ETV Bharat / bharat

बच्चे की आंख में फंसा साइकिल का हुक, बेटे की तड़प देख बिलख पड़े परिजन, डॉक्टर ने किया कमाल - Bicycle Hook Stuck In Boy Eye - BICYCLE HOOK STUCK IN BOY EYE

एमपी के शिवपुरी जिले में एक बच्चे की आंख में साइकिल के स्टैंड का हुक फंस गया था. डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर बच्चे की आंख से हुक को बाहर निकाला है.

BICYCLE HOOK STUCK IN BOY EYE
बच्चे की आंख में फंसा साइकिल का हुक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 7:14 PM IST

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे की आंख में साइकिल स्टैंड की स्प्रिंग का हुक फस गया था. घबराए परिजन तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरो ने आंख का ऑपरेशन कर बच्चे की आंख से साइकिल के स्टैंड का हुक निकाला. सफल ऑपरेशन के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है और डॉक्टर को धन्यवाद भी कहा.

बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन (ETV Bharat)

आंख में फंसी साइकिल के स्टैंड की हुक

जानकारी के मुताबिक कक्षा 7वीं का छात्र आर्यन प्रताप सिंह राजावत 15 साल कुछ दिन पहले शिवपुरी शहर के अब्दुल कलाम कॉलोनी में रहने वाले अपने मामा के यहां आया था. आर्यन घर में आराम कर रहा था. उसके पास आर्यन के मामा का बेटा साइकिल स्टैंड की स्प्रिंग के हुक के साथ खेल रहा था. तभी खेल-खेल में स्प्रिंग का हुक आर्यन की आंख में घुस गया और आर्यन दर्द से तड़प उठा. इधर आर्यन की आंख में फसे स्प्रिंग के हुक को देखकर उसके मामा-मामी सहित परिजन डर गए.

यहां पढ़ें...

खेलते समय 9 साल के बच्चे की आंख में फंसा लकड़ी का टुकड़ा, डॉक्टर ने जटिल ऑपरेशन कर बचाई रोशनी

महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो का ट्यूमर, भौचक्के रहे गए डॉक्टर, फिर ऐसे बची जान

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद निकाला हुक

घबराये परिजन आर्यन को लेकर तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचे. जहां नेत्र चिकित्सक डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने बच्चे का इलाज किया. डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने कुछ घंटे में बच्चें की आंख में फंसी स्प्रिंग के हुक का ऑपरेशन कर उसे बाहर निकाल दिया. सफल ऑपरेशन के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. उन्होंने डॉक्टर को धन्यवाद दिया. वहीं ऑपरेशन के बाद डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने कहा कि 'गनीमत यह रही की बच्चे की आंख की आउटर वॉल में स्प्रिंग का हुक फसा था. जिससे बच्चे की आंख बच गई. बच्चे की आंख पूरी तरह से सुरक्षित है.

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे की आंख में साइकिल स्टैंड की स्प्रिंग का हुक फस गया था. घबराए परिजन तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरो ने आंख का ऑपरेशन कर बच्चे की आंख से साइकिल के स्टैंड का हुक निकाला. सफल ऑपरेशन के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है और डॉक्टर को धन्यवाद भी कहा.

बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन (ETV Bharat)

आंख में फंसी साइकिल के स्टैंड की हुक

जानकारी के मुताबिक कक्षा 7वीं का छात्र आर्यन प्रताप सिंह राजावत 15 साल कुछ दिन पहले शिवपुरी शहर के अब्दुल कलाम कॉलोनी में रहने वाले अपने मामा के यहां आया था. आर्यन घर में आराम कर रहा था. उसके पास आर्यन के मामा का बेटा साइकिल स्टैंड की स्प्रिंग के हुक के साथ खेल रहा था. तभी खेल-खेल में स्प्रिंग का हुक आर्यन की आंख में घुस गया और आर्यन दर्द से तड़प उठा. इधर आर्यन की आंख में फसे स्प्रिंग के हुक को देखकर उसके मामा-मामी सहित परिजन डर गए.

यहां पढ़ें...

खेलते समय 9 साल के बच्चे की आंख में फंसा लकड़ी का टुकड़ा, डॉक्टर ने जटिल ऑपरेशन कर बचाई रोशनी

महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो का ट्यूमर, भौचक्के रहे गए डॉक्टर, फिर ऐसे बची जान

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद निकाला हुक

घबराये परिजन आर्यन को लेकर तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचे. जहां नेत्र चिकित्सक डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने बच्चे का इलाज किया. डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने कुछ घंटे में बच्चें की आंख में फंसी स्प्रिंग के हुक का ऑपरेशन कर उसे बाहर निकाल दिया. सफल ऑपरेशन के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. उन्होंने डॉक्टर को धन्यवाद दिया. वहीं ऑपरेशन के बाद डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने कहा कि 'गनीमत यह रही की बच्चे की आंख की आउटर वॉल में स्प्रिंग का हुक फसा था. जिससे बच्चे की आंख बच गई. बच्चे की आंख पूरी तरह से सुरक्षित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.