ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश की छात्रा ने NIT बिहटा कैंपस में की खुदकुशी, कैंपस में छात्रों का भारी बवाल - Student Suicide In NIT Patna - STUDENT SUICIDE IN NIT PATNA

Student Suicide In NIT Bihta: पटना एनआईटी में आंध्र प्रदेश की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. देर रात जैसे ही इस खबर की जानकारी दूसरे स्टूडेंट लगी वे उग्र हो गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जानिए पूरा मामला

पटना एनआईटी में आत्महत्या
पटना एनआईटी में आत्महत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2024, 6:40 AM IST

Updated : Sep 21, 2024, 8:25 AM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना एनआईटी की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया. वह बीटेक (कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक) सेकेंड ईयर की छात्रा थी. उसने ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं है. घटना के बाद कैंपस में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज, परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी छात्रा : मृतका की पहचान आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की पल्लवी रेड्डी के रूप में हुई है. पटना सिटी एसपी (वेस्ट) शरथ आरएस ने बताया कि "20 सितंबर को रात 10:30 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि बिहटा एनआईटी कैंपस के हॉस्टल में एक विद्यार्थी ने आत्महत्या की है. जिस कमरे में लाश मिली है, उसकी तलाशी ली जा रही है. एफएसएल टीम को बुला लिया गया है. घटना के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गयी है."

पटना एनआईटी कैंपस में छात्र-छात्राओं का हंगामा (ETV Bharat)

NIT कैंपस में छात्रा ने की खुदकुशी : घटना बिहटा के सिकंदरपुर स्थित निर्माणधीन एनआईटी कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल की है. छात्रा पल्लवी रेड्डी के आत्महत्या करने की खबर मिलते ही छात्रों ने इसकी जानकारी सबसे पहले कॉलेज के प्रिंसिपल को दी. हालांकि इसके बाद स्टूडेंट उग्र हो गए. देर रात सभी छात्र-छात्राएं अपने हॉस्टल से बाहर निकल आए और कैंपस में जमकर हंगामा और नारेबाजी की.

क्या हुआ था शुक्रवार की रात? : छात्रा के दोस्तों ने बताया कि शुक्रवार पूरा दिन वो नॉर्मल थी. लेकिन रात में पल्लवी खाना खाने के लिए नहीं गई. पल्लवी का कमरा हॉस्टल के चौथे फ्लोर पर था. इस बीच, करीब 10:30 बजे, जब पल्लवी की रूम मेट खाना खा कर लौटी और दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए. वो फंदे से झूल रही थी.

कॉलेज गेट पर हंगामा करते छात्र
कॉलेज गेट पर हंगामा करते छात्र (ETV Bharat)

कैंपस में आक्रोशित छात्रों का हंगामा : इसके बाद हॉस्टल नें हंगामा मच गया. यह खबर पूरे कैंपस में आग की तरफ फैल गई. प्रिंसिपल को इसकी सूचना दी गई. देर रात हॉस्टल से छात्र बाहर निकल आए और कैंपस में जमा हो गए. स्टूडेंट्स एनआईटी पटना के डायरेक्टर के आवास के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी की.

'वो ठीक थी, पता नहीं क्या हो गया' : छात्रों का आरोप है कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ में रहने वाली छात्रा का कहना है कि, वो पूरे दिन नॉर्मल थी. उसे देखने से बिलकुल नहीं लग रहा था कि वह परेशान है. इसके बावजूद उसने आत्महत्या कर ली, कुछ समझ नहीं आ रहा है.

घटना के बाद कॉलेज कैंपस में पहुंचे छात्र
घटना के बाद कॉलेज कैंपस में पहुंचे छात्र (ETV Bharat)

''कैंपस प्रशासन ने कमरे का दरवाजा खोला, और फिर दरवाजा बंद कर दिया. देखना चाहिए था कि उसकी नब्ज चल रही है या नहीं. क्या वो जिंदा है. मैं डर गई थी, मैं उसका चेहरा तक नहीं देख पा रही थी. हम लोगों को कमरे में बंद कर दिया गया और उसे ले गए.'' - छात्रा, एनआईटी पटना

'गर्ल्स हॉस्टल में मजदूर काम कर रहे हैं' : इधर, बिहटा एनआईटी कैंपस में रहे छात्रों का आरोप है कि बिहटा एनआईटी कैंपस अभी तक पूरी तरह से नहीं बना है. हम सभी को यहां रहने और पढ़ाई में भी काफी दिक्कत आ रही है. यहां तक की गर्ल्स हॉस्टल में भी मजदूर काम कर रहे हैं, जिसके कारण लड़कियों को भी काफी परेशानी हो रही है.

छात्रा ने आत्महत्या क्यों की? : कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस की टीम और 112 डायल की टीम मौके पर पहुंची और स्टूडेंट्स को शांत कराया. इधर छात्रा को अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस की टीम ने देर रात मृतका के कमरे की भी तलाशी ली. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

"सिकंदरपुर स्थित एनआईटी केंपस के गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा ने आत्महत्या की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छात्रा के कमरे की तलाशी ली जा रही है. जांच कर कार्रवाई होगी." - राजकुमार पांडे, थानाध्यक्ष, बिहटा

आत्महत्या कोई समाधान नहीं : अगर आपके मन में सुसाइड के विचार आ रहे हैं. आपको भावनात्मक सपोर्ट की जरूरत है. ऐसे में आप स्नेहा फाउंडेशन के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सकते है.

स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर - 04424640050 (24x7 उपलब्ध)

iCall, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन - 9152987821 (सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध)

एनआईएमएच हेल्पलाइन : 988 आत्महत्या और संकट लाइफलाइन को 988 पर कॉल या टेक्स्ट करें

बिहार में डायल 112 देगी सुरक्षा : बिहार में महिलाएं किसी भी सहायता के लिए 112 पर कॉल कर सकती है. डायल 112 की टीम उन्हें डिजिटली और फोन से ट्रैक करेगी और जल्द उन तक पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः 6 महीने से घर पर अकेली रह रही छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत, गुत्थी सुलझाने में जुटी FSL की टीम

ये भी पढ़ें : पटना में नर्सिंग कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में मिला शव - Suicide in nursing girls hostel

पटना : बिहार की राजधानी पटना एनआईटी की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया. वह बीटेक (कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक) सेकेंड ईयर की छात्रा थी. उसने ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं है. घटना के बाद कैंपस में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज, परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी छात्रा : मृतका की पहचान आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की पल्लवी रेड्डी के रूप में हुई है. पटना सिटी एसपी (वेस्ट) शरथ आरएस ने बताया कि "20 सितंबर को रात 10:30 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि बिहटा एनआईटी कैंपस के हॉस्टल में एक विद्यार्थी ने आत्महत्या की है. जिस कमरे में लाश मिली है, उसकी तलाशी ली जा रही है. एफएसएल टीम को बुला लिया गया है. घटना के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गयी है."

पटना एनआईटी कैंपस में छात्र-छात्राओं का हंगामा (ETV Bharat)

NIT कैंपस में छात्रा ने की खुदकुशी : घटना बिहटा के सिकंदरपुर स्थित निर्माणधीन एनआईटी कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल की है. छात्रा पल्लवी रेड्डी के आत्महत्या करने की खबर मिलते ही छात्रों ने इसकी जानकारी सबसे पहले कॉलेज के प्रिंसिपल को दी. हालांकि इसके बाद स्टूडेंट उग्र हो गए. देर रात सभी छात्र-छात्राएं अपने हॉस्टल से बाहर निकल आए और कैंपस में जमकर हंगामा और नारेबाजी की.

क्या हुआ था शुक्रवार की रात? : छात्रा के दोस्तों ने बताया कि शुक्रवार पूरा दिन वो नॉर्मल थी. लेकिन रात में पल्लवी खाना खाने के लिए नहीं गई. पल्लवी का कमरा हॉस्टल के चौथे फ्लोर पर था. इस बीच, करीब 10:30 बजे, जब पल्लवी की रूम मेट खाना खा कर लौटी और दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए. वो फंदे से झूल रही थी.

कॉलेज गेट पर हंगामा करते छात्र
कॉलेज गेट पर हंगामा करते छात्र (ETV Bharat)

कैंपस में आक्रोशित छात्रों का हंगामा : इसके बाद हॉस्टल नें हंगामा मच गया. यह खबर पूरे कैंपस में आग की तरफ फैल गई. प्रिंसिपल को इसकी सूचना दी गई. देर रात हॉस्टल से छात्र बाहर निकल आए और कैंपस में जमा हो गए. स्टूडेंट्स एनआईटी पटना के डायरेक्टर के आवास के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी की.

'वो ठीक थी, पता नहीं क्या हो गया' : छात्रों का आरोप है कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ में रहने वाली छात्रा का कहना है कि, वो पूरे दिन नॉर्मल थी. उसे देखने से बिलकुल नहीं लग रहा था कि वह परेशान है. इसके बावजूद उसने आत्महत्या कर ली, कुछ समझ नहीं आ रहा है.

घटना के बाद कॉलेज कैंपस में पहुंचे छात्र
घटना के बाद कॉलेज कैंपस में पहुंचे छात्र (ETV Bharat)

''कैंपस प्रशासन ने कमरे का दरवाजा खोला, और फिर दरवाजा बंद कर दिया. देखना चाहिए था कि उसकी नब्ज चल रही है या नहीं. क्या वो जिंदा है. मैं डर गई थी, मैं उसका चेहरा तक नहीं देख पा रही थी. हम लोगों को कमरे में बंद कर दिया गया और उसे ले गए.'' - छात्रा, एनआईटी पटना

'गर्ल्स हॉस्टल में मजदूर काम कर रहे हैं' : इधर, बिहटा एनआईटी कैंपस में रहे छात्रों का आरोप है कि बिहटा एनआईटी कैंपस अभी तक पूरी तरह से नहीं बना है. हम सभी को यहां रहने और पढ़ाई में भी काफी दिक्कत आ रही है. यहां तक की गर्ल्स हॉस्टल में भी मजदूर काम कर रहे हैं, जिसके कारण लड़कियों को भी काफी परेशानी हो रही है.

छात्रा ने आत्महत्या क्यों की? : कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस की टीम और 112 डायल की टीम मौके पर पहुंची और स्टूडेंट्स को शांत कराया. इधर छात्रा को अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस की टीम ने देर रात मृतका के कमरे की भी तलाशी ली. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

"सिकंदरपुर स्थित एनआईटी केंपस के गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा ने आत्महत्या की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छात्रा के कमरे की तलाशी ली जा रही है. जांच कर कार्रवाई होगी." - राजकुमार पांडे, थानाध्यक्ष, बिहटा

आत्महत्या कोई समाधान नहीं : अगर आपके मन में सुसाइड के विचार आ रहे हैं. आपको भावनात्मक सपोर्ट की जरूरत है. ऐसे में आप स्नेहा फाउंडेशन के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सकते है.

स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर - 04424640050 (24x7 उपलब्ध)

iCall, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन - 9152987821 (सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध)

एनआईएमएच हेल्पलाइन : 988 आत्महत्या और संकट लाइफलाइन को 988 पर कॉल या टेक्स्ट करें

बिहार में डायल 112 देगी सुरक्षा : बिहार में महिलाएं किसी भी सहायता के लिए 112 पर कॉल कर सकती है. डायल 112 की टीम उन्हें डिजिटली और फोन से ट्रैक करेगी और जल्द उन तक पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः 6 महीने से घर पर अकेली रह रही छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत, गुत्थी सुलझाने में जुटी FSL की टीम

ये भी पढ़ें : पटना में नर्सिंग कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में मिला शव - Suicide in nursing girls hostel

Last Updated : Sep 21, 2024, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.