ETV Bharat / bharat

केरल: एक और रेलवे टीटीई पर ड्यूटी के दौरान हुआ हमला - Another TTE attacked in Kerala - ANOTHER TTE ATTACKED IN KERALA

TTE attacked in train in Kerala: गुरुवार सुबह तिरुवनंतपुरम-कन्नूर जन शताब्दी में एक भिखारी द्वारा टीटीई पर हमला करने की एक और घटना सामने आई है. पढ़ें पूरी खबर...

TTE attacked in train in Kerala
तिरुवनंतपुरम में एक और रेलवे टीटीई पर ड्यूटी के दौरान हुआ हमला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 4, 2024, 7:18 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम से कन्नूर तक चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस में भीख मांग रहे एक व्यक्ति ने टिकट देखने की मांग करने पर ट्रेन के ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) पर हमला कर दिया. यह घटना तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन चलने के तुरंत बाद हुई. टीटीई पर हमला करने के बाद आरोपी ट्रेन से कूदकर भाग गया. उसकी तलाश तेज कर दी गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टीटीई जैसन थॉमस ने ट्रेन के दरवाजे पर बैठे आरोपी को स्टेशन पर उतरने के लिए कहा. हालांकि, उसने टीटीई की बात मानने से इनकार कर दिया और उस पर हमला करने लगा. उसने जैसन का चेहरा खरोंच दिया और चलती ट्रेन से कूद गया. हमले में बायीं आंख के पास चेहरे पर छोटा सा घाव लगने के बाद टीटीई जैसन ने अस्पताल में इलाज की मांग की.

टीटीई जैसन ने बताया कि तिरुवनंतपुरम स्टेशन पर एक मैले-कुचैले कपड़े पहने आदमी ट्रेन में दाखिल हुआ. उनकी उम्र 50 के आसपास होगी. ट्रेन में घुसते ही उन्होंने वेंडरों को धक्का देने की कोशिश की. जब मैंने उससे सवाल किया तो उसने वहीं थूक दिया. फिर वह मुझे मारने लगा. उसने मुझे खरोंचने की कोशिश की तो मैं दूर हट गया. उसके नाखून से मेरी आंख के नीचे चोट लग गई. चेन खींचने के बाद जब ट्रेन रुकी तो गार्ड ने आकर मुझे प्राथमिक उपचार दिया. मेरे सहकर्मी भी आये. मैंने ड्यूटी जारी रखी क्योंकि चोट इतनी गहरी नहीं थी.' उन्होंने कहा एर्नाकुलम पहुंचने के मैंने इलाज करवाने की मांग की.

टीटीई पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. कल भी राज्य में एक बिना टिकट यात्रा कर रहे शख्स से जब टीटीई ने टिकट के दिखाने को कहा तो उसने चलती ट्रेन से टीटीई को धक्का दे दिया. जिससे टीटीई की मौत हो गई.

दरअसल, पुलिस ने बुधवार को कहा कि ओडिशा के एक प्रवासी श्रमिक को चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का देकर एक ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ओडिशा के गंजम के मूल निवासी रजनीकांत को कल शाम घटना के तुरंत बाद पास के पलक्कड़ जिले से उठाया गया था और आज उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई. वह ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था.

ये भी पढ़ें-

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम से कन्नूर तक चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस में भीख मांग रहे एक व्यक्ति ने टिकट देखने की मांग करने पर ट्रेन के ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) पर हमला कर दिया. यह घटना तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन चलने के तुरंत बाद हुई. टीटीई पर हमला करने के बाद आरोपी ट्रेन से कूदकर भाग गया. उसकी तलाश तेज कर दी गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टीटीई जैसन थॉमस ने ट्रेन के दरवाजे पर बैठे आरोपी को स्टेशन पर उतरने के लिए कहा. हालांकि, उसने टीटीई की बात मानने से इनकार कर दिया और उस पर हमला करने लगा. उसने जैसन का चेहरा खरोंच दिया और चलती ट्रेन से कूद गया. हमले में बायीं आंख के पास चेहरे पर छोटा सा घाव लगने के बाद टीटीई जैसन ने अस्पताल में इलाज की मांग की.

टीटीई जैसन ने बताया कि तिरुवनंतपुरम स्टेशन पर एक मैले-कुचैले कपड़े पहने आदमी ट्रेन में दाखिल हुआ. उनकी उम्र 50 के आसपास होगी. ट्रेन में घुसते ही उन्होंने वेंडरों को धक्का देने की कोशिश की. जब मैंने उससे सवाल किया तो उसने वहीं थूक दिया. फिर वह मुझे मारने लगा. उसने मुझे खरोंचने की कोशिश की तो मैं दूर हट गया. उसके नाखून से मेरी आंख के नीचे चोट लग गई. चेन खींचने के बाद जब ट्रेन रुकी तो गार्ड ने आकर मुझे प्राथमिक उपचार दिया. मेरे सहकर्मी भी आये. मैंने ड्यूटी जारी रखी क्योंकि चोट इतनी गहरी नहीं थी.' उन्होंने कहा एर्नाकुलम पहुंचने के मैंने इलाज करवाने की मांग की.

टीटीई पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. कल भी राज्य में एक बिना टिकट यात्रा कर रहे शख्स से जब टीटीई ने टिकट के दिखाने को कहा तो उसने चलती ट्रेन से टीटीई को धक्का दे दिया. जिससे टीटीई की मौत हो गई.

दरअसल, पुलिस ने बुधवार को कहा कि ओडिशा के एक प्रवासी श्रमिक को चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का देकर एक ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ओडिशा के गंजम के मूल निवासी रजनीकांत को कल शाम घटना के तुरंत बाद पास के पलक्कड़ जिले से उठाया गया था और आज उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई. वह ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.