ETV Bharat / bharat

गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली और अमेठी को लेकर अशोक गहलोत ने किया ये दावा - Lok Sabha Election 2024

Gehlot big claim regarding Rae Bareli and Amethi seats, लोकसभा चुनाव के रण में एक बार फिर उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीट चर्चा में आ गई है. रायबरेली से राहुल गांधी मैदान में है, जबकि अमेठी से कांग्रेस के पुराने सिपहसालार केएल शर्मा मैदान में हैं. इन दोनों ही सीटों को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा दावा किया है.

Ashok Gehlot made big claim
अशोक गहलोत का बड़ा दावा (@ashokgehlot51)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 8:29 PM IST

Updated : May 3, 2024, 9:43 PM IST

जयपुर. उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली संसदीय सीट फिर से चर्चा के केंद्र में है. यह दोनों सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही हैं. अब रायबरेली से राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं, जबकि अमेठी से कांग्रेस ने पार्टी के पुराने सिपहसालार केएल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों सीटों को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा दावा किया है.

गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ''आज रायबरेली एवं अमेठी में राहुल गांधी और केएल शर्मा के नामांकन के अवसर पर आम जनता एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने का मौका मिला. रायबरेली और अमेठी से गांधी परिवार का दशकों पुराना भावनात्मक रिश्ता है. रायबरेली में राहुल गांधी की उम्मीदवारी ने कांग्रेस में नए जोश का संचार किया है. अमेठी में केएल शर्मा के रूप में एक कार्यकर्ता को टिकट दिया गया है. करीब 40 साल से केएल शर्मा अमेठी एवं रायबरेली की जनता के बीच काम कर रहे थे. उनको मौका मिलने से सभी कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है. अमेठी में 5 साल से भाजपा सांसद की गैरमौजूदगी के कारण वहां की जनता भी गांधी परिवार एवं केएल शर्मा के काम को याद करने लग गई थी. मैंने दोनों जगहों पर जनता के बीच महसूस किया कि अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी.''

इसे भी पढ़ें - गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले जनता में गुस्सा, एनडीए सरकार चली जाए तो आश्चर्य मत करना - Lok Sabha Election 2024

वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं राहुल : दरअसल, राहुल गांधी इस बार केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को उन्होंने गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली से भी नामांकन किया है. इससे पहले राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की ही अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ते आए हैं. पिछली बार उन्होंने अमेठी और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था. वे वायनाड से जीत गए थे, जबकि अमेठी में भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी के सामने उन्हें अपनी सीट गंवानी पड़ी थी. अब उन्होंने रायबरेली सीट से ताल ठोकी है. वायनाड सीट पर मतदान हो चुका है.

जयपुर. उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली संसदीय सीट फिर से चर्चा के केंद्र में है. यह दोनों सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही हैं. अब रायबरेली से राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं, जबकि अमेठी से कांग्रेस ने पार्टी के पुराने सिपहसालार केएल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों सीटों को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा दावा किया है.

गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ''आज रायबरेली एवं अमेठी में राहुल गांधी और केएल शर्मा के नामांकन के अवसर पर आम जनता एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने का मौका मिला. रायबरेली और अमेठी से गांधी परिवार का दशकों पुराना भावनात्मक रिश्ता है. रायबरेली में राहुल गांधी की उम्मीदवारी ने कांग्रेस में नए जोश का संचार किया है. अमेठी में केएल शर्मा के रूप में एक कार्यकर्ता को टिकट दिया गया है. करीब 40 साल से केएल शर्मा अमेठी एवं रायबरेली की जनता के बीच काम कर रहे थे. उनको मौका मिलने से सभी कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है. अमेठी में 5 साल से भाजपा सांसद की गैरमौजूदगी के कारण वहां की जनता भी गांधी परिवार एवं केएल शर्मा के काम को याद करने लग गई थी. मैंने दोनों जगहों पर जनता के बीच महसूस किया कि अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी.''

इसे भी पढ़ें - गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले जनता में गुस्सा, एनडीए सरकार चली जाए तो आश्चर्य मत करना - Lok Sabha Election 2024

वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं राहुल : दरअसल, राहुल गांधी इस बार केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को उन्होंने गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली से भी नामांकन किया है. इससे पहले राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की ही अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ते आए हैं. पिछली बार उन्होंने अमेठी और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था. वे वायनाड से जीत गए थे, जबकि अमेठी में भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी के सामने उन्हें अपनी सीट गंवानी पड़ी थी. अब उन्होंने रायबरेली सीट से ताल ठोकी है. वायनाड सीट पर मतदान हो चुका है.

Last Updated : May 3, 2024, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.