रायबरेली: Who Cuts Rahul Gandhi Hair: कांग्रेस नेता अक्सर अपनी अजीबो-गरीब हरकत के लिए सुर्खियों में आ जाते हैं. कभी वे किसी ट्रक में चढ़कर सफर करते हुए चालक से बात करते हैं तो कभी ट्रैक्टर पर बैठ जाते हैं. किसी गरीब के घर जाकर रूखा-सूखा भोजन भी कर लेते हैं. लेकिन, इस राहुल गांधी अपनी दाढ़ी को लेकर चर्चा में हैं.
दरअसल, राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. हाल ही में उन्होंने रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया और जनसंपर्क किया. इसके बाद वो सीधा एक सैलून में घुस गए और अपनी दाढ़ी कटवाई. जिस नाई ने राहुल गांधी की दाढ़ी काटी उससे ईटीवी भारत संवाददाता ने विशेष बातचीत की.
नाई मिथुन ने 3 मिनट में काटी राहुल गांधी की दाढ़ी: रायबरेली के लालगंज स्थित न्यू मुम्बा सैलून के संचालक मिथुन ने राहुल गांधी की दाढ़ी काटी और करीब 3 मिनट तक बात की. 28 वर्षीय मिथुन ने ईटीवी भारत को बताया कि जैसे ही राहुल गांधी उनके सैलून में आए वो डर गए. फिर राहुल ने हमसे कहा कि क्या मेरी दाढ़ी सेट कर दोगे. मैंने घबराते हुए हां में सिर हिला दिया.
मिथुन ने राहुल गांधी को अपने परिवार के बारे में बताया: मिथुन ने बताया कि दाढ़ी बनाते-बनाते उन्होंने मुझसे बात करनी शुरू की. राहुल गांधी ने उनसे परिवार के बारे में पूछा. उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा. मैंने बताया कि पांचवीं तक पढ़े हैं. हम 4 भाई 3 बहने हैं. एक भाई मुंबई में काम करता है. दूसरा गांव में रहकर खेती-बाड़ी करता है और तीसरा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है.
![अपने परिवार के साथ रायबरेली का नाई मिथुन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-05-2024/21482131_rahul-gandhi1.jpg)
मिथुन के है 7 माह की बेटी: पिता बैंक में प्यून हैं. मेरे एक 7 माह की बेटी है. मिथुन ने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे रायबरेली और मुंबई में काम के अंतर के बारे में पूछा. इस पर उसने बताया कि काम करना तो रायबरेली में ही अच्छा लगता है लेकिन यहां पैसा बहुत कम मिलता है. मुंबई में ज्यादा कमाई हो जाती है.
राहुल गांधी ने नए फैशन ट्रेंड के बारे में भी पूछा: राहुल गांधी ने उससे फैशन कैसे बनता है इस पर भी बात की. उसने बताया कि हम तो साधारण दाढ़ी-बाल काटते हैं. हीरो-क्रिकेटर और अन्य सेलीब्रिटी जो स्टाइल रख लेते हैं लोग उसकी डिमांड करते हैं. उससे ही नया फैशन ट्रेंड में आ जाता है.
मिथुन ने राहुल गांधी के सामने अग्निवीर पर उठाए सवाल: मिथुन ने राहुल गांधी से अग्निवीर योजना को लेकर सवाल भी पूछा. कहा कि इस योजना में सिर्फ 4 साल के लिए भर्ती से युवा नाखुश हैं, आप इसके लिए कुछ कीजिए. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आने दो, इसे बंद करा देंगे.
राहुल गांधी ने 50 रुपए के बदले मिथुन को दिए 500 रुपए: मिथुन ने ईटीवी भारत को बताया कि मेरे सैलून में दाढ़ी बनाने के 20 रुपए और बाल काटने का 30 रुपए रेट है. लेकिन, राहुल गांधी ने मेरे काम से खुश होकर मुझे 500 रुपए दिए.
राहुल गांधी के जाने के बाद सैलून में ग्राहकी बढ़ी: मिथुन ने बताया कि राहुल गांधी के जाने के बाद उसकी दुकान की सेल बढ़ गई है. दूर दराज के शहरों से भी लोग उससे सिर्फ मिलने के लिए आ रहे हैं. उसे बहुत ही अच्छा लग रहा है कि एक बड़े नेता के यहां आने के बाद उसके जीवन में यह सब बदलाव हो गया है.
कुर्सी के लिए मची मारामारी: इतना ही नहीं जिस कुर्सी पर बैठकर राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी और बाल कटवाए, लोग उस कुर्सी के बारे में भी पूछ रहे हैं. साथ ही उसी कुर्सी पर बैठकर अपनी हजामत बनवाने की बात कहते हैं.
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी दाढ़ी ट्रिम कराने जिस कुर्सी पर बैठे, उस पर बैठने को लगी ग्राहकों की कतार, नाई की किस्मत खुली