ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर कर्नाटक के तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 15 लोग घायल - Uttarkashi bus accident - UTTARKASHI BUS ACCIDENT

Karnataka pilgrims bus overturned on Yamunotri highway उत्तरकाशी में सड़क हादसा हुआ है. यमुनोत्री धाम के दर्शन करके गंगोत्री जा रहे कर्नाटक के तीर्थयात्रियों की बस सिलक्यारा बैंड पर पलट गई. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. तीर्थयात्रियों की हालत खतरे से बाहर है.

bus overturned on Yamunotri highway
उत्तरकाशी बस हादसा (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 31, 2024, 12:04 PM IST

Updated : May 31, 2024, 1:56 PM IST

यमुनोत्री हाईवे पर बस पलटी (वीडियो- ईटीवी भारत)

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा बैंड के पास एक यात्रियों से भरी बस पलट गयी. वाहन में कर्नाटक के 40 तीर्थयात्री सवार थे. इनमें से 15 लोगों को हल्की चोटें आई हुई हैं. घायल तीर्थयात्रियों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से पीएचसी ब्रह्मखाल लाया गया. सभी तीर्थयात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

कर्नाटक के तीर्थयात्रियों की बस पलटी: यमुनोत्री हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कर्नाटक के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पलट गई. बस में सवार तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम के बाद गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे. अभी तीर्थयात्रियों की बस यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यार के पास पहुंची थी कि अचानक वाहन पलट गया. बस पलटने पर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. तीर्थयात्रियों की चीख-पुकार दूर-दूर तक सुनाई देने लगी. स्थानीय लोगों ने शोरगुल सुना तो वो दुर्घटनास्थल की ओर दौड़े.

बस पलटने से 15 तीर्थयात्री घायल: स्थानीय लोगों ने तुरंत सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही अन्य स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. इसके साथ ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम भी हादसा स्थल पर पहुंची. टीम ने रेस्क्यू कर सभी तीर्थयात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं मौके पर एएचआईडीसीएल के कर्मचारियों ने भी बस को अपने मशीन से उठा कर सड़क के किनारे किया. जिसके बाद प्रशासन ने सभी यात्रियों को स्थानीय गाड़ी में बैठाकर वहां से जिला मुख्यालय भेजा.

गंगोत्री हाईवे पर टेंपो ट्रैवलर भी पलटा था: बता दें कि इससे पहले भी गंगोत्री हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर पलटा था. उसमें 15 तीर्थयात्री सवार थे. जिसमें 8 लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई थी. वहीं पुलिस प्रशासन भी लगातार वाहन चालकों से अपील कर रहा है, कि वह अपने वाहनों को तेजी से न चलाएं, जिससे दुर्घटनाएं न हों.
ये भी पढ़ें:

यमुनोत्री हाईवे पर बस पलटी (वीडियो- ईटीवी भारत)

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा बैंड के पास एक यात्रियों से भरी बस पलट गयी. वाहन में कर्नाटक के 40 तीर्थयात्री सवार थे. इनमें से 15 लोगों को हल्की चोटें आई हुई हैं. घायल तीर्थयात्रियों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से पीएचसी ब्रह्मखाल लाया गया. सभी तीर्थयात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

कर्नाटक के तीर्थयात्रियों की बस पलटी: यमुनोत्री हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कर्नाटक के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पलट गई. बस में सवार तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम के बाद गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे. अभी तीर्थयात्रियों की बस यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यार के पास पहुंची थी कि अचानक वाहन पलट गया. बस पलटने पर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. तीर्थयात्रियों की चीख-पुकार दूर-दूर तक सुनाई देने लगी. स्थानीय लोगों ने शोरगुल सुना तो वो दुर्घटनास्थल की ओर दौड़े.

बस पलटने से 15 तीर्थयात्री घायल: स्थानीय लोगों ने तुरंत सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही अन्य स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. इसके साथ ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम भी हादसा स्थल पर पहुंची. टीम ने रेस्क्यू कर सभी तीर्थयात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं मौके पर एएचआईडीसीएल के कर्मचारियों ने भी बस को अपने मशीन से उठा कर सड़क के किनारे किया. जिसके बाद प्रशासन ने सभी यात्रियों को स्थानीय गाड़ी में बैठाकर वहां से जिला मुख्यालय भेजा.

गंगोत्री हाईवे पर टेंपो ट्रैवलर भी पलटा था: बता दें कि इससे पहले भी गंगोत्री हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर पलटा था. उसमें 15 तीर्थयात्री सवार थे. जिसमें 8 लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई थी. वहीं पुलिस प्रशासन भी लगातार वाहन चालकों से अपील कर रहा है, कि वह अपने वाहनों को तेजी से न चलाएं, जिससे दुर्घटनाएं न हों.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 31, 2024, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.