श्रीनगर: विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा आज 11वें दिन भी जारी है. जानकारी के मुताबिक, अब तक 2 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ यात्रा दोनों मार्गों पहलगाम और बालटाल पर शांतिपूर्वक जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि आज 11वें दिन 9 जुलाई मंगलवार को 5433 अमरनाथ तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए. 29 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से 2 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना कर चुके हैं और सोमवार को 24879 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना की.
एक अधिकारी ने बताया कि 5433 यात्रियों का 11वां जत्था मंगलवार सुबह 213 वाहनों में सवार होकर अमरनाथ पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना करने के लिए कश्मीर घाटी के पहलगाम और बालटाल पहुंचने के लिए घाटी के लिए रवाना हुआ. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच आज तक कुल 207027 यात्री जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं.
आज सुबह जम्मू से घाटी की ओर रवाना हुए यात्रियों में 4233 पुरुष, 1117 महिलाएं, 18 बच्चे, 83 साधु और 12 साध्वियां शामिल हैं. लगभग 218 वाहनों में 5433 तीर्थयात्रियों को जम्मू से कश्मीर घाटी ले जाया गया, इल दौरान यात्रियों को पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई. जानकारी के मुताबिक, बालटाल ट्रैक से 89 वाहनों में 1971 यात्री और पहलगाम से 124 वाहनों में तकरीबन 3462 तीर्थयात्री रवाना हुए
बता दें, अमरनाथ गुफा समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित है और यहां केवल पैदल या टट्टू के द्वारा ही पहुंचा जा सकता है. हिमालय की गहराई में स्थित गुफा मंदिर तक अनंतनाग-पहलगाम अक्ष और गंदेरबल-सोनमर्ग-बलटाल अक्ष के माध्यम से पहुंचा जा सकता है. अधिकांश यात्री बालटाल मार्ग लेते हैं, जो बालटाल से मंदिर तक एक छोटी, घुमावदार पहाड़ी पगडंडी के साथ 16 किमी की छोटी यात्रा है। इस मार्ग से तीर्थयात्रियों को 1-2 दिन लगते हैं। दूसरा पहलगाम मार्ग है यद्यपि यह यात्रा लम्बी है, लेकिन यह थोड़ी आसान और कम कठिन है. 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी.
ये भी पढ़ें-