े नेता मंच पर दिखेंगे और एक साथ NDA -मोदी सरकार के खिलाफ उलगुलान हल्ला बोलेंगे.

ये भी पढ़ें-

मथुरा के समधी टेकलाल ने 2004 में झामुमो को दिलायी थी गिरिडीह सीट, क्या इस बार होगा कमाल - lok sabha election 2024

जेएमएम के सभी नेता दलाल हो गए हैं, गुरुजी की चलती तो नहीं छोड़ना पड़ता झामुमो: सीता सोरेन - Lok Sabha Elections 2024

नलिन सोरेन को जेएमएम ने दुमका से बनाया प्रत्याशी, कहा- सीता सोरेन घर छोड़ कर गई हैं जनता नहीं करेगी उन्हें स्वीकार - Lok Sabha Election 2024

जानकारी देते जेएमएम के नेता

रांची: झारखंड में जेएमएम 21 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद करेगा. रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, आप के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, उद्धव ठाकरे समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा.

दरअसल, शुक्रवार को रांची में जेएमएम की विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ झारखंड की राजनीति हालात पर पर चर्चा हुई. बैठक में सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन के साथ-साथ सभी विधायक और संसाद मौजूद थे. बैठक में 21 अप्रैल को उलगुलान रैली करने का निर्णय लिया गया.

विधायकों और सांसदों को मिला टास्क

वहीं, बैठक में सभी विधायकों को लोकसभा चुनाव को लेकर टास्क सौंपा गया. जिस क्षेत्र से हैं विधायक उस लोकसभा क्षेत्र और आसपास के लोकसभा क्षेत्र में INDIA गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने का टास्क दिया गया है. बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि हेमंत सोरेन पर हुए अत्याचार और संविधान बचाने के लिए उलगुलान महारैली का आयोजन किया जाएगा.


सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि जिन पांच लोकसभा सीट पर झामुमो के उम्मीदवार खड़े होंगे और बाकी के 09 लोकसभा सीट पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बैठक में विस्तृत चर्चा हुई और सभी को टास्क दिया गया है. उन्होंने कहा कि शेष बचे 03 लोकसभा सीट और गांडेय विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा पार्टी जल्द कर देगी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला संगठन को लेना होता है.

मुम्बई और दिल्ली के बाद अब झारखंड की राजधानी में दिखेगी INDIA की ताकत

झामुमो के नेता मथुरा महतो ने कहा कि मुम्बई में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर हुई रैली और दिल्ली के रामलीला मैदान में मार्च में हुई आम आदमी पार्टी की लोकतंत्र बचाव महारैली के बाद 21 अप्रैल को तीसरा मौका होगा जब देशभर के INDIA ब्लॉक के सभी बड़े नेता मंच पर दिखेंगे और एक साथ NDA -मोदी सरकार के खिलाफ उलगुलान हल्ला बोलेंगे.

ये भी पढ़ें-

मथुरा के समधी टेकलाल ने 2004 में झामुमो को दिलायी थी गिरिडीह सीट, क्या इस बार होगा कमाल - lok sabha election 2024

जेएमएम के सभी नेता दलाल हो गए हैं, गुरुजी की चलती तो नहीं छोड़ना पड़ता झामुमो: सीता सोरेन - Lok Sabha Elections 2024

नलिन सोरेन को जेएमएम ने दुमका से बनाया प्रत्याशी, कहा- सीता सोरेन घर छोड़ कर गई हैं जनता नहीं करेगी उन्हें स्वीकार - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 5, 2024, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.