ETV Bharat / bharat

जंगल में मिला नक्सलियों का खजाना, बंद हो चुके 2000 के नोट और गोला बारूद बरामद - Naxalites cash and ammunition

माओवादियों पर एक बार फिर फोर्स ने तगड़ा प्रहार किया है. गरियाबंद और धमतरी के बार्डर एरिया में फोर्स ने एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन के नीचे नक्सलियों ने खजाना छिपा रखा था. नक्सलियों के खजाने से 38 लाख की नकदी और गोला बारूद मिले हैं. नोटों के बंडल में 2000 के बंद हो चुके नोट भी शामिल हैं. माना जा रहा है कि ये नोट बदले नहीं जा सके और अब ये महज कागज के टुकड़े बनकर रहे गए.

CASH AND AMMUNITION RECOVERED
जंगल में मिला नक्सलियों का खजाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 13, 2024, 5:01 PM IST

धमतरी/गरियाबंद: धमतरी और गरियाबंद के बार्डर इलाके में माओादियों के खिलाफ जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. पेंड्रा के जंगल में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सर्च ऑपरेशन में धमतरी और गरियाबंद जिले के पुलिस भी डीआरजी के साथ शामिल रही. सर्च ऑपरेशन में जवानों को जमीन के नीचे छिपाकर रखा गया नोटों और गोला बारुद का जखीरा मिला. मौके से 38 लाख की नकदी मिली है. बरामद की गई नकदी में 2000 के बंद हो चुके नोटों की एक गड्डी भी शामिल है.

2000 के नोट और गोला बारूद बरामद (ETV Bharat)

नक्सलियों के अड्डे से 2000 के बंद हो चुके नोटों को गड्डी मिली: सर्च ऑपरेशन के दौरान बंद हो चुके 2000 के नोटों के बंडल मिले हैं. बंद हो चुके 2000 के नोटों के बंडल दस लाख के हैं. मौके से 23 बीजीएल, दो किलो बारूद और भारी मात्रा में डेटोनेटर बरामद किए हैं. माना जा रहा है कि बरामद विस्फोटक और रकम माओवादियों के धमतरी-नुआपाड़ा-गरियाबंद कमिटी का है. बरामद की गई रकम लेवी की है जो व्यापारियों से वसूली गई है.

मुखबिर से मिली सूचना: वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर रायपुर रेंज के अंदरुनी इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को मुखबिरों से ये खबर मिली की माओादी नेताओं ने व्यापारियों से लेवी की भारी भरकम रकम वसूली है. व्यापारियों से वसूली गई रकम को जंगल में कहीं छिपाकर रखा गया है. सूचना की पुष्टि होने के बाद फोर्स ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन में गरियाबंद और धमतरी की पुलिस के साथ सीआरपीएफ की टीम शामिल रही. पूरे दो दिनों तक फोर्स ने जंगल में नक्सलियों के छिपाए धन की तलाश की.

''अंदरूनी क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. धमतरी और गरियाबंद पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों ने जमीन के नीचे नकदी और गोला बारूद छिपाकर रखा था. बरामद की गई रकम 38 लाख है. मौके से गोला बारूद भी बरामद किया गया है''. - आंजनेय वार्ष्णेय, धमतरी, एसपी

मिल गया नक्सलियों का खजाना: फोर्स ने छोटे गोबरा और पेंड्रा में जब सर्च ऑपरेशन शुरु किया तब वहां पर छिपाया गया नक्सलियों का पैसा और गोला बारूद बरामद हुआ. बरादम किए गए सामानों को सुरक्षित रखने के लिए नक्सलियों ने स्टील के डब्बों का इस्तेमाल किया था. मौके से 2000 के नोटों के छह बंडल, 500 रुपए के 52 बंडल मिले. बरामद की गई रकम 38 लाख की है. पैसे के साथ बारूद, यूरिया, प्लैश लाइट, मल्टी मीटर, सेंसर रिमोट और माओवादियों की वर्दी भी मिली है.

गिरफ्त में आई धमतरी एनकाउंटर की मास्टरमाइंड, ओडिशा पुलिस ने किया मैंगो नुरेटी को गिरफ्तार - Naxalite Mango Nureti arrested
सुकमा में 11 माओवादियों ने छोड़ा आतंक का रास्ता, बीजापुर में तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर - Eleven Naxalites surrendered
पुतकेल कैम्प पर फायरिंग करने वाले चार नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर - Four Naxalites arrested

धमतरी/गरियाबंद: धमतरी और गरियाबंद के बार्डर इलाके में माओादियों के खिलाफ जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. पेंड्रा के जंगल में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सर्च ऑपरेशन में धमतरी और गरियाबंद जिले के पुलिस भी डीआरजी के साथ शामिल रही. सर्च ऑपरेशन में जवानों को जमीन के नीचे छिपाकर रखा गया नोटों और गोला बारुद का जखीरा मिला. मौके से 38 लाख की नकदी मिली है. बरामद की गई नकदी में 2000 के बंद हो चुके नोटों की एक गड्डी भी शामिल है.

2000 के नोट और गोला बारूद बरामद (ETV Bharat)

नक्सलियों के अड्डे से 2000 के बंद हो चुके नोटों को गड्डी मिली: सर्च ऑपरेशन के दौरान बंद हो चुके 2000 के नोटों के बंडल मिले हैं. बंद हो चुके 2000 के नोटों के बंडल दस लाख के हैं. मौके से 23 बीजीएल, दो किलो बारूद और भारी मात्रा में डेटोनेटर बरामद किए हैं. माना जा रहा है कि बरामद विस्फोटक और रकम माओवादियों के धमतरी-नुआपाड़ा-गरियाबंद कमिटी का है. बरामद की गई रकम लेवी की है जो व्यापारियों से वसूली गई है.

मुखबिर से मिली सूचना: वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर रायपुर रेंज के अंदरुनी इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को मुखबिरों से ये खबर मिली की माओादी नेताओं ने व्यापारियों से लेवी की भारी भरकम रकम वसूली है. व्यापारियों से वसूली गई रकम को जंगल में कहीं छिपाकर रखा गया है. सूचना की पुष्टि होने के बाद फोर्स ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन में गरियाबंद और धमतरी की पुलिस के साथ सीआरपीएफ की टीम शामिल रही. पूरे दो दिनों तक फोर्स ने जंगल में नक्सलियों के छिपाए धन की तलाश की.

''अंदरूनी क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. धमतरी और गरियाबंद पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों ने जमीन के नीचे नकदी और गोला बारूद छिपाकर रखा था. बरामद की गई रकम 38 लाख है. मौके से गोला बारूद भी बरामद किया गया है''. - आंजनेय वार्ष्णेय, धमतरी, एसपी

मिल गया नक्सलियों का खजाना: फोर्स ने छोटे गोबरा और पेंड्रा में जब सर्च ऑपरेशन शुरु किया तब वहां पर छिपाया गया नक्सलियों का पैसा और गोला बारूद बरामद हुआ. बरादम किए गए सामानों को सुरक्षित रखने के लिए नक्सलियों ने स्टील के डब्बों का इस्तेमाल किया था. मौके से 2000 के नोटों के छह बंडल, 500 रुपए के 52 बंडल मिले. बरामद की गई रकम 38 लाख की है. पैसे के साथ बारूद, यूरिया, प्लैश लाइट, मल्टी मीटर, सेंसर रिमोट और माओवादियों की वर्दी भी मिली है.

गिरफ्त में आई धमतरी एनकाउंटर की मास्टरमाइंड, ओडिशा पुलिस ने किया मैंगो नुरेटी को गिरफ्तार - Naxalite Mango Nureti arrested
सुकमा में 11 माओवादियों ने छोड़ा आतंक का रास्ता, बीजापुर में तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर - Eleven Naxalites surrendered
पुतकेल कैम्प पर फायरिंग करने वाले चार नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर - Four Naxalites arrested
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.