जम्मू: कड़े और व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के साथ 52 दिवसीय लंबी वार्षिक अमरनाथ यात्रा आज से विभिन्न मार्गों से शुरू हो रही है. अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था दो आधार शिविरों क्रमश: नुनवान पहलगाम से चंदनवाड़ी और सोनमर्ग की ओर अपनी यात्रा शुरू कर रहा है. यात्रियों ने 'हर- हर महादेव बम- बम बोले' के जयकारे के बीच भगवान शिव के निवास अमरनाथ गुफा की ओर अपनी यात्रा शुरू की.
#WATCH | J&K: A large number of pilgrims leave from Nunwan base camp in Pahalgam for Holy Amarnath cave. pic.twitter.com/1IiE9MIx0A
— ANI (@ANI) June 29, 2024
अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में छोटा लेकिन 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग. उत्साहित तीर्थयात्रियों ने सुबह-सुबह 'हर हर महादेव' बम बम बोले के जयकारों के बीच भगवान शिव के निवास अमरनाथ गुफा की ओर अपनी यात्रा शुरू की. श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं से यात्री खुश नजर आए.
#WATCH | Srinagar, Jammu and Kashmir: The annual pilgrimage to Amarnath shrine began today. This year, the 52-day-long pilgrimage would culminate on August 19.
— ANI (@ANI) June 29, 2024
(Visuals from Srinagar base camp) pic.twitter.com/A1aMakM3PQ
यात्रा के नोडल अधिकारी, जिला विकास आयुक्त अनंतनाग सैयद फखरुद्दीन हामिद ने नागरिक और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ नुनवान आधार शिविर पहलगाम से तीर्थयात्रियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कल शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां भगवती नगर शिविर से वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच 4603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ, ताकि वे दक्षिण कश्मीर हिमालय में भगवान शिव के 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की आगे की यात्रा कर सकें. अब तक 3.5 लाख तीर्थयात्री यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा 52 दिनों तक चलेगी. दक्षिण और मध्य कश्मीर के पर्यटन स्थलों पहलगाम और सोनमर्ग में स्थित जुड़वां आधार शिविरों से लाखों तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है.