रोहतक : लोकसभा चुनाव से पहले आज बीजेपी में बंपर जॉइनिंग देखने को मिली. दरअसल हरियाणा के दो पूर्व मंत्री, दो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी समेत 12 से ज्यादा सरपंचों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. चुनाव से पहले जहां कुनबा बढ़ने से बीजेपी को फायदा होगा तो वहीं ये कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं है.
बीजेपी में बंपर जॉइनिंग : आज रोहतक के बीजेपी दफ्तर में पार्टी जॉइन करने वालों का तांता देखने को मिला. कांग्रेस के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हु़ड्डा अपने कार्यकर्ताओं की लंबी फौज़ के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ने भी आज बीजेपी को जॉइन कर लिया. इसके अलावा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ चलने वाली अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डा ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है.
रोहतक में बीजेपी का सूखा होगा ख़त्म : बीजेपी में शामिल होने के बाद सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों की तारीफ की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान सभी के बीजेपी में आने पर खुशी जाहिर करते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे रोहतक में बीजेपी का सूखा ख़त्म हो जाएगा. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने नौकरियों में पारदर्शिता बरती है और जो योग्य है उसको उसका हक दिया है
ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने बदली चाल! SRK गुट के नेताओं को दी चार कमेटियों में जगह, जानें क्या है राजनीतिक मायने