ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, अभिनेत्री संभावना सेठ ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Sambhavna Seth Resign From AAP: हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री संभावना सेठ ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी.

अभिनेत्री संभावना सेठ
अभिनेत्री संभावना सेठ
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 10, 2024, 3:30 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. मशहूर फिल्म अभिनेत्री संभावना सेठ ने AAP छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसका ऐलान किया. फिलहाल, उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई है. लेकिन उन्होंने कहा कि वह भी इंसान हैं और उनसे भी गलती हो गई है.

एक्ट्रेस संभावना सेठ ने पिछले साल आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैंने देश की सेवा करने के लिए काफी उत्साह के साथ करीब एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुई, लेकिन चाहे आप कितनी भी समझदारी से निर्णय लें, आप अभी भी गलत हो सकते हैं क्योंकि हम भी इंसान हैं. अपनी गलती का एहसास करते हुए मैं आधिकारिक तौर पर AAP को छोड़ने की घोषणा करती हूं.

बता दें, अभिनेत्री संभावना सेठ को आप में शामिल हुए ज्यादा समय नहीं हुए थे. जनवरी 2023 में हिंदी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा ने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा था. उस वक्त उनको आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. अभिनेत्री संभावना मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने मैत्रेयी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया है. उन्होंने 400 से ज्यादा भोजपुरी और 25 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है.

मैं लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूंः संभावना सेठ ने AAP ज्वाइन करते समय कहा था, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी डांसिंग से अलग राजनीति पर बात करूंगी. मेरे स्वभाव में राजनीति जरूर थी, लेकिन मैंने कभी राजनीति में आने के बारे में सोचा नहीं था. मैं लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाह रही हूं, इसलिए आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया.''

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. मशहूर फिल्म अभिनेत्री संभावना सेठ ने AAP छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसका ऐलान किया. फिलहाल, उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई है. लेकिन उन्होंने कहा कि वह भी इंसान हैं और उनसे भी गलती हो गई है.

एक्ट्रेस संभावना सेठ ने पिछले साल आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैंने देश की सेवा करने के लिए काफी उत्साह के साथ करीब एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुई, लेकिन चाहे आप कितनी भी समझदारी से निर्णय लें, आप अभी भी गलत हो सकते हैं क्योंकि हम भी इंसान हैं. अपनी गलती का एहसास करते हुए मैं आधिकारिक तौर पर AAP को छोड़ने की घोषणा करती हूं.

बता दें, अभिनेत्री संभावना सेठ को आप में शामिल हुए ज्यादा समय नहीं हुए थे. जनवरी 2023 में हिंदी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा ने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा था. उस वक्त उनको आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. अभिनेत्री संभावना मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने मैत्रेयी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया है. उन्होंने 400 से ज्यादा भोजपुरी और 25 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है.

मैं लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूंः संभावना सेठ ने AAP ज्वाइन करते समय कहा था, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी डांसिंग से अलग राजनीति पर बात करूंगी. मेरे स्वभाव में राजनीति जरूर थी, लेकिन मैंने कभी राजनीति में आने के बारे में सोचा नहीं था. मैं लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाह रही हूं, इसलिए आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.