ETV Bharat / bharat

फोरेंसिक जांच ने बांधवगढ़ में हाथियों की मौत का खोला राज, कोदो बाजरा में मिले इस एसिड ने ली जान - ELEPHANTS DEATH CYCLOPIAZONIC ACID

फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के अनुसार कोदो बाजरा में साइक्लोपियाजोनिक नामक एसिड पाया गया है, जिसको खाने से हाथियों की मौत हुई है.

ELEPHANTS DEATH FORENSIC INVESTIGATION REPORT
बांधवगढ़ में हाथियों की मौत की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 10:50 PM IST

उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले हफ्ते 3 दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है और हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक साथ 3 दिन में ही एक-एक करके 10 हाथियों की मौत हो गई. हाथियों ने ऐसा क्या खाया जिसकी वजह से उनकी मौत हुई. हालांकि इसे लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे और कोदो की फसल को लेकर शंका जाहिर की जा रही थी. इसी फसल को खाने की वजह से हाथियों की मौत हुई है. अब हाथियों की मौत के बाद फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आ गई है.

फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में मौत की वजह

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 3 दिन में 10 हाथियों की मौत की वजह अब सामने आ गई है. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के अनुसार कोदो बाजरा में साइक्लोपियाजोनिक नामक एसिड पाया गया है जिसको खाने से ही हाथियों की मौत हुई है.

APCCF वन्य प्राणी एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि "मंगलवार को मृत हाथियों के बिसरा सैंपल की विषाक्तता रिपोर्ट केंद्र सरकार के आईवीआरआई इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली उत्तर प्रदेश के टॉक्सिकोलॉजिकल रिपोर्ट के अनुसार हाथियों में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाया जाना बताया गया है. रिपोर्ट में यह भी पता चलता है कि हाथियों ने बड़ी मात्रा में खराब कोदो, पौधे, अनाज खाए हैं. नमूने में पाए गए साइक्लोपियाजोनिक एसिड की विषाक्तता की वास्तविक गणना और भी आगे अभी की जा रही है. आईवीआरआई ने अपनी रिपोर्ट में आसपास के क्षेत्र में ध्यान करने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. जिसमें ग्रामीणों में जागरूकता और खराब फसल में मवेशियों को ना चराने जैसे बिंदु दिए गए हैं, जिसे प्रबंधन पालन करा रहा है."

ये भी पढ़ें:

हाथियों का कब्रगाह कैसे बना बांधवगढ़, मौतों की वजह कोदो या कोई साजिश?

बांधवगढ़ में कैसे हुई 3 दिन में 10 हाथियों की मौत? देशभर की जांच एजेंसियों ने डेरा डाला

3 दिन में हुई थी 10 हाथियों की मौत

बता दें कि 29 अक्टूबर, 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को 3 दिन में ही 10 हाथियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से पूरा देश हिल गया और हड़कंप मच गया था कि आखिर हाथियों की मौत कैसे हुई. इसे लेकर केंद्र से लेकर राज्य तक की कई जांच कमेटी बांधवगढ़ पहुंची थी और लगातार जांच की जा रही थी और इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही थी कि आखिर हाथियों की मौत कैसे हुई.

उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले हफ्ते 3 दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है और हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक साथ 3 दिन में ही एक-एक करके 10 हाथियों की मौत हो गई. हाथियों ने ऐसा क्या खाया जिसकी वजह से उनकी मौत हुई. हालांकि इसे लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे और कोदो की फसल को लेकर शंका जाहिर की जा रही थी. इसी फसल को खाने की वजह से हाथियों की मौत हुई है. अब हाथियों की मौत के बाद फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आ गई है.

फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में मौत की वजह

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 3 दिन में 10 हाथियों की मौत की वजह अब सामने आ गई है. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के अनुसार कोदो बाजरा में साइक्लोपियाजोनिक नामक एसिड पाया गया है जिसको खाने से ही हाथियों की मौत हुई है.

APCCF वन्य प्राणी एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि "मंगलवार को मृत हाथियों के बिसरा सैंपल की विषाक्तता रिपोर्ट केंद्र सरकार के आईवीआरआई इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली उत्तर प्रदेश के टॉक्सिकोलॉजिकल रिपोर्ट के अनुसार हाथियों में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाया जाना बताया गया है. रिपोर्ट में यह भी पता चलता है कि हाथियों ने बड़ी मात्रा में खराब कोदो, पौधे, अनाज खाए हैं. नमूने में पाए गए साइक्लोपियाजोनिक एसिड की विषाक्तता की वास्तविक गणना और भी आगे अभी की जा रही है. आईवीआरआई ने अपनी रिपोर्ट में आसपास के क्षेत्र में ध्यान करने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. जिसमें ग्रामीणों में जागरूकता और खराब फसल में मवेशियों को ना चराने जैसे बिंदु दिए गए हैं, जिसे प्रबंधन पालन करा रहा है."

ये भी पढ़ें:

हाथियों का कब्रगाह कैसे बना बांधवगढ़, मौतों की वजह कोदो या कोई साजिश?

बांधवगढ़ में कैसे हुई 3 दिन में 10 हाथियों की मौत? देशभर की जांच एजेंसियों ने डेरा डाला

3 दिन में हुई थी 10 हाथियों की मौत

बता दें कि 29 अक्टूबर, 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को 3 दिन में ही 10 हाथियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से पूरा देश हिल गया और हड़कंप मच गया था कि आखिर हाथियों की मौत कैसे हुई. इसे लेकर केंद्र से लेकर राज्य तक की कई जांच कमेटी बांधवगढ़ पहुंची थी और लगातार जांच की जा रही थी और इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही थी कि आखिर हाथियों की मौत कैसे हुई.

Last Updated : Nov 5, 2024, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.