Madhya Pradesh New School Syllabus: मध्य प्रदेश के स्कूलों में अब बच्चों को देश में लगे आपातकाल के बारे में भी पढ़ाया जाएगा. सीएम हाउस में हुए लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ये बड़ा ऐलान किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी अब सरकारी गेस्ट हाउस में 3 दिन रूक सकेंगे. उन्हें अब स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स में भी छूट दी जाएगी. सरकार लोकतंत्र सेनानियों को ताम्रपत्र भी देगी. साथ ही देश में लगाए गए आपातकाल के पाठ को बच्चों को भी बताया जाएगा, इसे किताब में शामिल किया जाएगा.
'दुनिया जानती है कांग्रेस का व्यवहार'
मुख्यमंत्री आवास में हुए लोकतंत्र सेनानियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने जिस तरह का व्यवहार किया था, उसे पूरी दुनिया जानती है. दुनिया को पता है कि इंदिरा गांधी का आचरण कैसा था. सीएम ने कहा कि आज पाकिस्तान में क्या हालात हैं, वहां भी लोकतंत्र की हत्या हुई है. हम सब एक साथ आजाद हुए थे लेकिन आज पाकिस्तान की क्या स्थिति है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों और स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से देश का लोकतंत्र मजबूती से खड़ा है. आज पूरा इंडिया गठबंधन लोकतंत्र को लेकर नाटक कर रहा है. विपक्ष का यह गठबंधन सिर्फ स्वार्थ की दोस्ती है"
मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र सेनानियों की मानी सभी मांगे
कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र सेनानियों ने मुख्यमंत्री को अपनी कई मांगें लिखकर दीं थीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी मांगों को संबोधन के दौरान ही पढ़ा और उन पर अपनी सहमति दे दी.
लोकतंत्र सेनानियों को अब मिलेंगे ये फायदे
- लोकतंत्र सेनानियों को राज्य के सर्किट हाउस में 50 फीसदी रियायत पर 3 दिन की आवास सुविधा मिलेगी.
- बाकी रह गए लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान स्वरूप ताम्र पत्र प्रदान किए जाएंगे.
- आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज पर हुए व्यय के भुगतान में अब देरी नहीं होगी.
- उपचार के लिए बड़े अस्पताल या अन्य महानगर जाने के लिए गंभीर इलाज में एयर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
- प्रदेश के दूरस्थ नगरों तक संचालित एयर टैक्सी सुविधा में 25 फीसदी की रियायत दी जाएगी.
- स्वतंत्रता सेनानियों की तरह सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार की व्यवस्था होगी.
- मीसाबंदियों के बच्चों और परिजनों को विभिन्न उद्योग और निवेश की योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.