बक्सर: लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार के 40 सीटों में से 39 सीट पर एनडीए ने जीत का परचम लहराया था. एक सीट महागठबंधन खेमे के कांग्रेस को मिली थी, लेकिन राजद का खाता तक नहीं खुला था. ऐसे में इस बार राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है. तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हमला किया है.
तेजस्वी पर अश्विनी चौबे का तंज: पूर्व उपमुख्यमंत्री ने 20 फरवरी से 1 मार्च तक अपनी जन विश्वास यात्रा शुरू की है.केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने तेजस्वी के इस जन विश्वास यात्रा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद वाले हम से लड़ने आए हैं. चुनाव में इन लोगों का जमानत तक जब्त हो जाएगा.
"तेजस्वी पहले अपने परिवार का संवाद खत्म करें फिर यात्रा की सोचे. राजद माई बाप नहीं परिवार की पार्टी है, भ्रष्टाचार की पार्टी है, माई बाप सब जेल जाएंगे."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
राजद ने झोंकी ताकत: गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सत्ता से बेदखल होने के बाद 20 फरवरी से 1 मार्च तक जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान वे 33 जिलों में कार्यक्रम करने वाले हैं. इसके लिए राजद ने पूरी ताकत झोंक दी है.
जदयू-राजद में क्रेडिट लेने की होड़: दरअसल नीतीश कुमार के एनडीए में आ जाने और सरकार बनाने के बाद तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हो गए हैं और अब 17 महीने नीतीश कुमार के साथ सरकार में रह कर किए गए कार्यों को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. उन उपलब्धियां को लेकर तेजस्वी जनता के बीच जा रहे हैं. उन कार्यो का क्रेडिट लेने की जदयू और राजद में होड़ मची हुई है.
ये भी पढ़ेंः26 फरवरी को अररिया में तेजस्वी का रोड शो, यहीं से किशनगंज पहुंचेगी जन विश्वास यात्रा