चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां चौखंबा-3 ट्रेक पर 6995 मीटर की ऊंचाई पर दो विदेशी महिला पर्वतारोही लापता हो गई हैं. पर्वतारोहियों ने अपने फंसे होने की सूचना अपनी एंबेसी को दी, जिसके बाद उन्हें ढूंढने की कवायद शुरू हुई. शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से विदेशी पर्वतारोहियों का रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन फिलहाल उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को भेजने की बात कही है.
चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि दोनों महिला पर्वतारोहियों की पहचान अमेरिका की मिशेल थेरेसा ड्वोरक (उम्र 23 साल) और इंग्लैंड की फेव जेन मैनर्स (उम्र 27 साल) रूप में हुई है. दोनों महिलाएं इंडियन काउंट ट्रेनिंग एसोसिएशन से अनुमति लेकर चौखंबा ट्रैकिंग पर गई थी. दोनों के पास 11 सितंबर से 18 अक्टूबर तक की अनुमति है.
चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दोनों महिलाओं की तलाश में गए थे, लेकिन अभीतक उनका कुछ पता नहीं लगा है. दोनों पर्वतारोहियों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. दोनों महिला पर्वतारोहियों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की सर्च एंड रेस्क्यू टीम भेजने के लिए बोला गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि तीन अक्टूबर शाम को चौखंबा पर चढ़ाई के दौरान उनका सामान व अन्य उपकरण बैग सहित खाई में गिर गया था, जिससे वो बर्फ से ढके चौखंभा पवर्त पर फंस गई थी. दोनों महिलाओं ने पेजर से अपनी एंबेसी से संपर्क किया. जिसके बाद चमोली जिला प्रशासन ने वायुसेना से सर्च अभियान चलाने का अनुरोध किया.
शुक्रवार सुबह वायुसेना के दो चेतक हेलीकॉप्टरों ने सरसावा (सहारनपुर) एयरबेस से उड़ान भरी और बदरीनाथ से लगी चौखंभा-3 पर सर्च अभियान चलाया. काफी खोजबीन के बाद भी लापता पर्यटकों का पता नहीं चल पाया है. चमोली के जिला धिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि शनिवार को एनडीआरएफ की टीम उन्हें ढूंढने जाएगी.
पढ़ें--