रांचीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वो 21 सितंबर को झारखंड आएंगे. अमित शाह दुमका से शुरू हो रही बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे. इस यात्रा में बीजेपी शासित प्रदेशों के 4 मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
![Amit Shah will come to Jharkhand on 21 September](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-09-2024/jh-ran-02-bjp-meeting-7209874_10092024125443_1009f_1725953083_338.jpg)
गौरतलब है कि झारखंड में बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. इसकी शुरुआत दुमका से 21 सितंबर को होगी. परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इसमें शामिल होंगे. उनके अलावे भाजपा शासित प्रदेशों के चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करेंगे.
![Amit Shah will come to Jharkhand on 21 September](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-09-2024/jh-ran-02-bjp-meeting-7209874_10092024125443_1009f_1725953083_931.jpg)
बता दें कि 21 सितंबर को दुमका से शुरू हो रहे परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उनके अलावे इस परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री झारखंड दौरे पर होंगे. इन नेताओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप बीजेपी द्वारा दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम की तैयारी और सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है.
इस बैठक में एमपी- एमएलए के साथ साथ पार्टी के पदाधिकारी मौजूद हैं. बैठक में विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी उपस्थित हैं. इनके अलावे विधायक अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, नीरा यादव, अपर्णा सेन गुप्ता, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मौजूद हैं.
बता दें कि झारखंड में भाजपा 6 परिवर्तन यात्रा निकालेगी. इसकी शुरुआत दुमका से हो रही है. परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य राज्य में भ्रष्टाचार, खोखले वायदे, लचर विधि व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराध, बांगलादेशी घुसपैठ और बदलते डेमोग्राफी जैसे मुद्दों को जनता के सामने लाना है।
ये भी पढ़ेंः