ETV Bharat / bharat

''नुआ बाट'' ने जीता अमित शाह का दिल, गृहमंत्री बोले 2026 में नक्सलवाद के ताबूत पर होगा आखिरी प्रहार - BASTAR OLYMPICS 2024

शाह ने कहा ''हथियार डाल दें या फिर तैयार रहें. माओवाद के खात्मे के बाद चित्रकोट में कश्मीर से भी ज्यादा पर्यटक आएंगे''.

Amit Shah attend closing ceremony
चित्रकोट में कश्मीर से भी ज्यादा पर्यटक आएंगे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2024, 5:36 PM IST

Updated : Dec 15, 2024, 9:23 PM IST

जगदलपुर: बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. अमित शाह ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि हथियार डालकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों. हिंसा का रास्ता अगर नक्सली नहीं छोड़ेंगे तो हमारे जवान उनसे दो दो हाथ करने के लिए बस्तर में तैयार हैं. अमित शाह ने कहा कि बस्तर ओलंपिक नक्सलवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम करेगी, नक्सलवाद का अंत करेगी. शाह ने कहा वो दिन दूर नहीं है जब बस्तर के चित्रकोट में कश्मीर से भी ज्यादा पर्यटक आएंगे. विश्व पर्यटन के मानचित्र पर बस्तर पूरी दुनिया में अपनी अलग जगह बनाएगा.

''26 में नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील'': केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद बस्तर के आदिवासियों को मिला है. बस्तर के आदिवासियों की वजह से ये इलाका हरा भरा और खुशहाल है. शाह ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता.

26 में नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील (ETV Bharat)

''बस्तर ओलंपिक के लिए बधाई'': अमित शाह ने बस्तर ओलंपिक की तैयारियों और उसे जमीन पर उतारने के लिए सीएम और गृहमंत्री को बधाई दी. केंद्रीय गृहमंत्री ने विजय शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि आपका प्रयास सफल है. आपकी कोशिशों की वजह से आज 1 लाख 65 हजार खिलाड़ी इस ओलंपिक में शामिल हुए. यही खिलाड़ी इस बस्तर का भविष्य बदलेंगे.

''2026 में मैं कहूंगा बस्तर बदल गया'': अमित शाह ने कहा कि जब में 2026 में बस्तर आऊंगा तब मैं ये नहीं कहूंगा कि बस्तर बदल रहा है. उस वक्त मैं कहूंगा बस्तर बदल गया है. बस्तर ओलंपिक लोगों को हिंसा के रास्ते पर जाने से रोकेगा, बस्तर ओलंपिक लोगों को विकास के रास्ते पर ले जाएगा. बस्तर ओलंपिक इलाके को कल्याण के रास्ते पर ले जाने का काम करेगा. शाह ने कहा कि दुनिया के किसी कोने में कोई मेडल जीतता है तो उसमें से आधे बच्चे आदिवासी होते हैं. उनकी प्रतिभा को सारी दुनिया पहचान चुकी है.

सभी आठ खिलाड़ियों की टोली ने मेरा दिल जीत लिया. खिलाड़ियों की आठवीं टोली नुआ बाट को देखकर मेरा दिल गदगद है. ये बदलाव है जिसे पूरी दुनिया देख रही है. 80 के दशक में बिजली पानी तक यहां नहीं थी. एक साल के भीतर गांव तक पानी बिजली और स्कूल खोलने का काम किया. :अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री

''कांग्रेस की सरकार ने नहीं दिया था साथ'': अमित शाह ने कहा कि पिछले पांच साल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रही. केंद्र बस्तर में बदलाव लाना चाहती थी पर कांग्रेस ने हमारा साथ नहीं दिया. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरेंडर पॉलिसी सबसे बेहतरीन पॉलिसी है. 352 जन कल्याणकारी योजनाओं को यहां जमीन पर उतारा गया है. बस्तर में स्कूल, बिजली और पानी पहुंच रहा है. मोबाइल नेटवर्क काम कर रहा है. सेना सड़क बनाने का काम कर रही है. युवाओं को नौकरी और व्यापार देने के लिए हम काम कर रहे हैं.

''कश्मीर से ज्यादा पर्यटक चित्रकोट आएंगे'': शाह ने कहा जिन लोगों ने हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ा उनको हमने बस्तर में घेरने का काम किया. जिन लोगों ने सरेंडर किया उनके लिए हमने कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा मैं प्रण लेकर जाता हूं कि 2026 तक नक्सलवाद खत्म करके दम लूंगा. नक्सलवाद खत्म होगा तब यहां चित्रकोट में कश्मीर से भी ज्यादा पर्यटक आएंगे. डेयरी प्रोजेक्ट के जरिए हम लोगों को रोजगार देंगे. धान खरीदी का वादा जो किया वो हमारी सरकार ने निभाया. तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी हम लाभ देने का काम कर रहे हैं.

15000 पीएम आवास नक्सलवाद पीड़ित परिवार वालों को हम देने जा रहे हैं. 9 हजार आवास सिर्फ बस्तर में बनेगा. हिंसा में पीड़ित परिवार वालों को यहां मकान देंगे. समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए उनको आर्थिक मदद भी देंगे. जमीन भी खेती बाड़ी के लिए दिया जाएगा. :अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री

''नुआ बाट'' टीम की तारीफ: ''नुआ बाट'' टीम की तारीफ करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आपके हौसले की हम सभी तारीफ करते हैं. आपका हौसला देखकर हमारी हिम्मत भी दोगुनी हो गई है. हम और मजबूती के साथ यहां विकास का काम करेंगे. माओवाद को तय समय में हम यहां उखाड़ फेंकेंगे.

''जनजातिय गौरव दिवस हमने मनाया'': केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि हमने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाकर आदिवासियों के योगदान को सम्मान दिया. हमने आदिवासी कल्याण और विकास के काम पर बजट को दोगुना कर दिया. एकलव्य आवासीय विद्यालयों की संख्या हमने बढ़ाई. आदिवासी आदर्श ग्राम योजना का भी विस्तार किया. जनजातिय उन्नत ग्राम योजना में करोड़ लोगों को फायदा दिलाया.

बस्तर से नक्सलियों को सख्त संदेश: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर की धरती से नक्सलियों को सख्त संदेश भी दिया. शाह ने कहा कि शांति की राह में हिंसा का कांटे नहीं बोएं. हम बस्तर में शांति चाहते हैं, युवाओं का विकास चाहते हैं. आप सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों और विकास के भागीदार बनें. अगर आप हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे तो हमारे जवान आपसे दो दो हाथ करने के लिए बस्तर में तैयार हैं. शाह ने कहा कि जब में 2026 में बस्तर आऊंगा तब डंके की चोट पर कहूंगा बस्तर बदल गया है.

''खेल से बदलेगी बस्तर की तकदीर'': मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हमारे साथ आज बस्तर में मौजूद हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में हम लगातार नक्सलियों को मात दे रहे हैं. बस्तर ओलंपिक के माध्यम से बस्तर के युवाओं को नई दिशा में ले जाने का काम हमने किया है. सीएम ने कहा कि बस्तर के युवाओं की क्षमता और उनकी प्रतिभा को सही दिशा देने का काम हम कर रहे हैं. बस्तर से हिंसा खत्म करने के लिए युवाओं को खेल, शिक्षा और नौकरी से जोड़ने का काम जारी है.

माओवादी हिंसा से पीड़ित लोगों ने भी बस्तर ओलंपिक में हिस्सा लेकर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. युवाओं ने बता दिया है कि उनको बम बारूद नहीं विकास का रास्ता पसंद है :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

''कैंप से बदला बस्तर का जीवन'': सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि हमने पुलिस कैंप स्थापित कर लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने का काम किया. सीएम ने बताया कि मैं खुद पुलिस कैंप में रुका और देखा कि कैसे पुलिस के जवान मुश्किल हालात में काम करते हैं. नियद नेल्लानार योजना के तहत हम बस्तर के गांव गांव तक पहुंच रहे हैं. सीएम ने कहा कि जो स्कूल बंद हो चुके थे उनको हमने फिर शुरु किया है. सीएम ने कहा कि हिंसा का रास्ता छोड़ने वाले नक्सलियों के लिए पांच जिलों में पुनर्वास कैंप स्थापित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को उनके हिसाब से जमीन और नकद राशि दी जा रही है.

बस्तर में नई औद्योगिक नीति के तहत काम चल रहा है. हमारी कोशिश है कि बस्तर अंचल में व्यापार और वाणिज्य में बढ़ावा दिया जाए. पर्यटन के क्षेत्र में भी बस्तर में विकास के द्वार खोलने जा रहे हैं. बस्तर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को हम पूरे देश और विश्व तक ले जाना चाहते हैं. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

1 लाख 65 हजार खिलाड़ी हुए शामिल: बस्तर ओलंपिक में कुल 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया. ओलंपिक में सभी सात जिलों की सात टीमों ने भाग लिया. आठवीं टीम ''नुआ बाट'' की थी. ''नुआ बाट'' का मतलब है ''नई राह''. खुद केंद्रीय गृहमंत्री ने नुआ बाट की तारीफ करते हुए कहा कि आपको देखकर हर किसी का हौसला दोगुना हो गया है. आपकी हिम्मत की बदौलत हम ज्यादा ताकत के साथ बस्तर में शांति लाने का काम करेंगे.

जगदलपुर बस्तर ओलंपिक के लिए रेडी, अमित शाह करेंगे खेल उत्सव का समापन
बस्तर ओलंपिक में सरेंडर नक्सली दिखाएंगे दम, टीम का नाम ''नुआ बाट''
बस्तर ओलंपिक को लेकर सियासी दांव पेंच शुरु, दीपक बैज के सवाल पर भड़के डिप्टी सीएम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, बस्तर ओलंपिक के समापन में होंगे शामिल
बस्तर ओलंपिक: कई खिलाड़ियों को जानकारी नहीं, अकेले दौड़कर खिलाड़ी जीत रहे रेस
पहाड़ी मैना और वन भैंसा बने बस्तर ओलंपिक के मस्कट, सीएम साय ने लोगो किया जारी, अब खेलेगा बस्तर, बढ़ेगा बस्तर
बस्तर ओलंपिक 2024: खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की बढ़ी तारीख
बस्तर ओलंपिक 2024 की तैयारियां तेज, नक्सलगढ़ में बारूद पर भारी पड़ेंगे छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी
बस्तर ओलंपिक 2024: खेलेगा बस्तर, बढ़ेगा बस्तर, 1 नवंबर से आगाज
बस्तर ओलंपिक 2024 की तैयारियां तेज, नक्सलगढ़ में बारूद पर भारी पड़ेंगे छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी
Last Updated : Dec 15, 2024, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.